लखनऊ, 20 जून 2025 : बढ़ते
हार्ट अटैक और अन्य मेडिकल आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए, लखनऊ के प्रतिष्ठित शालीमार बिल्डर ने अपने कर्मचारियों और आवासीय सोसाइटी के निवासियों के लिए
एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। कमर्शियल सिविल साइट्स पर कार्यरत
कर्मचारियों को मेडिकल और ट्रॉमा से जुड़ी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य
से, शालीमार ग्रुप ने ई.एम.आर.आई. ग्रीन हेल्थ सर्विसेस 108 एंबुलेंस के
सहयोग से फर्स्ट रिस्पॉन्डर (मेडिकल फर्स्ट एड) ट्रेनिंग का आयोजन किया।
इस
ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य मेडिकल इमर्जेंसी में त्वरित प्राथमिक उपचार
प्रदान कर मरीज की जान बचाना है। शालीमार ग्रुप की इस पहल का लक्ष्य है कि
कर्मचारी और सोसाइटी के निवासी किसी भी आपात स्थिति में फर्स्ट एड प्रदान
करने में सक्षम हों। मेडिकल इमर्जेंसी को "पेशेंट की जिंदगी का सुनहरा
वक्त" कहा जाता है, जिसमें प्री-हॉस्पिटल केयर की तत्काल आवश्यकता होती है।
एक प्रशिक्षित फर्स्ट एड विशेषज्ञ की सहायता से मरीज की जान बचाई जा सकती
है।इस ट्रेनिंग का संचालन इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज के अनुभवी डॉ. दाऊद
हुसामी और उनकी टीम ने किया। डॉ. दाऊद ने सी.पी.आर. (कार्डियो पल्मोनरी
रिससिटेशन), जलने के मामले, हड्डी टूटने, मिर्गी के दौरे, और सड़क दुर्घटना
जैसे मेडिकल इमर्जेंसी में प्राथमिक उपचार प्रदान करने की तकनीकों का
प्रदर्शन किया।
इस प्रशिक्षण से कर्मचारियों को आपात स्थिति में त्वरित और
प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने का आत्मविश्वास मिला।शालीमार बिल्डर की इस
पहल को कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय ने सराहा। यह कदम न केवल कर्मचारियों
की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि समाज में मेडिकल जागरूकता बढ़ाने में
भी योगदान देता है। भविष्य में भी ऐसी ट्रेनिंग आयोजित करने की योजना है,
ताकि अधिक से अधिक लोग मेडिकल इमर्जेंसी में जीवन रक्षा के लिए तैयार हो
सकें।
टिप्पणियाँ