राज्य के साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को समाप्त करने की कोशिशों से बाज़ आयें भाजपा-आरएसएस के विधायक और शिक्षामंत्री - सीपीआई(एम)।
।अशफाक कायमखानी। जयपुर। भाजपा-आरएसएस के हवामहल क्षेत्र के विधायक बालमुकुंदाचार्य द्वारा जयपुर के एक सरकारी स्कूल में घुसकर स्कूल के शिक्षकों और छात्राओं को डराने-धमकाने और अनावश्यक रूप से साम्प्रदायिक विवाद पैदा करने की घृणित कोशिश करने के कृत्य की भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राजस्थान राज्य कमेटी और जयपुर जिला कमेटी ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये भाजपा-आरएसएस के विधायक की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। ज्ञातव्य हो कि यह तथाकथित बाबा विधायक अपने निर्वाचन के तुरंत बाद से लगातार विवादों में रहने के लिए कोशिश करते रहे हैं। पहले भी इन्हीं विधायक ने शपथग्रहण करने से पहले ही शहर के अल्पसंख्यक दुकानदारों को डराने-धमकाने का प्रयास किया था। सीपीआई(एम) के राज्य सचिव का.अमराराम और जयपुर जिला सचिव डॉ.संजय"माधव" ने प्रैस-वक्तव्य जारी करते हुये भाजपा-आरएसएस सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल और प्रदेश के नेतृत्व से अपील की है कि वे अपने विधायकों और मंत्रियों को हिदायत दें कि अनावश्यक और विवादास्पद मुद्दों को हवा देकर राज्य क...