सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री द्वारा मुरादाबाद में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी ने आज मुरादाबाद सर्किट हाउस सभागार में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मध्य गंगा नहर परियोजना द्वितीय चरण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए रुपये 1060.76 करोड़ की मूल लागत की इस परियोजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने के सिंचाई अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने खरीफ अभियान हेतु  नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने तथा अवशेष 40 प्रतिशत तालाबों को ग्राीष्म काल के दृष्टिगत 10 जून तक भरे जाने की कार्यवाही के भी निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री ने बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो को  प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूर्ण करने के साथ-साथ खराब राजकीय नलकूपों को शत प्रतिशत ठीक कराकर संचालित करने की कार्यवाही के भी अभियन्ताओं को निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री ने मुरादाबाद मण्डल के सभी जनपदों में बाढ़पूर्व तैयारियों का कार्य 15 जून तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने सिंचाई विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही के कड़े ...

उपभोक्ताओं का बगैर उत्पीड़न किये विद्युत समस्या का करें शीघ्र समाधान

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा ने कहा सरकार की मंशा है कि बिजली विभाग की योजनाओं और अधिकारियों के अनुभवों का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मिले, इसके लिए लाइनमैन से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की बिजली समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाय। उपभोक्ता किसी भी प्रकार से प्रताड़ित न होने पाये। ईमानदार उपभोक्ताओं को बलि का बकरा न बनाया जाय। टैरिफ बढ़ाने के बजाय इसे कम करने के प्रयास किए जाएं। ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा ने आज शक्ति भवन में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था, उपभोक्ता शिकायत निवारण, बिलिंग, बिजली चोरी, राजस्व वसूली, ट्रिपिंग, जर्जर पोल व लाइन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराया जाय, उसकी गुणवत्ता और पारदर्शिता से समझौता न हो। उन्होंने अयोध्या, मऊ, आजमगढ़ जिलों के झूलते विद्युत तारों को शीघ्र ठीक कराने, तथा जौनपुर में लकड़ी के खम्भों को हटाने के निर्देश दिये। गोरखपुर एवं सहारनपुर में ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान करने के भी...

लखनऊ मण्डल के सेवा निवृत्त/मृत कार्मिकों के पेंशन मामलों के निस्तारण हेतु अदालत 15 जुलाई 2019 को

लखनऊ मण्डल के समस्त राजकीय कार्यालयों के सेवानिवृत्त/मृत शासकीय सेवकों के सेवानैवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप पर 15 जून 2019 तक प्राप्त किये जायेंगे। यह जानकारी अपर निदेशक/संयोजक पेंशन अदालत इन्द्रजीत विश्वकर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर आयुक्त लखनऊ मण्डल के कार्यालय में 15 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे सेवानैवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित वादों पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा। अपर निदेशक ने यह भी बताया कि पेंशन अदालत मेे उन्हीं प्रकरणों पर विचार होगा जो निर्धारित तिथि एवं निर्धारित प्रारूप पर अपने प्रार्थनापत्र अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन लखनऊ मण्डल द्वितीय तल, कैलाश कुंज फैज़ाबाद रोड, लखनऊ के कार्यालय में 15 जून 2019 तक प्राप्त करायंे जायेंगे। उन्होंने बताया कि पेंशन अदालत में अपने समस्त प्रपत्र वाद की एक प्रति सम्बन्धित कार्यालय (जहां से सेवानिवृत्त हुए हों) सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को प्रेषित की जाये तथा पेंशन निदेशालय/स्वीकर्ता अधिकारी द्वारा कोई पत्र यदि पे्रषित किया गया हो तो उसकी प्रति...

जन सामान्य को तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता

प्रदेश की सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती वी0 हेकाली झिमोमी ने कहा कि तम्बाकू केवल स्वास्थ्य पर ही प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालता बल्कि आय और विकास के अवसर को भी छीन लेता है। गरीब परिवारों में जहां पर तम्बाकू का प्रयोग किया जाता है उन घरों में बच्चों की शिक्षा एवं पोषण काफी हद तक प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश में स्कूल जाने वाले बच्चों और कम उम्र में तम्बाकू का प्रयोग एक गम्भीर चुनौती है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रोग्राम इस समस्या के समाधान की ओर एक सार्थक कदम है। लेकिन इस प्रोग्राम को और मजबूत करने की जरूरत है जिससे प्रत्येक स्तर पर तम्बाकू नियंत्रण की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि यह प्रोग्राम तम्बाकू निषेध की दिशा में मजबूती से काम करेगा।  सचिव स्वास्थ्य ने आज उ0प्र0 आवास विकास परिषद के सभागार में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू से आजादी कार्यक्रम के अन्तर्गत यलो लाईन अभियान आरम्भ किया गया। इस अभियान को विश्व स्वास्थ्य संगठन...

राज्यपाल ने विदाई दी

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक विदाई समारोह में राजभवन आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में राज्यपाल ने डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य, स्वस्थ एवं दीघार्यु होने की शुभकामनाएं दी।  उल्लेखनीय है कि डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी वर्ष 1993 में राजभवन में अंशकालिक रूप से तथा वर्ष 1996 में पूर्णकालिक रूप से आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में सम्बद्ध हुये थे। राजभवन में आयुर्वेदिक चिकित्सालय की स्थापना के पश्चात् डाॅ0 त्रिपाठी पूर्णकालिक आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में तैनात हुये। 31 मई 2018 को सेवानिवृत्ति के पश्चात् डाॅ0 त्रिपाठी को एक वर्ष की अवधि के लिये पुनर्नियुक्त किया गया था।  राज्यपाल ने अभिनन्दन करते हुये कहा कि डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी आयुर्वेद के बहुत अनुभवी चिकित्सक हैं, जिन्होंने न केवल चिकित्साधिकारी के रूप में कार्य किया बल्कि आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।...

मुख्तार अब्बास नक़वी ने संभाला अल्पसंख्यक मामलो का मंत्रालय

नई दिल्ली - मोदी सरकार 2 के शपत ग्रहण के बाद विभागों के मिलते ही मंत्रियो ने अपना पदभार ग्रहण करना शुरू कर दिया है।  इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं  अल्पसंख्यक मामलो के नवनियुक्त मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने भी अपना पद भार मंत्रालय जा कर ग्रहण किया।  मुख़्तार अब्बास नक़वी पूर्व की मोदी सरकार में भी अल्पसंख्यक मामलो के कैबिनेट मंत्री थे।  और अब नव गठित मंत्रिमंडल में भी उनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इससे पूर्व मुख़्तार अब्बास नक़वी अटल बिहारी मंत्रिमंडल में भी सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके है। 

राज ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात

मुंबई, - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने इस सप्ताह की शुरुआत में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब यह अटकलें लग रही हैं कि ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए विपक्ष के गठबंधन का हिस्सा हो सकती है।  राकांपा के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सोमवार शाम को यहां पवार के आवास पर हुई बैठक करीब 45 मिनट तक चली। मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले विपक्ष के महागठबंधन के सदस्यों ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-शिवसेना के खिलाफ संयुक्त मोर्चा खोलने की येाजनाओं पर चर्चा की। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। बहरहाल, विपक्षी नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को साथ लेने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। मनसे ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार खड़े नहीं किए लेकिन ठाकरे ने भाजपा के खिलाफ आक्रामक प्रचार किया। उन्होंने कई रैलियां कीं, जिनमें भारी भीड़ जुटी।

राहुल ने नवीन पटनायक को बधाई दी

नयी दिल्ली - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने नवीन पटनायक को बुधवार को बधाई दी। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''रिकॉर्ड पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नवीन पटनायक जी को बधाई देता हूं। यह शानदार उपलब्धि है।''  उन्होंने कहा, ''उन्हें और ओडिशा की जनता को मेरी शुभकमानाएं।''  ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नवीन पटनायक ने लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। पटनायक को राज्यपाल गणेशी लाल ने यहां इडको प्रदर्शनी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीजद के नवनिर्वाचित 20 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली जिनमें 11 कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं।

नवीन पटनायक ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

भुवनेश्वर, - बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को लगातार पांचवे कार्यकाल के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। पटनायक को राज्यपाल गणेशी लाल ने यहां इडको प्रदर्शनी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।     हाल ही में लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 112 सीटें जीती हैं।  बीजद 2000 से ओडिशा में सत्ता में है। पहली बार नवीन पटनायक ने एक खुले सार्वजनिक मैदान में शपथ ली। वर्ष 2000, 2004, 2009 और 2014 में उन्होंने राजभवन में शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में नवीन पटनायक के बड़े भाई एवं उद्योगपति प्रेम पटनायक, बहन एवं जानी मानी लेखिका गीता मेहता एवं उद्योग जगत से लेकर विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां मौजूद थीं। बीजद के समर्थकों एवं जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी समारोह में हिस्सा लिया।

स्वास्थ्य कारणों से मंत्री नहीं बनना चाहता : जेटली

नयी दिल्ली, - सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए निवर्तमान वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से नयी सरकार में मंत्री नहीं बनना चाहते हैं। जेटली ने चार पैराग्राफ के पत्र में कहा कि वह अपने उपचार और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने नयी सरकार में मंत्री न बनने की अपनी इच्छा के बारे में मोदी को मौखिक रूप से सूचित कर दिया था।      उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा, ''मैं आपसे औपचारिक आग्रह करने के लिए पत्र लिख रहा हूं कि मुझे स्वयं के लिए, मेरे उपचार और स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए और इसलिए मुझे नयी सरकार में फिलहाल कोई दायित्व नहीं दिया जाए।''  

डीआरडीओ ने आकाश- एमके -1एस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 25 और 27 मई, 2019 को आईटीआर, चांदीपुर, ओडिशा से आकाश- एमके-1एस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। आकाश- एमके -1 मौजूदा आकाश मिसाइल का एक उन्नत संस्करण है जो स्वदेशी तकनीक से लैस है। आकाश- एमके -1 एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जो हवाई लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगा सकती है। आकाश हथियार प्रणाली में कमांड संचालन और सक्रिय टर्मिनल संचालन दोनों का संयोजन है। मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा कर लिया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एमसीआई से पीजी मेडिकल दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय चिकित्‍सा परिषद (एमसीआई) से राज्‍यों में पीजी मेडिकल दाखिले की तिथि 18 मई से बढ़ाकर 31 मई, 2019 करने का अनुरोध किया है ताकि अकादमिक सत्र 2019-20 में शेष बची सीटों को भरा जा सके। भारतीय चिकित्‍सा परिषद द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार राज्‍यों द्वारा स्‍नातकोत्तर मेडिकल सीटें भरने की अंतिम तिथि 18 मई, 2019 है। मंत्रालय को पीजी मेडिकल सीटें भरने की अंतिम तिथि 18 मई, 2019 से बढ़ाकर 31 मई, 2019 करने के अनुरोध संस्‍थानों/राज्‍य सरकारों से प्राप्‍त हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने भारतीय चिकित्‍सा परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से मामले को देखने और उचित सिफारिश करने का अनुरोध किया है। आज बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने चेोधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री चेोधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर विधान सभा प्रागंण जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्रीमती स्वाती सिंह, सांसद श्री सत्यपाल सिंह, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन श्री महेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित थे।  चेोधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि वे अपनी तथा उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चेोधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। चेोधरी चरण सिंह जमीन से जुड़े नेता थे जो सदैव किसानों के हितों की रक्षा के लिये अपनी आवाज उठाते थे। किसानों के हित के लिये उनके प्रयासों से राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि इस लक्...

अलौकिक विशेषता को पहचानकर आगे बढ़ने का प्रयास करे - राज्यपाल

श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये 'राज्यपाल से एक मुलाकात कार्यक्रम' का राजभवन में आज आयोजन किया गया। लगभग 111 दिव्यांग बच्चें नोएडा से लखनऊ तक का हवाई सफर तय करके अपने संस्था के पदाधिकारी, शिक्षकों एवं चिकित्सकों के साथ कार्यक्रम में राजभवन पहुंचे। इससे पूर्व बच्चें इसी कड़ी में जयपुर और अहमदाबाद की यात्रा कर चुके हैं। इस अवसर पर संस्था के मुख्य न्यासी डाॅ0 राजन कुमार संस्था के पदाधिकारीगण व अन्य लोग उपस्थित थे।  राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि 'आप भाग्यशाली है कि इस छोटी सी उम्र में हवाई सफर कर रहे हैं, मैंने तो 45 वर्ष की आयु तक कोई हवाई सफर नहीं किया था। शरीर में कोई कमी होना दोष नहीं है। यदि एक अंग की शक्ति कम होती है तो मनुष्य के पास दूसरा कोई न कोई गुण विशेष रूप से बढ़ जाता है। इसीलिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग शब्द दिया है। अलौकिक विशेषता को पहचानकर आगे बढ़ने का प्रयास करे। मजबूत इच्छाशक्ति से असंभव कार्य भी संभव हो सकते हंै। ...

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने 17वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्‍यों के नामो की एक प्रति राष्‍ट्रपति को सौंपी

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त श्री सुनील अरोड़ा ने   चुनाव आयुक्‍तों श्री अशोक लवासा और श्री सुशील चंद्रा के साथ राष्‍ट्रपति से भेंट की। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने 17वीं लोकसभा के आम चुनाव के बाद लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सदस्‍यों के नाम से युक्‍त लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक प्रति राष्‍ट्रपति को सौंपी। राष्‍ट्रपति ने मानव इतिहास में लोकतांत्रिक प्रणाली की सबसे व्‍यापक चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्‍न कराने के लिए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त और अन्‍य चुनाव आयुक्‍तों को अपनी शुभकामनाएं दीं। राष्‍ट्रपति ने संपूर्ण राष्‍ट्र की ओर से चुनाव आयोग, इसके अधिकारियों और प्रबंधन एवं प्रचार के साथ-साथ मतदान निगरानी में शामिल अन्‍य सार्वजनिक अधिकारियों के अलावा स्‍वतंत्र एवं निष्‍पक्ष चुनावों के सफलतापूर्ण समापन के लिए लोगों की आकांक्षाओं और सुरक्षा के लिए की गई अथक मेहनत के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार के पुलिस और सुरक्षाबलों के प्रयासों की भी सराहना की। इसके साथ-साथ उन्‍होंने चुनाव प्रक्रिया में इतनी व्‍यापक संख्‍या में भागीद...

रामपुर समाजवादी पार्टी का बड़ा आरोप सपा प्रत्याशी आज़म खान ने रामपुर में भी ई वी एम से लदी टाटा 407 देखे जाने का किया दवा

रामपुर - समाजवादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते  हुए  कहा के झांसी, ग़ाज़ीपुर  के बाद  अब रामपुर मैं भी देखी गई  ईवीएम से लदी  टाटा  407 . रामपुर से सपा प्रत्याशी आज़म खान ने कहा की   UP -67- DN - 8274 की नंबर प्लेट की टाटा 407 । बिलासपुर के रस्ते से रामपुर की ओर जाते  सवेरे 4 बजे देखी गई।  सपा ने  की चुनाव आयोग से शिकायत मामले का संज्ञान लेने को कहा।  रिपोर्टर्स डाइजेस्ट की टीम के उक्त नंबर को जब आरटीओ विभाग की वेब साइड पर देखा तो उक्त नंबर फ़र्ज़ी निकला इस नंबर पर कोई वाहन  दर्ज नहीं है।  

विधान सभा के अध्यक्ष से राज्य सभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ -  उ0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी से  राज्य  सभा के महासचिव श्री देशदीपक वर्मा ने  शिष्टाचार भेंट की।   विधान सभा अध्यक्ष ने श्री वर्मा का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया और अपनीस्वलिखित पुस्तकें 'मधु अभिलाषा', 'हिंद स्वराज्य का पुनर्पाठ' एवं 'गीता रीविज्टेड' भी भेंट की       साथ ही  राज्य सभा के महासचिव श्री वर्मा ने प्रमुख सचिव विधान सभा   प्रदीप कुमार दुबे व प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ0राजेश सिंह से उ0प्र0 विधान मण्डल में ई-विधान व डिजिटाईजेशन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया । 

राज्यपाल ने दुःख व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने वरिष्ठ पत्रकार श्री पी0बी0 वर्मा की पत्नी श्रीमती उमा वर्मा के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। श्री नाईक ने दैनिक जागरण के पत्रकार श्री लोकेश प्रताप सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

भाजपा ने किया जनता से धोखा : अखिलेश

देवरिया :उप्र:, - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा के लोगों ने जनता को धोखा दिया है और उसकी नींव झूठ एवं नफरत पर टिकी है । अखिलेश ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, 'भाजपा ने वादा किया था कि एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन वर्तमान सरकार ने जो फैसले लिए हैं, आज रोजगार किसी के भी हाथ में नहीं है ।'  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने धोखा दिया है । उनकी नींव झूठ और नफरत पर टिकी है और इस बार इस गठबंधन ने तय किया है कि नफरत की दीवारों को गिराकर इनका सफाया करने का काम आने वाले दिनों में भी किया जाएगा ।

चंद्रयान - 2 पर होंगे 13 पेलोड : इसरो

बेंगलुरु, - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को कहा कि जुलाई में भेजे जाने वाले भारत के दूसरे चंद्र अभियान में 13 पेलोड होंगे और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का भी एक उपकरण होगा।  इसरो ने चंद्र मिशन के बारे में ताजा जानकारी देते हुए, '' 13 भारतीय पेलोड (ओर्बिटर पर आठ, लैंडर पर तीन और रोवर पर दो तथा नासा का एक पैसिव एक्सपेरीमेंट (उपरकण) होगा...।''  हालांकि, इसरो ने नासा के इस उपकरण के उद्देश्य को स्पष्ट नहीं किया है। इस अंतरिक्ष यान का वजन 3.8 टन है। यान में तीन मोड्यूल (विशिष्ट हिस्से) ऑर्बिटर , लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान) हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने इस महीने के प्रारंभ में कहा था कि 9 से 16 जुलाई, 2019 के दौरान चंद्रयान - 2 को भेजे जाने के लिए सारे मोड्यूल तैयार किये जा रहे हैं। चंद्रयान - 2 के छह सितंबर को चंद्रमा पर उतरने की संभावना है।  ऑर्बिटर चंद्रमा की सतह से 100 किलोमीटर की दूरी पर उसका चक्कर लगायेगा, जबकि लैंडर (विक्रम) चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर आसानी से उतरेगा और रोवर (प्रज्ञान) अपनी जगह पर प्रयोग करेगा। इसरो के मुताबिक इस अभियान में जीएसएलव...

प्रियंका ने वाराणसी में किया रोडशो

वाराणसी ::  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार शाम को रोडशो किया । प्रियंका के साथ वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय मौजूद थे । बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका ने रोडशो शुरू किया । खुले वाहन की छत पर लाल सूती साड़ी पहने प्रियंका हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रही थीं । वाहन पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस नेता सवार थे । रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा जनता का भारी हुजूम उमड़ पडा । इस दौरान मोदी विरोधी नारे लगते भी सुने गये । मोदी ने भी नामांकन करने से पहले यहां रोडशो किया था । प्रियंका के रोडशो को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने भीड़ बटोरने का व्यापक इंतजाम किया था । मोदी के रोडशो की ही तरह प्रियंका का रोडशो भी दशाश्वमेध घाट पर संपन्न होगा । वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी और काल भैरव के भी दर्शन करेंगी ।

ममता ने हिंसा के खिलाफ मार्च निकाला

कोलकाता, - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को शहर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ मार्च निकाला। शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ ममता बनर्जी ने बेलाघाटा में गांधी भवन से मार्च निकाला और लगभग 6 किमी की दूरी तय करके शहर के उत्तरी हिस्से में श्यामबाजार फाइव-प्वाइंट क्रॉसिंग तक पहुंची।  मार्च में भाग लेने वाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना की निंदा की।

राहुल गांधी थानागाजी पहुंचे

जयपुर, - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को अलवर जिले के थानागाजी पहुंचे और सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार वालों से मिले। राहुल के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी थे। अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही एक दलित महिला से छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया।  मामला दर्ज होने में कथित देरी के मामले में पुलिस और राज्य सरकार की काफी आलोचना हो रही है।  पुलिस दुष्कर्म करने के पांच आरोपियों एवं वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

आईएलएंडएफएस संकट : स्वतंत्र निदेशक कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच के घेरे में

नयी दिल्ली, - आईएलएंडएफएस की कंपनियों के स्वतंत्र निदेशक कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच के घेरे में आ गए हैं।  सूत्रों ने कहा कि विविध क्षेत्रों में कार्यरत समूह में वित्तीय समस्या पैदा होने के समय इन स्वतंत्र निदेशकों ने अपने दायित्व को ठीक तरीके से पूरा नहीं किया। उनके कामकाज में खामियां रहीं।  आईएलएंडएफएस पर करीब 94,000 करोड़ रुपये का कर्ज का बोझ है। पिछले साल समूह में संकट सामने आया था। उस समय समूह की कई कंपनियों ने ऋण भुगतान में चूक की थी।  सूत्रों ने बताया कि समूह की विभिन्न कंपनियों के स्वतंत्र निदेशक जांच के घेरे में है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो कुछ बड़ी कंपनियों में बोर्ड में हैं। सूत्रों ने कहा कि आडिटरों, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों और इन कंपनियों के कुछ पूर्व अधिकारियों की भूमिका की मंत्रालय द्वारा जांच की जा रही है। मंत्रालय ने अक्टूबर, 2018 में आईएलएंडएफएस के बोर्ड को भंग कर दिया था। गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) इस मामले की जांच कर रहा है।  मंत्रालय स्वतंत्र निदेशकों की रूपरेखा को मजबूत करने के लिए पहले से काम कर रहा है। कंपनियों में काम...

लाइव स्ट्रीमिंग के दुरुपयोग को रोकने के कदम उठा रही फेसबुक

नयी दिल्ली, - फेसबुक ने लाइव सुविधा की शर्तों का उल्लंघन करने वाले उपयोक्ताओं को एक तय अवधि के लिये लाइव स्ट्रीमिंग से रोकने का निर्णय लिया है। कंपनी ने यह कदम न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर हुए हमले के दो महीने बाद उठाया है। कंपनी ने कहा कि उसने तस्वीर तथा वीडियो का विश्लेषण करने वाली प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाने के लिये तीन विश्वविद्यालयों से गठजोड़ कर नयी शोध भागीदारी में 75 लाख डॉलर निवेश किया है। फेसबुक के उपाध्यक्ष (इंटेग्रिटी) गाइ रोजेन ने एक ब्लॉग में कहा कि कंपनी इस बात की समीक्षा कर रही है कि किस तरह से उसकी सेवाओं का इस्तेमाल नुकसान पहुंचाने और नफरत फैलाने में करने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा, ''हम आज उन नियमों को सख्त कर रहे हैं जो मुख्यत: लाइव सेवाओं पर लागू होते हैं। अब से यदि कोई भी हमारी गंभीर नीतियों का उल्लंघन करता है तो उसे एक तय अवधि के लिये लाइव सेवा के इस्तेमाल से रोक दिया जाएगा।'' 

कान्स में इंडिया पैविलियन का उद्घाटन

सूचना और प्रसारण सचिव श्री अमित खरे ने  कान्स फिल्म समारोह-2019 में इंडिया पैविलियन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री जैरोम पाइलार्ड, कार्यकारी निदेशक, मार्से दू फिल्म, कान्स फिल्म मार्केट, सीबीएफसी के अध्यक्ष श्री प्रसून जोशी तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्मकार सुश्री रीमा दास उपस्थित थीं। आईएफएफआई स्वर्ण जयंती पर विशेष आईएफएफआई पोस्टर जारी किया गया। इसके साथ-साथ भारत में फिल्म निर्माण प्रणाली तथा भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेश फिल्मकारों को प्रोत्साहन के महत्व को दिखाते हुए विस्तृत फिल्म गाईड भी जारी किया गया। श्री अमित खरे ने अपने उद्घाटन भाषण में भारत में मीडिया तथा मनोरंजन उद्योग में उभर रही प्रवृत्तियों का जिक्र किया। उन्होंने देश में क्षेत्रीय सिनेमा के बढ़ते महत्व, फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यों की बढ़ती भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म पर्यटन तथा अर्थव्यवस्था में आपसी संबंध है और एनिमेशन तथा वर्चुअल रियलिटी जैसी टेक्नोलॉजी पर फोकस पहले से अधिक बढ़ता जा रहा है। श्री खरे ने फिल्म सहायता कार्यालय के माध्यम से भारत में फिल्मों...

भारतीय नौसेना के सेवा चयन बोर्ड का कोलकाता में उद्घाटन

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने  कोलकाता के निकट डायमंड हार्बर में भारतीय नौसेना के प्रथम पूर्ण सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का उद्घाटन किया। पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। एसएसबी (कोलकाता) दरअसल मध्य कोलकाता से लगभग 55 किलोमीटर दूर उस भूमि पर अवस्थित है, जो पहले एक नौसेना तटीय बैटरी के कब्जे में थी। यह भारतीय नौसेना का 5वां सेवा चयन बोर्ड है और यह स्थायी एवं शॉर्ट सर्विस दोनों ही तरह के कमीशन ऑफिसर्स के चयन की जिम्मेदारी संभालता है। अन्य बोर्ड भोपाल, बेंगलुरू, विशाखापत्तनम और कोयंबटूर में अवस्थित हैं। हुगली नदी के किनारे 27 एकड़ क्षेत्र में फैले एसएसबी (कोलकाता) में हर वर्ष लगभग 5000 अधिकारी-अभ्यर्थियों को समुचित ढंग से परखने की क्षमता है। यह बोर्ड एक समय में लगभग 160 अभ्यर्थियों को समायोजित कर सकता है और इसमें पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग सुविधाएं तथा ठहरने की व्यवस्था है। बोर्ड में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं में जीटीओ ग्राउंड, परीक्षण हॉल, सम्मेलन कक्ष, कर्मचारियों के लिए आवास और एक चिकित्सा निरीक्षण...

विश्व कप का प्रबल दावेदार है भारत : अजहरूद्दीन

हैदराबाद, - पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि विराट कोहली के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं जो खिताब दिला सकते हैं । भारत के लिये 99 टेस्ट में 6215 रन और 334 वनडे में 9378 रन बना चुके अजहर ने कहा ,'' हमारे पास अच्छा मौका है । हमारे पास बहुत अच्छी टीम है । गेंदबाज बहुत अच्छे हैं । बहुत से लोग कह रहे हैं कि विकेट गेंदबाजों के मददगार हुए तो दिक्कत होगी लेकिन हमारे गेंदबाज भी तो विरोधी टीम को आउट कर सकते हैं । हमारे पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं ।''  उन्होंने कहा ,'' हमारे पास बहुत अच्छी टीम है । यदि हम नहीं जीते तो मुझे बहुत निराशा होगी ।''  जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास तेज गेंदबाजी के लिये बेहतरीन आक्रमण है जिसमें मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या शामिल हैं ।  अजहर ने कहा ,'' भारत नंबर एक टीम है जबकि इंग्लैंड दूसरे और आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है । क्रिकेट में कुछ पता नहीं चलता । कुछ भी हो सकता है । मैच के दिन अच्छा खेलने वाली टीम जीतेगी । उलटफेर भी होंगे ।''  भारत को पहल...

माल्या को लंदन मकान के भुगतान के लिये मिला और समय

लंदन, -) समस्याओं में घिरे विजय माल्या ने एक गृह-ऋण को लेकर स्विट्जरलैंड के बैंक यूबीएस के साथ कानूनी विवाद का समाधान कर लिया है। बैंक ने माल्या को लंदन के एक महंगे इलाके में एक आवासीय फ्लैट के लिए लिए गए कर्ज के भुगतान के लिये अगले साल अप्रैल तक का समय दे दिया है। बैंक ने 2.04 करोड़ पौड कर्ज का भुगतान नहीं करने को लेकर माल्या (63) के भव्य कार्नवाल टेरेस अपार्टमेंट को कब्जे में लेने के लिये कदम उठाया था। मामले में सुनवाई पिछले सप्ताह होनी थी। माल्या के खिलाफ भारत में बैंकों के साथ कर्ज में धोखाधड़ी और मनी लांडरिंगज जैसे मामलों में कानूनी कार्रवाई चल रही है। भारत के कानून के तहत उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है।  हालांकि ब्रिटिश उच्च न्यायालय की चांसरी खंडपीठ के न्यायाधीश सिमोन बार्कर द्वारा सोमवार को जारी अदालत के सहमति आदेश के अनुसार मामले में समझौता होने के बाद सुनवाई को रद्द कर दिया गया। न्यायाधीश ने आदेश में कहा कि माल्या को मकान में रहने की अनुमति दी जाती है। लेकिन अगर 30 अप्रैल 2020 तक कर्ज कर भुगतान नहीं किया जाता है तो बैंक उस सम्पत्ति को अपने अधिकार में ले सकता है। 

सातवे चरण के प्रत्याशियों के लिए मायावती और अखिलेश ने किया प्रचार

 बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष  मायावती  तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने  सलेमपुर में प्रत्याशी  आर एस कुशवाहा के समर्थन में संयुक्त जनसभा की बलिया में श्री अखिलेश यादव ने महागठबन्धन के प्रत्याशी श्री सनातन पाण्डेय के पक्ष में चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया।         बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक देश और अन्य राज्यों में कांग्रेस सत्ता में रही। लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों और कार्य प्रणाली के कारण देश के अधिकांश राज्यों में न तो गरीबी और बेरोजगारी दूर हुई और नहीं किसान खुशहाल हुए। समाज के अन्य वर्गो की जरूरतें भी पूरी नही हुई। दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्गो को पूरा लाभ भी नही मिल पाया। बहन मायावती जी ने कहा बाबा साहब ने कहा था कि सत्ता की मास्टर चाभी अपने पास रखनी होगी। इस उद््देश्य के लिए ही बसपा की स्थापना हुई। कांग्रेस की तरह भाजपा की नीतियां पूंजीवादी, सांप्रदायिक, द्वेषपूर्ण, जातिवादी और आम आदमी विरोधी है। इससे जनता त्रस्त है। भा...

भाजपा को 200 से कम सीटें मिलेंगी : राजभर

बलिया -) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को घोषणा की कि जिन सीटों पर उनके दल के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हो गया है, उन सीटों पर वह सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 200 से कम सीटों पर सिमट कर रह जाएगी और देश का अगला प्रधानमंत्री दलित होगा ।  राजभर ने 'भाषा' से फोन पर बातचीत में दावा किया, 'भाजपा लोकसभा चुनाव में 200 से कम सीट जीत पायेगी तथा देश का अगला प्रधानमंत्री दलित होगा ।'  यह पूछे जाने पर कि क्या बसपा सुप्रीमो मायावती प्रधानमंत्री बन सकती हैं, उन्होंने कहा कि जब गुजरात का मुख्यमंत्री बनकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मायावती देश के सबसे बड़े सूबे की चार बार मुख्यमंत्री रही हैं, वह क्यों नहीं बन सकतीं । राजभर ने कहा कि दलित प्रधानमंत्री का कोई विरोध नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दूसरे नम्बर पर होगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी हताश व निराश हो ...

दोस्तों ने किशोर को बचाया मगरमच्छ के चंगुल से

वडोदरा , - गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 वर्षीय एक किशोर को मगरमच्छ ने पकड़ लिया लेकिन उसके दोस्तों ने सतर्कता से काम करते हुए उसे बचा लिया।  संदीप कमलेश परमार और उसके दोस्त साबरकांठा के गुणभखारी गांव में एक नदी में सोमवार को तैरने गए थे, तभी एक मगरमच्छ ने संदीप के दाएं पैर को अपने जबड़े में दबोच लिया।  जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा संदीप मदद के लिए चीखा तो उसके दोस्त उसकी ओर दौड़े और उन्होंने मगरमच्छ पर पत्थर फेंकने शुरू किए। इसके बाद मगरमच्छ ने संदीप का पैर छोड़ दिया और उसके दोस्त उसे नदी किनारे लाए।  संदीप को खेड़ ब्रह्म शहर में एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अश्विन गढवी ने 'पीटीआई भाषा' को मंगलवार को फोन पर बताया कि संदीप के घुटने के नीचे की हड्डी बुरी तरह टूट गई है। उन्होंने संदीप की जान बचाने के लिए उसके सतर्क मित्रों की प्रशंसा की।  उन्होंने कहा, ''यहां चिकित्सकीय मदद देने के बाद हमने उसे बेहतर उपचार के लिए हिम्मतनगर जिला अस्पताल भेज दिया है।''  संदीप के पिता ने भी उसके मित्रों को धन्यवाद दिया।

स्टालिन ने ‘तीसरे मोर्चे’ को खारिज किया

चेन्नई, - द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टाालिन ने मंगलवार को कहा लोकसभा चुनाव के पश्चात गैर-भाजपाई और गैर-कांग्रेस वाले 'तीसरे मोर्चा' के लिए कोई अवसर नहीं है पर इस संबंध में कोई निर्णय 23 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही किया जा सकेगा। द्रमुक प्रमुख की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जबकि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की उनसे एक दिन पहले ही मुलाकात हुई है।  राव का यही प्रयास रहा है कि एक गैर कांग्रेसी एवं गैर भाजपाई मोर्चो का गठन हो और जिसमें क्षेत्रीय दलों की भागीदारी हो। तमिलनाडु में विपक्षी दल के नेता स्टालिन ने कहा कि राव ने राज्य का दौरा किसी गठबंधन बनाने को ध्यान में रखकर नहीं किया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''वह यहां गठबंधन पर बातचीत करने नहीं आये थे। वह तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरो में पूजा अर्चना के उद्देश्य से यहां पहुंचे थे और इसी क्रम में औपचारिक भेंट करने के लिए उन्होंने समय मांगा।''  राव, स्टालिन से मुलाकात से पूर्व श्रीरंगम में श्री रंगनाथ मंदिर गए। स्टालिन से जब यह प्...

केरल में चार जून को दस्तक दे सकता है मानसून

नयी दिल्ली, - मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने मंगलवार को कहा कि केरल में चार जून को मानसून दस्तक दे सकता है, जो देश में बारिश के मौसम की आधिकारिक शुरुआत होगी।  केरल में सामान्यत: मानसून शुरू होने की तारीख एक जून है। स्काईमेट ने कहा कि देशभर में मानसून ''सामान्य से कम'' रहेगा। स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने कहा, ''अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मानसून 22 मई को पहुंचेगा। दक्षिण पश्चिम मानसून 2019 केरल में चार जून को दस्तक दे सकता है।''        उन्होंने कहा, ''इस मौसम में सभी चार क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश होने जा रही है। पूर्व और पूर्वोत्तर भारत तथा मध्य हिस्से बारिश के मामले में उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप से खराब स्थिति में रहेंगे। मानसून की शुरुआत चार जून के आसपास होगी। ऐसा लगता है कि भारतीय प्रायद्वीप में मानसून का शुरुआती चरण धीमा होने जा रहा है।''  स्काईमेट के अनुसार, बारिश के सामान्य से कम होने की उम्मीद 55 प्रतिशत है जिसका अल नीनो पर प्रभाव पड़ेगा। इसके अनुसार, सभी उत्तर भारत राज्यों वाले उत्तर...

प्रियंका ने वीडियो संदेश में मंडी के मतदाताओं से समर्थन मांगा

शिमला, - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा खराब मौसम की वजह से मंगलवार को यहां एक रैली में शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उन्होंने वीडियो क्लिप भेजकर मतदाताओं से पार्टी के मंडी से प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए समर्थन मांगा। प्रियंका ने 55 सैकंड के क्लिप में लोगों से अपील की कि अगर वे अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास होते देखना चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दें। प्रियंका को मंडी के कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पक्ष में सुंदरनगर में एक रैली को संबोधित करना था। आश्रय शर्मा भाजपा के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा के खिलाफ मैदान में हैं। आश्रय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पोते हैं। आश्रय के पिता अनिल शर्मा ने हाल में प्रदेश सरकार की कैबिनेट से इस्तीफा दिया है। हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर 19 मई को चुनाव होना है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अनिल शर्मा अपने बेटे आश्रय और पिता सुखराम के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।  उन्होंने मंडी विधानसभा सीट से चुनाव जीता था और प्रदेश की भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री बनाए गए थे। प्रियंका की गैरमौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद...

भारत में ईसाइयों पर अत्याचारों का मामला उठाएगा ब्रिटेन

लंदन, - ब्रिटेन सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में ईसाइयों पर कथित जुल्मों के मुद्दे को उठाएगी।  हाउस ऑफ कॉमन्स में विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय के लिए सवाल-जवाब के निर्धारित सत्र के दौरान ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के मंत्री मार्क फील्ड ने कहा कि ब्रिटेन सरकार भारत में कथित धार्मिक अत्याचारों के सभी मामलों को अपने समकक्षों के साथ उठाएगी। उन्होंने कहा, ''जाहिर तौर पर भारत उन देशों में से एक है जहां हाल के वर्षों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं और हम निश्चित तौर पर वाणिज्य दूतावास स्तर पर सभी मामलों को उठाएंगे।'' 

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला‘ ‘योगी के गुण्डा राज का पुख्ता सबूत‘ - अजय कुमार ‘लल्लू‘

लखनऊ। प्रदेश में कानून व्यवस्था गुण्डों के हाथ में है और गुण्डा राज की कमान योगी जी के हाथ में, उक्त आरोप कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजय कुमार 'लल्लू' ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं।  कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजय कुमार 'लल्लू' ने कहा कि आज सुबह जब रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह जिला पंचायत कुछ सदस्यों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में वोट देने के लिए लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रहीं थीं। लखनऊ रायबरेली के बीच में पड़ने वाले टोल प्लाजा के पास जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के काॅलेज महावीर इंस्टीट्यूट के सामने पहले से घात लगाकर बैठे अवधेश सिंह के गुण्डों ने अस्लहों, ईंट-पत्थर एवं अन्य जानलेवा हथियारों से हमला कर लिया। गुण्डों की तरफ से कई राउण्ड फायरिंग की गयी और जमकर ईंट-पत्थर फेंके गये जिससे हमारी सम्मानित विधायक अदिति सिंह व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गये, गाड़ियाँ अनियंत्रित होकर रोड़ पर पलट गयीं। घटना में घायल विधायक अदिति सिंह को स्थानीय डाॅक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। उक्त कृत्य योगी सरकार के...