सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्य के साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को समाप्त करने की कोशिशों से बाज़ आयें भाजपा-आरएसएस के विधायक और शिक्षामंत्री - सीपीआई(एम)।

      ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।        भाजपा-आरएसएस के हवामहल क्षेत्र के विधायक बालमुकुंदाचार्य द्वारा जयपुर के एक सरकारी स्कूल में घुसकर स्कूल के शिक्षकों और छात्राओं को डराने-धमकाने और अनावश्यक रूप से साम्प्रदायिक विवाद पैदा करने की घृणित कोशिश करने के कृत्य की भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राजस्थान राज्य कमेटी और जयपुर जिला कमेटी ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये भाजपा-आरएसएस के विधायक की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। ज्ञातव्य हो कि यह तथाकथित बाबा विधायक अपने निर्वाचन के तुरंत बाद से लगातार विवादों में रहने के लिए कोशिश करते रहे हैं। पहले भी इन्हीं विधायक ने शपथग्रहण करने से पहले ही शहर के अल्पसंख्यक दुकानदारों को डराने-धमकाने का प्रयास किया था।  सीपीआई(एम) के राज्य सचिव का.अमराराम और जयपुर जिला सचिव डॉ.संजय"माधव" ने प्रैस-वक्तव्य जारी करते हुये भाजपा-आरएसएस सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल और प्रदेश के नेतृत्व से अपील की है कि वे अपने विधायकों और मंत्रियों को हिदायत दें कि अनावश्यक और विवादास्पद मुद्दों को हवा देकर राज्य क...

चित्रा सिंह की पार्थिव देह जोधपुर पहुंची:कल पाबूपुरा फार्म हाउस पर होगा अंतिम संस्कार

      ।अशफाक कायमखानी जयपुर।          बाडमेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह जसोल व उनके परिवार के साथ कल सड़क हादसे मे उनकी पत्नि चित्रासिंह का निधन हो गया था। अलवर के पास हुए हादसे के बाद चित्रा सिंह की पार्थिव देह जोधपुर पहुंची। उनके परिजन पार्थिव देह को लेकर जोधपुर एयरपोर्ट के निकट स्थित पाबूपुरा में उनके फार्म हाउस पर पार्थिव देह को लेकर आए। उनकी पुत्री के बाहर होने से पार्थिव देह को अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा। उनकी पुत्री हर्षिनी कंवर के इटली से देर शाम जोधपुर पहुंचेगी। बेटी के जोधपुर पहुंचने के बाद कल गुरुवार को चित्रासिंह का अंतिम संस्कार जोधपुर में ही किया जाएगा। पार्थिव देह को उनके पाबूपुरा स्थित फार्म हाउस पर बने निवास स्थान पर रखा गया है। यहां उनके परिजनों के अलावा परिचितों के पहुँचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। चित्रासिंह के निधन के समाचार से पूरे मारवाड़ में शोक की लहर है। बता दें की राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह (55) की सड़क हादसे में कल मंगलवार को मौत हो गई थी। सड़क हादसे मे...

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें: जिला कलेक्टर ।

      ।अशफाक कायमखानी सीकर।        जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिला कलेक्टर ने जिले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या से जुड़े सम्पर्क पोर्टल पर 30, 60 एवं 180 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का समयबद्धता  के साथ त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिये कि वे स्वयं इन प्रकरणों की मॉनिटरिंग कर निस्तारण करवायें ताकि संबंधित परिवादी को राहत मिल सके। जिला कलेक्टर चौधरी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम को नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए।       जिला कलेक्टर चौधरी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों में वस्तु स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त कर निस्तारण करने, समाचार पत्रों में प्रकाशित समस्या...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया गया सम्मान

सीकर, । राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों,कार्मिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मतदान एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी का सही जवाब देने और विजेता रहने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी ने मतदाता शपथ लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव थे। इस दौरान एसडीएम सीकर जय कौशिक एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने मतदान प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए विभिन्न एप्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। ये हुये सम्मानित:- इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम खंडेला बृजेश कुमार, एसडीएम नीमकाथाना राजवीर यादव, एसडीएम रामगढ़ शेखावाटी व...

राजस्थान मे लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुटे राजनीतिक दल।

                        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               हालांकि पीछले दो चुनावों से राजस्थान की सभी पच्चीस लोकसभा सीटो पर भाजपा जीतती आ रही है। लेकिन 2024 के चुनाव मे भाजपा झटका खाने से डर के मारे फूंक फूंक कर रणनीति को आगे बढा रही है। जबकि कांग्रेस कुछ सीटो पर कब्जा करने का प्लान इण्डिया गठबंधन के साथ साथ भारतीय आदीवासी पार्टी व रालोपा को साथ लेकर बनाने की कोशिश मे है। भारतीय आदीवासी पार्टी ने वैसे डूंगरपुर- बांसवाड़ा व उदयपुर सीट अपने दम पर लड़ने का ऐहलान करके कांग्रेस पर दवाब बनाया है।             आदीवासी बेल्ट मे बाप के तीन विधायक जीत कर आये वहां कांग्रेस तीसरे नम्बर पर रही है। कुछ सीटों पर बाप के कारण कांग्रेस हारी भी है। रालोपा के हनुमान बेनीवाल मात्र एक विधायक जीत कर आये है। जबकि पीछली विधानसभा मे उसके तीन विधायक थे। माकपा के पीछली विधानसभा मे दो विधायक थे। अबकी बार एक भी विधायक जीत नही पाया है।             ...

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक - बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिए दिशा-निर्देश

           ।अशफाक कायमखानी। सीकर । जिला कलेक्टर कमर उल जमान चैधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा भवन में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर चैधरी ने बिजली विभाग, नगर परिषद, कृषि, पशुपालन, आईसीडीएस, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पीएचईडी, परिवहन, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को 60 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिशा-निर्देश दिए।       बैठक में जिला कलेक्टर चैधरी ने कृषि विभाग को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में किसान के्रडिट कार्ड में प्रगति बढ़ाने, अग्रणी जिला प्रबंधक को मेरी कहानी, मेरी जुबानी में लाभार्थियों के नाम, मोबाईल नम्बर का डेटा एक टीम गठित कर पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग...

सुभाष चन्द्र बोस सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को देश विरोधी मानते थे- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 23 जनवरी 2024। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके सांप्रदायिकता विरोधी विचारों से प्रेरणा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादी शक्तियों के उभार के इस दौर में हमें हिंदू महासभा, विनायक दामोदर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने 1938 में कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा के सदस्यों के कांग्रेस की सदस्यता लेने पर रोक लगा दी थी।  इसी तरह युवाओं को बताने की ज़रूरत है कि सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी जब बर्मा के रास्ते भारत में घुसने का प्रयास कर रही थी तब सावरकर हिंदू महासभा के लोगों को अंग्रेज़ी सेना में भर्ती होने के लिए आहवान कर रहे थे। वहीं मुस्लिम लीग की बंगाल सरकार में उप मुख्यमंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंग्रेज़ों से सुभाष चंद्र बोस और भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के लिए सुझाव भेज रहे थे।  उन्होंने कहा कि युवाओं को जानना चाहिए कि नवंबर 1944 में टोक्यो यूनिवर्सिट...

नुआ गावं का सामुहिक आत्महत्या या हत्या को लेकर कायमखानी बिरादरी को सोचना होगा।

      चार जान इस तरह जाने से सभी को हिलाकर रख दिया है              ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                राजस्थान के शेखावाटी व मारवाड़ मे रहने वाली मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी मे नैतिक पतन व कायरता के मामले सालो साल से देखने व सुनने को नही मिलते थे। लेकिन पंद्रह-बीस सालो मे कभी कभार नैतिक पतन व कायरता के मामले सामने आने से बिरादरी की साख पर बट्टा लगता नजर आने लगा है। तलाक व बहु को बेटी समान नही मानने व आपसी विचारों मे मतभेद के चलते डीडवाना के नुआ गावं मे अजीम खां के घर पर दो महिला व दो बच्चों सहित चार मासूम लोगो की जान जाने के ताजा मामले ने पूरी बिरादरी को हिलाकर रख दिया है।                        शुरुआत मे पुलिस-फौज की नौकरी व खेतीबाड़ी करके घर चलाने वाली कायमखानी बिरादरी का नैतिक बल इतना मजबूत था कि उन पर भरोसा करके सेठ-साहुकार ऊंटो की सवारी के मार्फत अपनी बहु-बेटियों को इधर से उधर लाने लेजाने की जिम्मेदारी देने व धन की...

जस्टिस चंद्रचूड़ से पहले इतने खुलेआम आरोप किसी भी मुख्य न्यायाधीश पर नहीं लगे थे- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 21 जनवरी 2023। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर जिस तरह सरकार के हितों और प्रतिष्ठा से जुड़े मामलों में सरकार को लाभ पहुंचाने के लिए बेंच बदल देने का आरोप सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता लगाने लगे हैं वो मुख्य न्यायाधीश की विश्वस्नियता और गरिमा को कटघरे में खड़ा करता है। ऐसी स्थितियां लोकतंत्र को खतरे में डालती हैं। जिस पर नागरिकों और राजनीतिक दलों को मुखर होकर बोलना चाहिए। ऐसी स्थिति में विपक्षी सांसदों को महाअभियोग के विकल्प पर भी सोचना चाहिए।  ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 131 वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अशोक अरोड़ा के उस इंटरव्यू का हवाला दिया जिसमें उन्होंने बाबरी मस्जिद पर दिये गए फैसले पर किसी भी जज के नाम के न होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसे भविष्य में की जाने वाली समीक्षा से डर कर की गयी कायराना हरकत बताई है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में देश के मौजुदा सामाजिक बदहाली के लिए चंद्रचू...

गरीब मजदूरों को युद्धग्रस्त इजराइल भेजना बन्द करे योगी सरकार- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 20 जनवरी 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश भर से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर राज्य सरकार द्वारा युद्ध ग्रस्त इजराइल में मजदूर भेजने की प्रक्रिया को देश विरोधी और अमानवीय बताते हुए रोकने की मांग की है। गौरतलब है कि इजराइल ने भारत सरकार से मजदूर मांगे थे। जिसके तहत योगी सरकार प्रदेश से दस हज़ार मजदूर इजराइल भेज रही है।  अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, देवीपाटन मंडलों के ज़िलों से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर अपने गरीब लोगों को मौत के मुंह में धकेलने से रोकने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि युद्ध के समय भारत सरकार ने अमीर भारतीयों को इजराइल से विशेष विमान से निकाल लिया लेकिन अब देश के गरीब लोगों को मजदूरी करने के लिए वहाँ भेज रही है जबकि युद्ध पहले से और तेज़ हो गया है क्योंकि इसमें अब और देश भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक हरकत है कि सरकार अपने ही नागरिकों की ज़िंदगी की क़ीमत अमीरी और गरीबी के आधार पर लगा रही है।  शाहनवाज़ ...

भीड़ देख कर गद गद हुए ओ पी राजभर

  लखनऊ :    मौका था अति दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक सम्मेलन का जिसमे जुटी भीड़ को देख कर  गद गद हो गए  ओ पी राजभर। बलरामपुर की उतरौला विधान सभा में आयोजित इस सम्मेलन में ओ पी राजभर  मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।  सम्मेलन का आयोजन एडवोकेट तनवीर रज़ा खान , प्रमुख महासचिव सुहेल देव समाज पार्टी / कोर्डिनेटर बलरामपुर की तरफ से किया गया था।    जहा तक़रीबम 10 हज़ार की भीड़ जुटी भीड़ को देख कर ओ पी राजभर का उत्साह और बढ़  गया।  उन्होंने मंच से ही एडवोकेट तनवीर रज़ा खान को उतरौला से अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर डाली।    सम्मेलन को सफल बनाने के लिए  एडवोकेट तनवीर रज़ा खान पिछले १५ दिनों से मेहनत कर रहे थे। उनकी मेहनत रंग भी लाई जब इस कड़कड़ाती सर्दी में १० हज़ार की भीड़ सम्मलेन में उमड़ पड़ी।  इतनी बड़ी संख्या में लोगो को देख कर ओ पी राजभर  ने भी लोगो का धन्याद किया और वोट की ताकत को पहचानने का आहवान किया।     

शेखावाटी में नहरी पानी लाने के लिए जल संसाधन मंत्री रावत से महरिया के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

       ।अशफाक कायमखानी। सीकर। शेखावाटी के लिए यमुना का पानी लाने की चल रही कवायद को लेकर नहर लाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व विधायक नन्द किशोर महरियाके नेतृत्व में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत से सचिवालय में मुलाकात कर के शेखावाटी को यमुना का पानी दिलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने रावत को ज्ञापन देकर विस्तृत चर्चा की। पूर्व विधायक नन्द किशोर महरिया ने बताया कि पांच राज्यों के बीच वर्ष 1994 में 12 मई 1994 को एमओयू साइन हुआ था। इसके तहत हाथी कुण्ड बैराज ताजेवाला हैड से 1253 क्यूसेक पानी राजस्थान को मिलना तय हुआ था। इसके बाद 21 दिसंबर 2001 को फिर मीटिंग हुई थी। बैठक में पानी की मात्रा बढ़ाकर 1917 क्यूसेक कर दी गई थी। इसके अलावा औखला बैराज से 1281 क्यूसेक पानी अतिरिक्त देने की बात हुई। लेकिन यह पानी अभी तक नहीं मिला। इसकी डीपीआर 2003 से अब तक कई बार बनी है। फाइनल डीपीआर लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार करके सबमिट की जा चुकी है। उक्त डीपीआर के अनुसार पानी लाने के लिए 31366 करोड़ रूपये खर्च होंगे। महरिया ने मंत्री को पू...

जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं निराकरण के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

         ।अशफाक कायमखानी। सीकर। जिला मुख्यालय पर आमजन की समस्या के समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन डीओआईटी सभा भवन सीकर में गुरूवार को किया गया। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आमजन की 33 परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह में उनका त्वरित निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। उन्होंने खण्डेला अधिशाषी अधिकारी को जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिये।        इस मौके पर जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में मृत व्यक्ति के नाम से राशन उठाने, गैर मुमकीन रास्ता खुलवाने, मंदिर माफी की भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्रेवल सड़क तोड़ने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, रबी फसल का मुआवजा दिलवाने समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, ...

ट्रेनों-बसों में यात्रा से बचने की अपील मुसलमानों का मनोबल गिरायेगी- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 16 जनवरी 2024। अल्पसंखयक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा अगले एक हफ़्ते तक ट्रेनों और बसों में यात्रा न करने की सलाहों को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी बातों से मुसलमानों का मनोबल गिरेगा जो न उनके लिए अच्छा है और न लोकतंत्र के लिए।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आरएसएस और भाजपा का लक्ष्य मुसलमानों को सार्वजनिक स्पेस से बाहर करना रहा है। इसी उद्देश्य के तहत ऐसी फ़िल्में बनवाई जा रही हैं जिससे मुसलमान सिनेमा हॉल से दूरी बना ले। न्यायपालिका से ऐसे फैसले आ रहे हैं जिससे मुसलमानों का न्यायपालिका पर से भरोसा उठ जाए और वो अपने खिलाफ़ होने वाले अन्यायों पर क़ानूनी लड़ाई नहीं लड़ें। इसीतरह प्रशासन और मीडिया से मुसलमानों को दूर रहने को मजबूर करने के लिए इन्हें भी सांप्रदायिक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर डर के कारण मुसलमान ख़ुद सार्वजनिक यातायात से दूरी बना लेगा तो इससे भाजपा का मुसलमानों को सेकेंड क्लास का नागरिक बनाने के एजेंडे को ही मजबूती मिलेगी।  उन्ह...

भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है भाजपा- अजय राय

लखनऊ, 15 जनवरी 2024। आज मकर संक्रांति के अवसर पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधित्व मंडल भगवान रामलला के दर्शन करने अयोध्या धाम पहुंचा। प्रतिनिधित्व मंडल में प्रमुख रूप उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री अविनाश  पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय, राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर, सत्यनारायण पटेल,राज्यसभा सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा तथा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा जी शामिल रही। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या की यात्रा के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से अर्चार्यों द्वारा शंख ध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ कर जनपद अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रदेश महासचिव तनुज पुनिया द्वारा जनपद बाराबंकी तथा जनपद फैजाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी अयोध्या के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जगहों-जगहों पर राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उ0प्र0 श्री अविनाश पाण्डेय जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय समेत प्रतिनिधित्व मंडल के सदस्य...

हर्षित सिंह ने आयोजित की जागरूकता शिविर

लखनऊ, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के डायरेक्टर हर्षित सिंह ने विनम्र खंड गोमती नगर के कैम्पस में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के दिशा निर्देशन में  लखनऊ पब्लिक कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल्स के  कर्मचारियों के लिए जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कराया | कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम शाखा कार्यालय कपूरथला की शाखा प्रबंधक कोमल जैन, नरेन्द्र बहादुर सिंह, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, डॉ तराना हाशिम, डॉ राकेश चक्रवर्ती, प्रधानाचार्या अनीता चौधरी, एलपीसीपीएस डायरेक्टर गरिमा सिंह, राजकुमार वर्मा , डीन डॉ. एल. एस. अवस्थी, मीडिया हेड विजय मिश्रा, मुख्य निरीक्षक संजय प्रताप सिंह, सूर्यांश व कर्मचारी गण उपस्थित रहे | शिविर में बीमित व्यक्ति और महिलाओं को हित लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा बीमितों की समस्याओं व जिज्ञासाओं का त्वरित निस्तारण किया गया | डॉ तराना हाशिम व डॉ राकेश चक्रवर्ती की टीम द्वारा  कर्मचारियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, तापमान एवं पल्स रेट की जांच की गई और संबंधित कर्मचारियों को उचित परामर्श दिया गया...

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस की मेराथन बैठकें शुरू।

  लोकसभा चुनाव मे राजस्थान मे भाजपा व कांग्रेस मे कड़ा मुकाबला हो सकता है।                   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                2014 के चुनाव मे कांग्रेस की दस साल की सरकार की भ्रष्टाचार की छवि को लेकर देश मे बदलाव के तौर पर विकल्प के रुप मे मोदी को लाने व 2019 मे पुलवामा मामले को लेकर भाजपा के पक्ष मे बने जबरदस्त माहोल से केंद्र मे भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी थी।बेरोजगार -व युवा खासतौर पर मोदी के समर्थक रहे थे। जो अब वो स्थिति नजर नही आ रही है। कांग्रेस का भी अब पहले के मुकाबले अहंकार टूटने के चलते वो इण्डिया गठबंधन के अलग अलग दलो से सीट बंटवारे को लेकर समझोता करने मे ढंग से दिलचस्पी दिखा रही है।                 हाल ही मे हुये विधानसभा चुनाव मे राजस्थान की नागौर, तारानगर, झूंझुनू, बायतू व पीलीबंगा सहित कुछ अन्य क्षेत्र मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा उम्मीदवारो के समर्थन मे सभाए की थी। उनपर भाजपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। ...

सीकर में दो गाड़ियों में भीषण भिड़ंत, 6 की मौत बेकाबू कार डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर बोलेरो से भिड़ी।

      ।अशफाक कायमखानी जयपुर/सीकर।   जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे से निकल रहे जयपुर—बीकानेर हाईवे की घटना हादसे में घायल पांच जनों को किया गया रैफर सीकर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों कार पूरी चकनाचूर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से निकल रहे जयपुर-बीकानेर (NH-52) हाईवे पर रविवार शाम करीब 4 बजकर 50 बजे हुए। इस हादसे के बाद शव गाड़ियों में बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।पुलिस को घटना में क्षतिग्रस्त बोलेरो गाड़ी में एक आईडी मिली है। इसमें खाचरियावास इलाके का एड्रेस होना बताया है। वही गाड़ी के नंबर भी सीकर के ही रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद लक्ष्मणगढ़ डिप्टी धर्माराम मौके पर पहुंचे है। बोलोरो गाड़ी लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ आ रही थी। जबकि दूसरी अर्टिगा गाड़ी सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार डिवाइडर पार करते हुए ...

पचास साल से दांतारामगढ़ विधानसभा पर चौधरी परिवार का कब्जा बरकरार।

                ।अशफाक कायमखानी। सीकर।            राजस्थान के कुछ राजनीतिक परिवार ऐसे है जिनका राजनीति मे पचास सालो से अधिक समय से कब्जा चला आ रहा है। लेकिन एक ही सीट पर पचास साल से अधिक समय से राजनीतिक रुप से कब्जे वाला चोधरी नारायण सिंह का मात्र एक परिवार है जो एक ही दांतारामगढ़ विधानसभा से कब्जा बरकरार रख रखा है। 1972 मे पहली दफी कांग्रेस की टिकट पर दांतारामगढ़ से विजयी चोधरी नारायण सिंह 1972-2013 तक के चुनाव स्वय कांग्रेस उम्मीदवार रहे फिर 2018 व 2023 मे उनके पूत्र वीरेंद्र सिंह विधायक विजयी हुये है।                पंच-सरपंच व जिला प्रमुख से लेकर विधायक व राज्य सरकार मे मंत्री के अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का सफर तय करने वाले चौधरी नारायण सिंह का राज्य की राजनीति मे महत्वपूर्ण रोल एवं बेटै वीरेंद्र सिंह को विधायक बनाने मे रहा है।                   हालांकि 1977 व 1990 मे थोड़े समय के लिये बनी जनता पार्टी व जन...

अपनी आस्था का सार्वजनिक प्रदर्शन करके गलत परम्परा डाल रहे हैं मुख्य न्यायाधीश= शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 12 जनवरी 2023। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा हाल ही में अपनी आस्था का सार्वजनिक प्रदर्शन कर नई परंपरा डालने और गाँधी जी को गलत संदर्भों में उद्धरित करने पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने विभिन्न ज़िलों से मुख्य न्यायधीश के नाम पत्रक भेजकर अपनी असहमति जतायी है।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि डीवाई चंद्रचूड़ जी से पहले किसी भी मुख्य न्यायाधीश ने अपनी आस्था का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया था। अगर वो अपने आस्था के आधार पर मंदीर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च जाते भी थे तो इसे निजी स्तर पर करते थे। उसे सार्वजनिक फोटो शूट का इवेंट और बयानबाज़ी का अवसर नहीं बनाते थे। लेकिन मौजूदा मुख्य न्यायाधीश ने ऐसा करके एक नयी परंपरा शुरू कर दी है जो अधिकृत तौर पर एक सेकुलर राज्य के मूल्यों के अनुरूप नहीं है।  उन्होंने कहा कि अखबारों में मुख्य न्यायाधीश का यह कथन भी छपा है कि वो ऐसा महात्मा गॉंधी के जीवन और मूल्यों से प्रभावित हो कर न्यायपालिका के सामने पेश चुनौतियों को समझने और उनके हल ढूंढने के लिए व...

भजनलाल सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी मनोनीत पार्षदों का मनोनयन किया निरस्त

*जयपुर:* राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे है। हाल ही में संविदा के रूप में ली जा रही सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त की थी। अब राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी मनोनीत पार्षदों को मनोनयन निरस्त कर दिया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा की ओर जारी आदेश में बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 6 की उपधारा (1) के खण्ड (क) के परन्तुक (ii) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार राज्य की समस्त नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में मनोनीत किए गए सदस्यों (सहवृत) सदस्यों को एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से उनका मनोनयन निरस्त किया जाकर उन्हें (सहवृत) से हटाया जाता है।  *सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त:* गौरतलब है कि स्वायत्त शासन विभाग ने संविदा के रूप में ली जा रही सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी थी। इनमें सेवानिवृत आरएएस, लेखाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। विभाग के निदेशक...

कांग्रेस द्वारा आरएसएस प्रायोजित कार्यक्रम में न जाने का निर्णय स्वतंत्रा आंदोलन के मूल्यों के अनुरूप है- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 11 जनवरी 2024। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गाँधी द्वारा अयोध्या में आरएसएस और भाजपा आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार करने को स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास और मूल्यों के अनुरूप बताया है। कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय से ही कांग्रेस धर्म के राजनीतिक इस्तेमाल का विरोध करती रही है। मुस्लिम लीग और हिन्दू महासभा से उसके विरोध का मुख्य आधार ही इन दलों द्वारा धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल किया जाना था। इसीलिए सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर 1938 में यह नियम बना दिया था कि मुस्लिम लीग और हिन्दू महासभा के सदस्य कांग्रेस के सदस्य नहीं बन सकते। सोनिया गांधी और खड़गे जी द्वारा आरएसएस और भाजपा द्वारा कराए जा रहे आयोजन में न जाने का निर्णय उसी परम्परा के अनुरूप है। शाहनवाज़ आलम ने कहा की सेकुलर राज्य व्यवस्था में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का धार्मिक आयोजनों का नेतृत्व करना स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों के खिलाफ़ है। उन्होंने कहा ...

जयपुर: भजनलाल सरकार ने फिर से किया प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अफसरों के किए तबादले

*जयपुर:*  - राजस्थान की भजन लाल सरकार ने फिर से दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। कार्मिक विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 40 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। वहीं 16 IAS अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। रांका को एसीएस सामाजिक न्याय विभाग मिला बता दें सुबोध अग्रवाल को जलदाय विभाग से एसीएस से आईजीपीआरएस के अध्यक्ष के तौर पर पोस्टिंग दी हैं। वहीं अभय कुमार को एसीएस जलसंधान विभाग के पद पर लगाया है। पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। अखिल अरोड़ा एसीएस वित्त, आबकारी और टैक्सेशन में बरकरार हैं, उनसे आईटी और डीआईपीआर विभाग ले लिए गए हैं। अपर्णा अरोड़ा को एसीएस देवस्थान और उपनिवेशन के पद पर बरकरार रखा है, उनसे सैनिक कल्याण और देवस्थान वापस लिया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले थे। पुराने और नए जिलों में बारां, बांसवाड़ा,धौलपुर, हनुमानगढ़,चूरू, जोधपुर, पाली, भीलव...

राजस्थान में संक्रांति पर 4 घंटे पतंगबाजी बैन, गृह विभाग ने सभी कलेक्टर्स को जारी की एडवाइजरी

मकर संक्रांति के पास आते ही पतंगबाजी का क्रेज छाने लग गया है. लेकिन मकर संक्रांति पर सुबह और शाम 4 घंटे पतंगबाजी पर रोक रहेगी. पतंगबाज सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी नहीं कर सकेंगे।इसके अलावा पतंगबाजी में चाइनीज मांझा, प्लास्टिक, सिंथेटिक मांझा और जहरीले मेटल से बने मांझे पर पूरी तरह रोक रहेगी. गृह विभाग ने इसके लिए सभी कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी की है। उल्लेखनीय हैं की हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर 2012 में आदेश दिए थे. इसके बाद हर साल पतंगबाजी को लेकर एडवाइजरी जारी होती है. पक्षियों समेत राहगीरों और बाइक सवारों के साथ हादसे होते हैं .

सीकर जिले मे घटते जलस्तर से परेशान अब विकल्प के तौर पर भेड़-बकरी पालन करने लगे।

               ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                सिंचाई के लिये नहर का पानी नही आने व घटते जल स्तर से परेशान किसान अब अपने घर के हालात ठीक करने के लिये विकल्प के तौर पर भेड़-बकरी पालन का सिलसिला शुरु कर दिया है।                  राजस्थान मे वैसे तो सीमावर्ती जिलो मे जंगलो व रेगिस्तान मे भेड़-बकरी पालन का धंधा आम होता था एवं अब भी बडी तादाद मे लोग करते है। लेकिन सीकर मे जब से सिंचाई से फसल होने लगी थी तबसे भेड़-बकरी पालन का काम बहुत कम हो गया था। लेकिन ज्यो ज्यो पानी का जल स्तर घटता गया ज्यों ज्यो किसानों ने विकल्प के तौर पर पहले र्ड़ीप सिस्टम ओर अब भेड़-बकरी पालना शुरू किया है।                 कुदन गावं के किसान इंजीनियर चिरंजीलाल महरिया ने बताया कि उन्होंने गिरते जल स्तर व र्ड़ाक जोन मे जाते पूरे क्षेत्र की समस्या को भांप कर अब भेड़-बकरी पालन बाकायदा सिस्टेमेटिक फार्मिंग के तहत शुरू किया है। ताकि अच्छी नस्ल के भेड़-...

कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी इस्लाम खान ने फिर कर्तव्य निभाया।

                    ।अशफाक कायमखानी। राजगढ़/चूरु।                   अपने सेवाकाल मे अनेक अवसरो पर कर्तव्यनिष्ठा के साथ कठिन से कठिन टास्क को स्वयं के विवेक व उच्च अधिकारियों से मिले आदेश एवं निर्देशों से सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उप पुलिस अधीक्षक इस्लाम खान ने राजगढ़ मे पोस्टेड रहते पुरा किया है जिस पर बीकानेर रैंज आईजी ओम प्रकाश ने नकद इनाम कै साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।                  चूरु जिले के नापासर थाना अंतर्गत सात आठ साल की लड़की के साथ रेप करने के मामले मे पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे मे मुलजिम के ट्रेन से भागने के चेलेंज को स्वीकार करके इस्लाम खा के नेतृत्व मे गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया मुलजिम मोहित घटना के बात ट्रेन से दिल्ली भागने की कोशिश मे था। इस्लाम खान के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने ट्रेन मे तलाश कर मुलजिम मोहित को गिरफ्तार करने मे सफल रही।                 ...

करणपुर उप चुनाव मे भाजपा को अपनी हार से सबक लेना चाहिये।

     करणपुर मे आज कांग्रेस उम्मीदवार रुपिंदर सिंह बारह हजार से अधिक मतो से जीते।               ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।            आम विधानसभा चुनाव के मतदान के समय राजस्थान की जनता ने भाजपा के पक्ष मे मतदान करके परिणाम मे बहुमत देकर कुछ चेहरो मे से मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद मन मे पाल रखी थी। लेकिन भाजपा हाईकमान ने पर्ची के माध्यम से नये नवले विधायक को मुख्यमंत्री बना दिया। यह भाजपा की रणनीति रही होगी। लेकिन एक महीने मे हुये करणपुर विधानसभा के चुनाव मे अनेक तरह के जतन करने पर भी भाजपा उम्मीदवार वहां जीत नहीं पाया।          आम चुनाव चलते करणपुर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत कुन्नर की मृत्यु होने पर चुनाव स्थगित हो गये थे। उसके बाद चुनाव आयोग द्वारा नई तारीख घोषित होने पर कांग्रेस ने स्वं गुरमीत कुन्नर के पूत्र रुपिंदर सिंह उर्फ रुबी को सहानुभूति मिलने की सम्भावना के चलते उम्मीदवार बनाया। वही भाजपा ने अपने उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल टीटी को परम्पराओं को तोड़ते हुये चुनाव प्रचार...

राजस्थान सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा - गृह विभाग सीएम भजनलाल के पास, दीया को वित्त, बैरवा को परिवहन; किरोड़ीलाल ग्रामीण विकास मंत्री

       ।अशफाक कायमखानी। जयपुर , 5 जनवरी। सरकार गठन के एक माह बाद आखिर मंत्रिमण्डल को विभागों का दायित्व दे दिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। गृह विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त के साथ छह विभाग दिए हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ चार विभागों का जिम्मा सौंपा गया हैं। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभाव अभियोग विभाग दिया हैं। मदन दिलावर को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा भी उनके पास रहेगी। बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया हैं। मुख्यमंत्री विभाग -भजनलाल शर्मा कार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, निती निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क, एसीबी   उपमुख्यमंत्री विभाग   दीया कुमारी -वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिका...

भाजपा सरकार आने पर स्थानीय निकाय प्रमुख के सीधे चुनाव करवाने की सम्भावनाएं बनी।

  2009 व 2010 मे भाजपा सरकार ने निकाय प्रमुख के सीधे चुनाव करवाये थे।             ।अशफाक कायमखानी। जयपुर                 प्रदेश मे भाजपा सरकार गठित होने के बाद से राजस्थान मे 11 नगरनिगम 38 नगरपरिषद सहित कुल 267 स्थानीय निकाय प्रमुख के चुनाव सीधे मतदाताओं द्वारा चुने जाने की सम्भावनाएं बनने लगी है। इससे पूर्व मे भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने शहरी सरकार के सीधे चुनाव करवारे थे।                   इसी साल नवम्बर-दिसम्बर मे स्थानीय निकाय के होने वाले चुनाव को लेकर नगरनिगम मे मैयर व नगरपरिषद एवं नगरपालिकाओं मे सभापति के लिये सीधे होने वाले चुनाव मे भाजपा को फायदा हो सकता है। गावों की बजाय शहरी मतदाताओं मे भाजपा की स्थिति कांग्रेस के मुकाबले अधिक मजबूत मानी जाती है।                        राजस्थान मे कुछ स्थानीय निकाय के चुनाव नवम्बर-दिसम्बर 2024 व जनवरी 2026 मे होगे। कांग्रेस अपनी सरकार के समय पार्षदो...

राजस्थान मे एआईएमआईएम टीम चुनावो मे बूरी तरह असफल रही।

      प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद मुस्लिम बहुल सीट पर मात्र 580 मतो पर सिमटे।                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                राजस्थान मे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय नेता सांसद बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के चुनावो के पहले राज्य भर मे दौरे करने पर उनकी सभाओं व जनसंपर्क मे अच्छी खासी भीड़ दिखाई देती थी। लेकिन विधानसभा चुनाव मे एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को बहुत ही कम मत मिलने से उनकी राजस्थान टीम की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े होने लगे है।                           हालांकि सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पार्लियामेंट मे बोलने व सभाओ मे दिये जाने वाले भाषाणो से मुस्लिम तबका उनकी सहरायना करता है। लेकिन चुनावों मे उनको व उनके दल एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम कहकर समुदाय उनके पक्ष मे मतदान करने मे तेलंगाना को छोड़कर बाकी जगह गुरेज करता नजर आता है।                 राजस्थान मे ओवैसी को अभी तक एआईएमआईएम...