उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी ने आज मुरादाबाद सर्किट हाउस सभागार में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मध्य गंगा नहर परियोजना द्वितीय चरण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए रुपये 1060.76 करोड़ की मूल लागत की इस परियोजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने के सिंचाई अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने खरीफ अभियान हेतु नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने तथा अवशेष 40 प्रतिशत तालाबों को ग्राीष्म काल के दृष्टिगत 10 जून तक भरे जाने की कार्यवाही के भी निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री ने बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो को प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूर्ण करने के साथ-साथ खराब राजकीय नलकूपों को शत प्रतिशत ठीक कराकर संचालित करने की कार्यवाही के भी अभियन्ताओं को निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री ने मुरादाबाद मण्डल के सभी जनपदों में बाढ़पूर्व तैयारियों का कार्य 15 जून तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने सिंचाई विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही के कड़े ...