विधान सभा के अध्यक्ष से राज्य सभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने शिष्टाचार भेंट की
लखनऊ - उ0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी से राज्य सभा के महासचिव श्री देशदीपक वर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने श्री वर्मा का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया और अपनीस्वलिखित पुस्तकें 'मधु अभिलाषा', 'हिंद स्वराज्य का पुनर्पाठ' एवं 'गीता रीविज्टेड' भी भेंट की साथ ही राज्य सभा के महासचिव श्री वर्मा ने प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे व प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ0राजेश सिंह से उ0प्र0 विधान मण्डल में ई-विधान व डिजिटाईजेशन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया ।
टिप्पणियाँ