चित्रा सिंह की पार्थिव देह जोधपुर पहुंची:कल पाबूपुरा फार्म हाउस पर होगा अंतिम संस्कार



      ।अशफाक कायमखानी
जयपुर।
         बाडमेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह जसोल व उनके परिवार के साथ कल सड़क हादसे मे उनकी पत्नि चित्रासिंह का निधन हो गया था।

अलवर के पास हुए हादसे के बाद चित्रा सिंह की पार्थिव देह जोधपुर पहुंची। उनके परिजन पार्थिव देह को लेकर जोधपुर एयरपोर्ट के निकट स्थित पाबूपुरा में उनके फार्म हाउस पर पार्थिव देह को लेकर आए। उनकी पुत्री के बाहर होने से पार्थिव देह को अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा। उनकी पुत्री हर्षिनी कंवर के इटली से देर शाम जोधपुर पहुंचेगी। बेटी के जोधपुर पहुंचने के बाद कल गुरुवार को चित्रासिंह का अंतिम संस्कार जोधपुर में ही किया जाएगा।

पार्थिव देह को उनके पाबूपुरा स्थित फार्म हाउस पर बने निवास स्थान पर रखा गया है। यहां उनके परिजनों के अलावा परिचितों के पहुँचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। चित्रासिंह के निधन के समाचार से पूरे मारवाड़ में शोक की लहर है।

बता दें की राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह (55) की सड़क हादसे में कल मंगलवार को मौत हो गई थी। सड़क हादसे में मानवेंद्र सिंह (59), उनका बेटा हमीर सिंह (34) और ड्राइवर दिनेश रावत (33) घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार शाम 5 बजे अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी (हरियाणा बॉर्डर) में हुआ था।

घायलों को अलवर के हॉस्पिटल से देर रात गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया गया। चित्रा सिंह पीछे वाली सीट पर बैठी थीं। कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए थे। मानवेंद्र सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं।

अलवर के अस्पताल से एंबुलेंस में आज चित्रा सिंह की पार्थिव देह जोधपुर के पाबूपुरा स्थित उनके फार्म हाउस में लाई गई। यही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बालोतरा जिले के जसोल में है पैतृक गांव

पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं। बाड़मेर-जैसलमेर से एक बार सांसद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी चित्रा सिंह उनके साथ में राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। इनका एक बेटा और एक बेटी है। लंबे समय से जोधपुर एयरफोर्स एरिया में रहते हैं। इनका पैतृक गांव बालोतरा जिले की जसोल है। पूर्व विदेश मंत्री की पुत्रवधू चित्रा सिंह चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ राजघराने परिवार से हैं।

टिप्पणियाँ