सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नुआ गावं का सामुहिक आत्महत्या या हत्या को लेकर कायमखानी बिरादरी को सोचना होगा।

 



    चार जान इस तरह जाने से सभी को हिलाकर रख दिया है
             ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
               राजस्थान के शेखावाटी व मारवाड़ मे रहने वाली मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी मे नैतिक पतन व कायरता के मामले सालो साल से देखने व सुनने को नही मिलते थे। लेकिन पंद्रह-बीस सालो मे कभी कभार नैतिक पतन व कायरता के मामले सामने आने से बिरादरी की साख पर बट्टा लगता नजर आने लगा है। तलाक व बहु को बेटी समान नही मानने व आपसी विचारों मे मतभेद के चलते डीडवाना के नुआ गावं मे अजीम खां के घर पर दो महिला व दो बच्चों सहित चार मासूम लोगो की जान जाने के ताजा मामले ने पूरी बिरादरी को हिलाकर रख दिया है।
                       शुरुआत मे पुलिस-फौज की नौकरी व खेतीबाड़ी करके घर चलाने वाली कायमखानी बिरादरी का नैतिक बल इतना मजबूत था कि उन पर भरोसा करके सेठ-साहुकार ऊंटो की सवारी के मार्फत अपनी बहु-बेटियों को इधर से उधर लाने लेजाने की जिम्मेदारी देने व धन की चोकीदारी के लिये कहते थे। कायमखानियो के नैतिक बल व बहादुरी के बल पर भारतीय फौज मे कायमखानियो की विशेष भर्ती व अलग से बटालियन बनाने का तय हुवा था। सामुहिक परिवार का चलन व बुजुर्गों का आदर-सम्मान के साथ उनके बताये रास्ते पर युवाओं द्वारा कदम बढाना तब आम चलन मे था।
                  सीकर जिले के सिंगरावट गावं की दो बहनो की शादी सात किलोमीटर दूर डीडवाना के नुआ गावं के दो सगे भाइयों के साथ 2015 मे धूमधाम से होती है। शादी हुये दोनो लड़के अरब मे मजदूरी करके घर चलाते है। एक लड़की के एक बच्ची व एक बच्चा भी पैदा हो जाता है। पर मर्द व औरतों मे अनबन व फिर भारी मनमुटाव व पुलिस तक शिकायत जाती है। कुछ तो बताते है कि तलाक तक बात चली जाती है। नुआ की इस घटना की वास्तविकता तो पुलिस की मुकम्मल जांच के बाद ही सामने आयेगी। कि यह सामुहिक हत्या है या आत्महत्या है। लेकिन कुछ भी निकल कर आये पर ऐसे हालत बनना भी दुखदायक साबित होता है।
               बिरादरी मे सामुहिक परिवार का ढहता सिस्टम व एकाकी जीवन जीने का चला सिलसिला भी ऐसे हालात बनाने मे सहायक होते है। कायमखानी बिरादरी का एक संगठन कायमखानी महासभा होता था। जिसके बैनर निचे लोग एकत्रित होकर बिरादरी मे उत्पन्न समस्या का हल निकाल लिया करते थे। जिसके चलते गम्भीर से गम्भीर मामले भी आपसी सहमति व खुशमिजाजी के साथ बराबरी मे चुटकियों मे हल हो जाते है। एक लम्बे अर्से से महसभा मृत पाय: चल रही है।
               आजकल युवा पीढी मे बरदाश्त की कमी व ऊंछ नीच के फर्क का अभाव साफ देखा जा रहा हैः बुजुर्गों का सम्मान व आदर का भाव युवाओं मे कमजोर पड़ता जा रहा हैः तरबियत व परवरिश के तरीकों मे गिरावट आ रहीं है। सूद का लेनदेन करने वालो की तादाद बढने लगी है। हराम-हलाल का फर्क कमजोर पड़ने लगा है।रिस्तो मे बराबरी का आभाव आने लगा है। बच्चियां शादी के पहले दिन से पति को केवल अपने तक सीमित रखने की कोशिश करने लगती है। जिससे उससे ससूराल पक्ष से कम बनने लगती है। ससुराल पक्ष बहु को बेटी ना मानकर उसे पराई मानकर चलने लगते है तब मनमुटाव होने लगता है। अपने घर के हालात को मध्य नजर रखते हुये फैसले लेने की बजाय भोतिकवाद की तरफ आकर्षित होना भी मनमुटाव पैदा करता है।
              डीडवाना के नुआ गावं मे चार जाने इस तरह चले जाने के वास्तविक कारण तो पुलिस जांच मे सामने आयेगे। लेकिन इस मामले ने पूरी बिरादरी को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे को सामने रखकर बिरादरी को कुछ सोचना जरूर चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।