वडोदरा, - गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 वर्षीय एक किशोर को मगरमच्छ ने पकड़ लिया लेकिन उसके दोस्तों ने सतर्कता से काम करते हुए उसे बचा लिया। संदीप कमलेश परमार और उसके दोस्त साबरकांठा के गुणभखारी गांव में एक नदी में सोमवार को तैरने गए थे, तभी एक मगरमच्छ ने संदीप के दाएं पैर को अपने जबड़े में दबोच लिया। जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा संदीप मदद के लिए चीखा तो उसके दोस्त उसकी ओर दौड़े और उन्होंने मगरमच्छ पर पत्थर फेंकने शुरू किए। इसके बाद मगरमच्छ ने संदीप का पैर छोड़ दिया और उसके दोस्त उसे नदी किनारे लाए।
संदीप को खेड़ ब्रह्म शहर में एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अश्विन गढवी ने 'पीटीआई भाषा' को मंगलवार को फोन पर बताया कि संदीप के घुटने के नीचे की हड्डी बुरी तरह टूट गई है। उन्होंने संदीप की जान बचाने के लिए उसके सतर्क मित्रों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ''यहां चिकित्सकीय मदद देने के बाद हमने उसे बेहतर उपचार के लिए हिम्मतनगर जिला अस्पताल भेज दिया है।'' संदीप के पिता ने भी उसके मित्रों को धन्यवाद दिया।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ