राहुल ने नवीन पटनायक को बधाई दी
नयी दिल्ली - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने नवीन पटनायक को बुधवार को बधाई दी। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''रिकॉर्ड पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नवीन पटनायक जी को बधाई देता हूं। यह शानदार उपलब्धि है।'' उन्होंने कहा, ''उन्हें और ओडिशा की जनता को मेरी शुभकमानाएं।'' ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नवीन पटनायक ने लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। पटनायक को राज्यपाल गणेशी लाल ने यहां इडको प्रदर्शनी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीजद के नवनिर्वाचित 20 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली जिनमें 11 कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं।
टिप्पणियाँ