भीड़ देख कर गद गद हुए ओ पी राजभर
लखनऊ : मौका था अति दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक सम्मेलन का जिसमे जुटी भीड़ को देख कर गद गद हो गए ओ पी राजभर। बलरामपुर की उतरौला विधान सभा में आयोजित इस सम्मेलन में ओ पी राजभर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। सम्मेलन का आयोजन एडवोकेट तनवीर रज़ा खान , प्रमुख महासचिव सुहेल देव समाज पार्टी / कोर्डिनेटर बलरामपुर की तरफ से किया गया था।
जहा तक़रीबम 10 हज़ार की भीड़ जुटी भीड़ को देख कर ओ पी राजभर का उत्साह और बढ़ गया। उन्होंने मंच से ही एडवोकेट तनवीर रज़ा खान को उतरौला से अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर डाली।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एडवोकेट तनवीर रज़ा खान पिछले १५ दिनों से मेहनत कर रहे थे। उनकी मेहनत रंग भी लाई जब इस कड़कड़ाती सर्दी में १० हज़ार की भीड़ सम्मलेन में उमड़ पड़ी। इतनी बड़ी संख्या में लोगो को देख कर ओ पी राजभर ने भी लोगो का धन्याद किया और वोट की ताकत को पहचानने का आहवान किया।
टिप्पणियाँ