लखनऊ : इस्लामिया डिग्री कॉलेज के नवनिर्वाचित मैनेजर नज्म ज़फ़र जीलानी एडवोकेट ने पदभार संभाला। हाल ही में सम्पन हुए इस्लामिया डिग्री कॉलेज कमेटी के चुनावो में भारी बहुमत से जीत के बाद नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमे नजम ज़फ़र जीलानी एडवोकेट निर्विरोध मैनेजर पद पर निर्वाचित हुए।
नजम जिलानी के पिता स्वर्गीय ज़फ़रयाब जिलानी लम्बे समय तक इस्लामिया डिग्री कॉलेज लखनऊ के मैनेजर पद पर रहे उनके कार्यकाल के दौरान इस्लामिया डिग्री कॉलेज ने काफी उचाईया छुई और लखनऊ में एक अलग स्थान हासिल किया। मैनेजर का पदभार संभालते हुए नजम जिलानी ने कहा कि वह अब अपने वालिद की खिदमत को आगे बढ़ाने का काम करेगे ।
टिप्पणियाँ