सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रस्तावना पर धनखड़ न्यायलय की अवमानना कर रहे हैं, सिजेआई को स्वतः संज्ञान ले कर कार्यवाई करनी चाहिए- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 29 जून 2025. सुप्रीम कोर्ट अपने कई फैसलों में स्पष्ट कर चुका है कि संसद को संविधान की प्रस्तावना में बदलाव करने का अधिकार नहीं है. बावजूद इसके उप राष्ट्रपति और भाजपा के नेताओं द्वारा इसे बदलने की बात करना सीधे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. इस पर सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर उचित दण्डनिय कार्यवाई करनी चाहिए जो वो करती हुई नहीं दिख रही है. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 201वीं कड़ी में कहीं.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पूंजीपतियों और सांम्प्रदायिक शक्तियों द्वारा अमरीका के समर्थन से देश को विभाजित करने की साज़िशों को पहचानते हुए ही इंदिरा गांधी सरकार ने 1976 में संविधान का 42 वां संशोधन करके प्रस्तावना में समाजवादी और पंथ निरपेक्ष शब्द जोड़कर देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया था. जिसे केशवनंद भारती और एस आर बोम्मइ केस में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए अक्षुड़ कर दिया कि संसद भी इसे नहीं बदल सकती. वहीं पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने भी भाजपा नेताओं द्वारा सेक्युलर और पंथनिरपेक्ष शब्द को प...

शेखावटी जनपद के कुछ मुस्लिम किधर जाने की राह पकड़ने लगे है।

                  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 परम्परागत रुप से फौज व पुलिस की नोकरी के साथ जीवनयापन के लिये कृषि पर आधारित शेखावाटी जनपद के मुस्लिम समुदाय ने बदलते हालात के चलते अरब देशो मे मजदूरी करके कमाये धन का उपयोग शिक्षा व व्यापार पर खर्च नही करने के दुष्प्रभाव अब नजर आने लगे है। जिनको लेकर समुदाय को सोचकर कोई कार्ययोजना बनाने पर विचार करना चाहिये। ताकि अनैतिक कार्यो मे लगे लोगो मे से चाहे सही रास्ते पर कम आ पाये लेकिन नये लोग इसमे शामिल नही हो पाये।                सीकर जिले के रानोली थानातंर्गत एक मुस्लिम ढाणी के दो आपसी मुकदमे के जजमेंट कोर्ट से दो महीने मे अभी आये है। हत्याकांड के मुकदमे मे सात व रेप के मुकदमे मे दो लोगो को आजीवन कारावास की सजा हुई है। दोनो ही मुकदमे मे आरोपियों की आर्थिक व सामाजिक स्तर को काफी ठेस पहुंची है। यानि बढते कदम वापस पीछे आने लगे है। डीडवाना जिले के एक छोटे से गावं के 21 व 23 साल के दो युवक अवैध नशे...

विदेश नीति की विफलता के कारण भारत की वैश्विक छवि कमज़ोर हुई है- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 27 जून 2025 . मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता के कारण आज हम ईरान जैसे पारम्परिक मित्र देश से न सिर्फ़ दूर हुए हैं बल्कि हमारी वैश्विक आवाज़ भी कमज़ोर हुई है. भारत सरकार को यूपीए चेयरमैन सोनिया गाँधी जी द्वारा लिखे गए लेख की रौशनी में अपनी विदेश नीति को ठीक करना चाहिए. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने ओबीसी कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मध्य पूर्व का संकट और विदेश नीति की विफलता विषय पर आयोजित गोष्ठी में कहीं. प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव अनिल यादव ने कहा कि अगर आज गाँधी होते तो फिलिस्तीन के पक्ष में मार्च निकालते, नेहरू होते तो संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन की आज़ादी के पक्ष में भाषण देते. इंदिरा गाँधी होतीं तो यासिर आराफात को लाल क़िले पर बुलाकर दुनिया को साम्राज्यवाद के खिलाफ़ भारत का मजबूत सन्देश देतीं. राजीव गाँधी होते तो फिलिस्तीन के बच्चों के लिए किताबें भेजते. उनके तोड़े गए स्कूल बनवाते. लेकिन मोदी ने इज़राइल के साथ खड़ा होकर भारत को शर्मिंदा किया है. पूर्व मंत्री डॉ मसूद ने कहा कि पूरी दुनिया दो हिस्सों में ...

क्रिकेटर रिंकू सिंह अब शिक्षा क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।

  क्रिकेटर रिंकू सिंह अब शिक्षा क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।  प्रदेश सरकार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।  रिंकू सिंह को यह नियुक्ति राज्य सरकार की उस नीति के तहत दी जा रही है, जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानपूर्वक शासकीय सेवाओं में स्थान दिया जा रहा है।

अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…।

  प्रयागराज में कप्तान की शादी सितारा से हुई थी.. सुहागरात के दिन घूँघट में सितारा ने पति को चाकू दिखाए और 35 टुकड़ों में काटने की धमकी दी.. 3 दिन तक चाकू और धमकी का सिलसिला चलता रहा... हालत ये हो गई कि दूल्हा रात भर बेड पर बैठा रहता.. डर के मारे सोता नहीं... घर वालों को बताया तो दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया- मेरा लव अफेयर है, मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो। दुल्हन के घर वालों को बुलाया गया और सहमति हुई कि दूल्हा दुल्हन हंसी खुशी रहेंगे, लेकिन सितारा पिछली दीवार फांदकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

राज्यपाल ने एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में कुलपतियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को किया संबोधित

  लखनऊ : 24 जून, 2025 : प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा परिसर में आयोजित दो दिवसीय 23-24 जून, 2025 को “कुलपतियों का राष्ट्रीय सम्मेलन” के समापन सत्र को संबोधित किया। यह आयोजन ए0आई0यू0 की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस गरिमामयी अवसर पर देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षा जगत के विशेषज्ञों एवं अकादमिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वभर में कई विश्वविद्यालय अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, परंतु उनका योगदान केवल उच्च शिक्षा तक सीमित नहीं होना चाहिए। विश्वविद्यालयों को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग करना चाहिए और कुपोषण जैसी समस्याओं को समाप्त करने की दिशा में कार्य करना चाहिए, क्योंकि यही राष्ट्रीय विकास की नींव बनेगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी केवल...

तिरंगे की जगह भगवा झंडे को राष्ट्रध्वज बनाने की बात करने वाले आरएसएस नेता को जेल भेजे सरकार- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 23 जून 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने तिरंगे की जगह भगवा झंडे को राष्ट्रध्वज बनाने की मांग करने वाले केरल के भाजपाई नेता एन शिवराजन को राजद्रोह में गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है. उन्होंने न्यायपालिका द्वारा अब तक इस अपराध पर स्वतः संज्ञान न लेने पर भी आश्चर्य व्यक्त किया है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नैशनल ऑनर ऐक्ट 1971 के तहत राष्ट्रीय झंडे का अपमान करना दंडनीय अपराध है और इसमे 3 साल तक की जेल का प्रावधान है.   शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आरएसएस संविधान की जगह मनुस्मृति और तिरंगे की जगह भगवा झंडे को राष्ट्रध्वज बनाने की मांग आज़ादी के समय से ही करता रहा है. संविधान लागू होने के चौथे दिन 30 नवम्बर 1949 को आरएसएस ने अपने मुखपत्र ऑर्गनिज़र में सबको बराबरी का अधिकार देने वाले संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करने और तिरंगे को अशुभ बताते हुए उसकी जगह भगवा झंडे को राष्ट्रध्वज बनाने की बात कही थी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि दिसंबर 1929 में कांग्रेस ने अपने लाहौर अधिवेशन में लोगों से हर अग...

ईरान-इज़राइल युद्ध पर मोदी की चुप्पी ने भारत को नैतिक तौर पर कमज़ोर देश साबित कर दिया है- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 22 जून 2025 . भारत के परंपरागत मित्र इरान पर इज़रायली   हमले की निंदा कर पाने का साहस नहीं दिखा पाना प्रधान मंत्री मोदी के लिए शर्मनाक है. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य झड़प को रुकवाने का श्रेय भी अमरीका ने ले लिया तब भी मोदी चुप रहे. इससे वैश्विक समुदाय में मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि एक कमज़ोर देश की बन गयी है. पीएम को कम से कम दोनों देशों से युद्ध विराम की औपचारिक अपील करनी चाहिए.  यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 200 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 1994 में जब पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे पर इस्लामिक देशों के संगठन में भारत के खिलाफ प्रस्ताव लाने की कोशिश की थी तब भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री दिनेश सिंह ने ईरान दौरा कर भारत का पक्ष रखा था जिसके बाद पाकिस्तान का वो प्रस्ताव गिर गया था. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी ईरान वैश्विक मुद्दों पर हमेशा से भारत के साथ खड़ा रहता आया है. उलटे अमरीका के दबाव में मोदी सरकार ने ईरान से दूरी बना कर एक विश्वसनीय दोस्त को खो दिया. शा...

लखनऊ : शालीमार बिल्डर की नई पहल कर्मचारियों को दी मेडिकल फर्स्ट एड ट्रेनिंग

  लखनऊ, 20 जून 2025 : बढ़ते हार्ट अटैक और अन्य मेडिकल आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए, लखनऊ के प्रतिष्ठित शालीमार बिल्डर ने अपने कर्मचारियों और आवासीय सोसाइटी के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है।  कमर्शियल सिविल साइट्स पर कार्यरत कर्मचारियों को मेडिकल और ट्रॉमा से जुड़ी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से, शालीमार ग्रुप ने ई.एम.आर.आई. ग्रीन हेल्थ सर्विसेस 108 एंबुलेंस के सहयोग से फर्स्ट रिस्पॉन्डर (मेडिकल फर्स्ट एड) ट्रेनिंग का आयोजन किया।   इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य मेडिकल इमर्जेंसी में त्वरित प्राथमिक उपचार प्रदान कर मरीज की जान बचाना है। शालीमार ग्रुप की इस पहल का लक्ष्य है कि कर्मचारी और सोसाइटी के निवासी किसी भी आपात स्थिति में फर्स्ट एड प्रदान करने में सक्षम हों। मेडिकल इमर्जेंसी को "पेशेंट की जिंदगी का सुनहरा वक्त" कहा जाता है, जिसमें प्री-हॉस्पिटल केयर की तत्काल आवश्यकता होती है।    एक प्रशिक्षित फर्स्ट एड विशेषज्ञ की सहायता से मरीज की जान बचाई जा सकती है।इस ट्रेनिंग का संचालन इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज के अनुभवी डॉ. दाऊद हुसाम...

ईरान और इज़राइल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस निकाले सरकार: शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 19 जून 2025. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने इजरायल और ईरान में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित वापस बुलाने के लिए सरकार से तत्काल इंतेज़ाम करने की मांग की है।  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले कुछ दिनों से ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में हज़ारों की संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें भी सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश के मज़दूर इज़राइल में हैं। जो फिलिस्तीन के साथ संघर्ष के समय से ही वहां फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित वापस बुलाने और यूपी में ही उन्हें रोज़गार उपलब्ध कराने की मांग कांग्रेस करती रही है और इस मुद्दे पर जनवरी में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा था। लेकिन योगी सरकार उनको वापस ले आने और रोज़गार दे पाने में विफल रही।  उन्होंने कहा कि अब ईरान और इज़राइल के बीच छिड़े युद्ध में एक बार फिर हजारों भारतीय फंस गए हैं जिन्हें सुरक्षित वापस लाने की कोई गंभीर कोशिश सरकार की तरफ से नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गिरी साख के कारण भी वहां फंसे ...

ब्लाक और न्याय पंचायतों के बीच मजबूत कड़ी साबित होंगे मण्डल- अविनाश पाण्डेय

    लखनऊ, 18 जून 2025, दिन बुधवार।  अहमदाबाद अधिवेशन में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव के फलस्वरूप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन की संरचना में एक नई इकाई ‘‘मण्डल’’ को भी शामिल किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक के आज पांचवें दिन प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय जी ने मण्डल इकाईयों के गठन पर विशेष जोर दिया। 2026 के पंचायत एवं 2027 के विधानसभा चुनाव तैयारियों के मद्देनज़र राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पाण्डेय जी ने संगठन में मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति को ब्लाक और न्याय पंचायत संगठनों के बीच की कड़ी की संज्ञा देते हुए कहा कि संगठन सृजन के इस अभियान में मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिस पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व विशेष अवलोकन कर समन्यवकों के माध्यम से कार्य कर रही है। प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया कि आज पांचवे दिन संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत अवध जोन के अंतर्गत आने वाले जनपद (लखनऊ, उन्नाव, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्ड़ा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, रायबर...

नितिन गडकरी ने की 3000 रुपये वाला फास्ट टैग पास लांच करने की घोषणा - अगस्त से मिलेगा 3 हजार का फास्ट टैग पास

  नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हम 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। एक्टिवेशन की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं तक के लिए वैध  रहेगा, जिसमें जो भी पहले हो । यह पास विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए डिज़ाइन किया गया है।    गडकरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, एक ऐतिहासिक पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से 3,000 रूपये की कीमत वाला फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक,जो भी पहले हो,वैध रहेगा। यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा। उन्होंने कहा कि पास के नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और राष्ट्रीय राजमार्ग की वेबसाइट पर इसके लिए एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।  गडकरी ने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के ...

भाजपा सरकार में न्यायपालिका अपनी स्वायत्तता खो चुकी है : शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 18 जून 2025. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान को मज़ाक बताया है जिसमें उन्होंने अगले पांच साल के अंदर देश में ऐसी व्यवस्था लाने की बात कही थी जिसमें एफआईआर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक से तीन साल के अंदर न्याया मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज़्यादा संकट में न्याय और न्यायपालिका ही हैं जहां विचारधारा और धार्मिक पहचान के आधार पर ज़मानत और सज़ा मिल रही है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आयी है उसने न्यायपालिका के एक हिस्से को अपने सांप्रदायिक और कॉर्पोरेट परस्त एजेंडे से या तो सहमत होने पर तैयार कर लिया है या बाधा बनने वाले जजों को जस्टिस लोया की स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ख़ुद तड़ीपार रहे हैं और किस तरह वो फ़र्ज़ी मुठभेड़ों के मुकदमों से बरी हुए यह भी किसी से छुपा नहीं है। सबसे अहम कि वो जिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने यह बोल रहे थे वो ख़ुद ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने खिलाफ़ दर्ज दंगे, आगजनी और नफरती भाषण जैसे संगीन मुकदमों से ख़ुद को...

मोदी सरकार का ग़ज़ा में हिंसा रोकने के प्रस्ताव से अब्सेंट रहना शर्मनाक- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 15 जून 2025. भारत सरकार का ग़ज़ा पर इज़राइली हमलों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा लाए गए प्रस्ताव से अब्सेंट रहना वैश्विक समुदाय में भारत की छवि को कलंकित करने वाला है। आज मोदी जी की विदेश नीति के कारण हम दक्षिण एशिया, ब्रिक्स और एससीओ में अकेले ऐसे राष्ट्र हो गए हैं जिसने ग़ज़ा में अमानीयता और जनसंहार का समर्थन किया है। ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 199 वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भारत ब्रिटेन के उपनिवेशवाद से 90 साल तक संघर्ष करके आज़ाद हुआ था। इसलिए उपनिवेशवाद के खिलाफ़ खड़े होना भारत की नैतिक ज़िम्मेदारी रही है और इसी नीति के तहत भारत हमेशा से फिलिस्तीन के साथ खड़ा होता रहा है जिसपर इज़राइल ने अवैध क़ब्ज़ा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी नीति के तहत पूरी दुनिया और खासकर तीसरी दुनिया के देशों के हितों के साथ खड़ा होना भारत की पहचान थी। लेकिन आज मोदी सरकार ने देश को बुद्ध और गाँधी के सिद्धांतों के खिलाफ़ जाकर जन संहार के पक्ष में खड़ा कर दिया है।  उन्होंने कहा कि ये एक ऐस...

अगले पांच साल में बन जाएगी ऐसी व्यवस्था, मात्र तीन साल में एफआईआर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक से मिल सकेगा न्याय : अमित शाह

  लखनऊ के वृंदावन योजना के सेक्टर 18 स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित हुआ देश का सबसे बड़ा नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम लखनऊ, 15 जून। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रविवार को लखनऊ के वृंदावन योजना, सेक्टर 18 स्थित डिफेंस एक्स्पो ग्राउंड में आयोजित एक भव्य समारोह में 60,244 नवनियुक्त पुलिस कार्मिकों को नियुक्तिपत्र वितरित किये गये। इस ऐतिहासिक आयोजन में अपने संबोधन में अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारदर्शी और समावेशी भर्ती प्रक्रिया के लिए जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस ने न केवल भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और योग्यता आधारित बनाया, बल्कि हर जाति, जिले और तहसील के युवाओं को अवसर प्रदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शाह ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि इन नियुक्तियों में न खर्च, न पर्ची, न शिफारिश और न ही जाति के आधार पर कोई भेदभाव हुआ, बल्कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और योग्यता के आधार पर संपन्न हुई।   यूपी पुलिस देश का सबसे बड़ा पुलिसबल  : अमित शाह ने अपने संबो...

योग के नियमित अभ्यास से हम अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं। डॉ. अब्दुल कुद्दूस हाशमी।

  लखनऊ, 15 जून: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर राजकीय तमिल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा 15 जून 2025 से 21 जून  2025 तक  ; एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य  के लिए  योग ;  पर सात  दिवसीय कॉलेजअस्त्र पर प्रतियोगिता आयोजित करेगा। जिस में योग पर लेखन, भाषण, योग प्रश्नोत्तरी, योग आसन, वाद-विवाद, पोस्टर, स्लोगन रंगोली जैसी प्रतियोगिता में  कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगी।    मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी के महासचिव डॉ. अब्दुल कुद्दूस हाशमी सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के उद्घाटन के मुख्य अतिथि थे , उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। डॉ. अब्दुल कुद्दूस हाशमी ने कहा, भारत में लगभग 36 प्रतिशत लोग डिप्रेशन के मरीज हैं। योग हमें तनाव और चिंता से भी मुक्ति दिलाता है। यह हमारे मन को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है। योग के नियमित अभ्यास से हम अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बन...

लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के छात्र शिखर प्रताप सिंह का चयन असिस्टेंट कमांडेंट, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सज, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के लिए हुआ है।

  लखीमपुर :  लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के छात्र शिखर प्रताप सिंह का चयन असिस्टेंट कमांडेंट, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सज, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि शिखर प्रताप सिंह सत्र 2017-2018 में 12वीं कक्षा का छात्र रहा था एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल में  प्रारंभ से ही शिक्षा ग्रहण कर निरंतर अध्ययनरत रहा। विद्यालय के चेयरमैन व सांसद डॉ. एस.पी. सिंह, मुख्य प्रशासिका एवं पूर्व एम.एल.सी. श्रीमती कांति सिंह एवं प्रबंध निदेशक श्री सुशील सिंह ने शिखर प्रताप सिंह को मोबाइल के माध्यम से बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिखर प्रताप सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता श्रीमती मधुरिमा सिंह, पिता श्री अजीत सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया।

अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के अधिकारों पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 13 जून 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार पर संविधान द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को अनुच्छेद 15 (5) में मिली छूट को खत्म करने की नियत से सरकारी आदेश जारी करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि फडणवीस सरकार ने 6 मई को अल्पसंख्यक संस्थाओं द्वारा संचालित स्कूलों में आरक्षण लागू करने के लिए सरकारी आदेश जारी किया था. जबकि संविधान के अनुच्छेद 15 (5) में इन संस्थाओं को इससे छूट मिली है. इसी आधार पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकार के इस मंशा को झटका देते हुए शासनादेश पर रोक लगा दी है. शाहनवाज़ आलम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि संविधान का अनुच्छेद 15(5) सरकारी और निजी स्कूलों में सामाजिक आधार पर पिछड़ों और अनुसूचित वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को लागू करने का राज्य को अधिकार तो देता है लेकिन अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों को इस दायरे से बाहर रखा गया है. ऐसे में यह शासनादेश ही असंवैधानिक था. जिस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगाकर सरकार के संविधान विरोधी षड्यंत्र को विफल कर दिया है.  शाहनवाज़ आलम ...

अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचा यात्री

  अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचा यात्री प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार हादसे में जिंदा बच गए हैं।  हादसे में बचे रमेश विश्वास कुमार ने कहा कि टेकऑफ के 30 सेकंड बाद ही प्लेन जबरदस्त आवाज के साथ क्रैश हो गया। मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थी। प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए थे। मुझे किसी ने उठाया और एंबुलेंस में डाल दिया। मेरा भाई भी मेरे साथ प्लेन में सफर कर रहा था। प्लीज उसे ढूंढने में मेरी मदद कीजिए।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सीनियर सिटीजन सेंटर अलीगंज का किया औचक निरीक्षण

  लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सीनियर सिटीजन सेंटर अलीगंज का किया औचक निरीक्षण।  निरीक्षण के दौरान सीनियर सिटीजन सेंटर के संचालन के समस्त कार्य पूर्ण पाया गया  साथ ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।  लाइब्रेरी एरिया, योगा हाल, कैफेटेरिया, मेडिकल रूम व फाइनेंशियल कंसलटेंसी एरिया का भी जायजा लिया गया। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीनियर सिटीजन एरिया के कैंपस में हॉर्टिकल्चर कार्य व ग्रीनिंग के कार्य का विशेष ध्यान रखा जाना सुनिश्चित किया जाए।  साफ-सफाई कार्य नियमित रूप से कराते रहे। उन्होंने कहा कि मेम्बर शिप फीस न्यूनतम रखा जाए।  ओपन एअर रेस्टोरेंट का संचालन भी किया जाए। कॉउंसलिंग, सांस्कृतिक व एक्टिविटी कार्यक्रम प्राथमिकता पर कराये जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निशुल्क कैंप, फिजियोथेरेपी एवं योग की कक्षाएं भी चलेंगी।  ध्यान, योग एवं अध्यात्म पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। डे केयर सेंटर वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हु...

एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त , 204 लोगों की मौत की पुष्टि

  अहमदाबाद :  अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 204 लोगों की मौत गई है. विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक रिहाइशी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर थे।   अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने  204 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।  पुलिस कमिश्नर ने कहा, "कुछ सर्वाइवर हो सकते हैं लेकिन अभी तक हमें 204 लोगों के शव बरामद हुए हैं"  मलिक ने कहा कि 41 लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और राहत और बचाव कार्य जारी है. एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 स्थापित की है. अहमदाबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 मैनेजर ने बताया है कि एयरपोर्ट एरिया के बाहर घना धुआं देखा गया. एयर इंडिया और इसकी पैरेंट कंपनी टाटा ग्रुप ने बयान जारी कर हादसे की जानकारी दी।   गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं स्तब्ध हूं।  डिजास्टर रेस्पांस बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज द...

बीबीसी की रिपोट पर सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर कुम्भ भगदड़ पर न्यायिक जांच आयोग गठित करना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ,12 जून 2025. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर आई बीबीसी की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेकर योगी सरकार को नोटिस भेजने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर मृतकों की वास्तविक संख्या छुपाने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफ़े की मांग भी की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 29 जनवरी को प्रयागराज में हुई भगदड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ़ 37 मौतें होने की बात कही थी. जबकि आम लोगों ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के मरने की बात कही थी. योगी ने सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को सूअर तक कहा था. लेकिन अब बीबीसी ने 11 राज्यों के 50 से अधिक ज़िलों में सैकड़ों परिवारों से मिलकर सबूत सहित साबित कर दिया है कि कम से कम 82 लोग भगदड़ में मारे गए थे. इस लिस्ट में वे मृतक शामिल नहीं हैं जिनके परिवार कोई दस्तावेज़ी सुबूत नहीं दे पाए. जबकि ऐसे मृतकों की संख्या काफी थी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि योगी सरकार ने 35 मृतकों के परिजनों को, 25-25 लाख रुपये दिए. एक की पहचान नहीं हो पायी और एक आरएसएस नेता गो...

बाबूगीरी कर रहे रेडियोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड के लिए रामपुर से बाहर भेजे गए मरीज़

 डाइरेक्टर जनरल हेल्थ, प्रमुख सचिव चिकित्सा के आदेशों को हवा में उड़ा कर रेडियोलॉजिस्ट को लगाया प्रशासनिक ड्यूटी पर   रामपुर ब्यूरो              रामपुर। जनता के स्वास्थ्य के लिए उत्तर प्रदेश शासन का चिकित्सा विभाग हजारों करोड रुपए खर्च कर के कितनी भी योजनाएं बनाएं लेकिन जिले पर तैनात अधिकारी शासन की मंशा को धता बता कर अपने निजी फायदे के लिए किस तरह से मनमर्जी चलाते हैं इसकी मिसाल देखने को मिली रामपुर के जिला चिकित्सालय में जब यहां अटैचमेंट पर बिजनौर से बुलाए गए रेडियोलॉजिस्ट डॉ के0एस0 राणा अपने पिता के देहांत के चलते छुट्टी पर चले गए और उनके अनुपस्थिति में रामपुर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए दूसरे जिलों को रेफर करना पड़ा।    जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड रूम के बाहर पेपर पर लिखा मैसेज पढ़ कर की डॉक्टर साहब छुट्टी पर हैं, दर्द से कार्रह रहे मरीज़ मजबूर होकर अल्ट्रासाउंड कराने पड़ोसी ज़िले मुरादाबाद गए।  मरीज को तो इस बात की जानकारी थी ही नहीं साथ ही रामपुर जिला अस्पताल में कुछ ही द...

शेखर यादव को बचाकर मोदी सरकार न्यायपालिका की बची हुई साख भी खत्म कर देना चाहती है- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 10 जून 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने राज्य सभा के सभापति द्वारा सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट के इन हाउस जांच करने पर रोक लगाने की निंदा की है। गौरतलब है कि ऐसे मामलों में कार्यवाई का अधिकार राज्य सभा अध्यक्ष यानी उप राष्ट्रपति, संसद और राष्ट्रपति को होता है।  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि किसी तकनीकी बाधा का दुरूपयोग न्याय को रोकने के लिए नहीं किया जा सकता और न्याय का तकाजा है कि जस्टिस शेखर यादव को तत्काल पदमुक्त कर न्यायपालिका की विश्वसनीयता को पुनः बहाल किया जाए। लेकिन इस मामले में राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ इस तकनीकी प्रावधान का दुरूपयोग कर  सांप्रदायिक जज को बचाना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इन हाउस जाँच कराकर कार्यवाई के लिए रिपोर्ट राज्य सभा को भेजता जिसपर धनखड़ जी को कार्यवाई करनी पड़ती। इसीलिए षड्यंत्र के तहत सुप्रीम कोर्ट को ही जांच करने से रोका गया है ताकि संघी मानसिकता वाले जज के खिलाफ़ कार्यवाई ही न करनी पड़े। उन्होंने...

विदेश दौरे पर फूंके गए 259 करोड़ रूपए देश को लौटाएं मोदी जी - शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 6 जून 2025. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ़ हुई सैन्य कार्यवाई में दुनिया का कोई भी महत्वपूर्ण देश भारत के साथ खड़ा नहीं हुआ। जबकि पीएम मोदी 59 देशों का दौरा कर 259 करोड़ रुपया फूंक चुके हैं। उन्होंने नैतिकता के आधार पर पीएम मोदी से यह पैसा भारतीय रिज़र्व बैंक को वापस करने की अपील की है।  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि किसी भी देश के पीएम या राष्ट्राध्यक्ष के विदेश दौरे का उद्देश्य अहम सामरिक अवसरों पर उन देशों का सहयोग प्राप्त करना होता है। लेकिन नरेंद्र मोदी इस मामले में दुनिया के इकलौते पीएम होंगे जो 59 देशों का दौरा करके एक भी देश को अपने साथ खड़ा नहीं कर पाए। जो तालिबान शासित अफगानिस्तान साथ आया भी तो उसकी छवि इतनी खराब है कि उसके प्रति आभार भी व्यक्त नहीं किया जा सकता।  उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि या तो मोदी जी के विदेशी दौरे व्यर्थ गए या फिर वो अपने निजी बिज़नेसमैन मित्रों को ठेके दिलवाने के लिए सरकारी पैसे से दौरे करते रहे। दोनों ही स्थितियों में मोदी जी को यह पैसा...

त्यौहार-गर्मी को लेकर अस्पताल अलर्ट मोड पर: ब्रजेश पाठक

  लखनऊ। 02 जून :  आगामी त्यौहार व भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी मेडिकल संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दवाएं, मरीजों की भर्ती व इमरजेंसी सेवाओं को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को अपरिहार्य कारणों के अलावा अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।  सोमवार को डिप्टी सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था और बेहतर रहे। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष टीमें बनाई जाएं। मरीजों को इलाज हासिल करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।  102, 108 व एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवाएं भी क्रियाशील रखी जाएं। कम समय में मरीजों को नजदीक के सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया जाए। अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का इंतजाम रखें। खासतौर पर गर्मी से होने वाली बीमारियों की। एन्टी स्नैक वेनम और एन्टी रैबीज वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 24 घंटे पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी समेत दूसरे उपकरण क...

इस्लामिया डिग्री कॉलेज के नवनिर्वाचित मैनेजर ने पदभार संभाला

 लखनऊ : इस्लामिया डिग्री कॉलेज के नवनिर्वाचित मैनेजर नज्म ज़फ़र जीलानी एडवोकेट ने पदभार संभाला। हाल ही में सम्पन हुए इस्लामिया डिग्री कॉलेज कमेटी के चुनावो में भारी बहुमत से जीत के बाद नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमे नजम ज़फ़र जीलानी एडवोकेट निर्विरोध मैनेजर पद पर निर्वाचित हुए।    नजम जिलानी के पिता स्वर्गीय ज़फ़रयाब जिलानी लम्बे समय तक  इस्लामिया डिग्री कॉलेज लखनऊ के मैनेजर पद पर रहे उनके कार्यकाल के दौरान  इस्लामिया डिग्री कॉलेज ने काफी उचाईया छुई और लखनऊ में एक अलग स्थान हासिल किया। मैनेजर का पदभार संभालते हुए नजम जिलानी ने कहा कि वह  अब अपने वालिद की खिदमत को आगे बढ़ाने का काम करेगे  । 

सीज़ फ़ायर कराने के ट्रम्प के दावे पर मोदी जी की चुप्पी शर्मनाक है- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 1 जून 2025.  मोदी सरकार को चाहिए कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पाकिस्तान के खिलाफ़ हुई सैनी कार्यवाई का पूरा विवरण देश के सामने रखे। यह ठीक नहीं है कि युद्ध में हुए नुकसानों की जानकारी विदेशी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचे। ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 197 वीं कड़ी में कहीं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मीडिया के सामने कहा है कि हमारे विमान गिराए गए हैं। वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी 5 रफायल युद्ध विमानों के गिराए जाने की बात मीडिया में कही है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि सरकार ख़ुद संसद का विशेष सत्र बुलाकर देश को बताए कि कितने रफ़ाएल गिरे हैं और कितने बचे हैं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी सरकार को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार से सीखना चाहिए। जिसने कारगिल समीक्षा समिति का गठन किया था और संसद के माध्यम से पूरे कारगिल प्रकरण की रिपोर्ट देश के सामने रखी थी।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी सरकार एक ऐसा सैन्य और उन्मादी  माहौल बनाना चाहती है ...