फायरिंग एव पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, कारतुस तथा एक पिकअप बरामद


सीकर, राजस्थान।
       सीकर के थाना सदर क्षेत्र के परडोली छोटी निवासी एक व्यक्ति पर पिस्टल से फायरिंग कर भागे बदमाशों द्वारा थानाधिकारी व पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में 4 आरोपितों को एक लोडेड़ पिस्टल, एक लोडेड़ देशी कट्टा, एयर गन व लोहे के सरिया सहित गिरफ्तार कर लिया।
      एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संजय धायल पुत्र श्रवण कुमार जाट, कोटडी धायलान थाना  रींगस, संजेश उर्फ गुट्टू पुत्र रामनिवास जाट, परडोली  छोटी  सीकर, हर्षवर्धन पुत्र राजेश जाट (20) जाट बहरोड थाना शाहजहांपुर अलवर तथा हर्ष कुमावत पुत्र राजेन्द्र कुमार (19) चेजारों का  मोहल्ला थाना पिलानी झुन्झुनू के रहना वाले है। संजय धायल के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कुल 8 प्रकरण व संजेश उर्फ गुट्टू के विरुद्ध कुल 3  प्रकरण दर्ज  है। जिनसे अन्य वारदातो के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में कांस्टेबल अनिल कुमार व ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही है।  
      एसपी डॉ सिंगला ने बताया कि परडोली छोटी निवासी राजेन्द्र कुमार जाट ने रविवार को थाना सदर सीकर पर एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि शनिवार को संजय धायल व उसके गांव के रहने वाले गुट्टू ने उसपर जान से मारने के लिए पिस्टल से गोली चलाई। जिसमे वह बाल बाल बच गया। इस पर मुकदमा दर्ज कर सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दिता राणा के नेतृत्व में थानाधिकारी व सदर सीकर थाने से एक टीम गठित की गई।




     थानाधिकारी सदर को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फायरिंग करने वाले बदमाश पिकअप में सवार होकर सांवलोदा से भढाडर की तरफ आ रहे है। इस पर टीम ने बालमणी जोहडी सरहद भूखरो का बास पहुंच नाकाबन्दी की तो एक पिकअप तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने पर आरोपियों ने पिकअप गाडी को पीछे तेजगति से लेकर सरकारी बालेरो के टक्कर मार दी। थानाधिकारी सदर ने प्राईवेट गाडी केम्पर से पीछा किया तो उन्होंने पुलिस जाप्ता की केम्पर के भी टक्कर मारी और दो फायर पुलिस की तरफ किये तथा तारबंदी तोडकर खेत में से भागने लगे, मगर खेत में आगे रास्ता नही होने पर पिकअप को छोडकर हाथों में हथियार लेकर भागने लगे।
      खेतों में भाग रहे बदमाशों का पुलिस टीम ने पैदल पीछा किया तो बदमाषों ने पुलिस को हथियार दिखा कर पीछा नही करने को कहा तथा पुलिस जाप्ते पर एक ओर फायर किया और जवाबी कार्रवाई में थानाधिकारी ने भी एक हवाई फायर किया। टीम ने 2 किलोमीटर तक बदमाशों कर पीछा कर आरोपी संजय धायल को एक लोडेड पिस्टल व संजेश उर्फ गुट्टू को एक लोडेड देशी कट्टा, हर्षवर्धन को एयर पिस्टल व हर्ष को एक लोहे का सरिया सहित पकड़ा।


टिप्पणियाँ