राजस्थान के सभी जिलों में मानसूनी बारिश

जयपुर, :  दक्षिण पश्चिम मानसून ने राजस्थान के सभी भागों में दस्तक दे दी है और विभिन्न स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हुई।


मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने शुक्रवार को राजस्थान के सभी भागों में दस्तक दे दी और राजस्थान के पूरा होते ही इस साल का मानसून पूरे भारत में दस्तक दे चुका है।


मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक शिव गणेश के अनुसार तय पूर्वानुमान से एक दिन पहले 24 जून को मानसून ने राज्य में दस्तक दी थी। वह तीन दिन में ही राज्य के सभी 33 जिलों को कवर कर गया जबकि पूर्वानुमान यही था कि आठ जुलाई तक मानसून पूरे राज्य में फैलेगा। इस बार मानसून ने इसमें 12 दिन कम लिए।


विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में पश्चिम राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हुई। जोधपुर के लोहावट में 69 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा अलवर, दौसा, भरतपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर व नागौर जिले में भी अनेक जगहों पर अच्छी खासी बारिश हुई है।


शनिवार को राज्य के सभी संभागों.. उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।


टिप्पणियाँ