रामपुर समाजवादी पार्टी का बड़ा आरोप सपा प्रत्याशी आज़म खान ने रामपुर में भी ई वी एम से लदी टाटा 407 देखे जाने का किया दवा
रामपुर - समाजवादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा के झांसी, ग़ाज़ीपुर के बाद अब रामपुर मैं भी देखी गई ईवीएम से लदी टाटा 407 . रामपुर से सपा प्रत्याशी आज़म खान ने कहा की UP -67- DN - 8274 की नंबर प्लेट की टाटा 407 । बिलासपुर के रस्ते से रामपुर की ओर जाते सवेरे 4 बजे देखी गई। सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत मामले का संज्ञान लेने को कहा। रिपोर्टर्स डाइजेस्ट की टीम के उक्त नंबर को जब आरटीओ विभाग की वेब साइड पर देखा तो उक्त नंबर फ़र्ज़ी निकला इस नंबर पर कोई वाहन दर्ज नहीं है।
टिप्पणियाँ