शेखावाटी में नहरी पानी लाने के लिए जल संसाधन मंत्री रावत से महरिया के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

       ।अशफाक कायमखानी।

सीकर। शेखावाटी के लिए यमुना का पानी लाने की चल रही कवायद को लेकर नहर लाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व विधायक नन्द किशोर महरियाके नेतृत्व में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत से सचिवालय में मुलाकात कर के शेखावाटी को यमुना का पानी दिलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने रावत को ज्ञापन देकर विस्तृत चर्चा की। पूर्व विधायक नन्द किशोर महरिया ने बताया कि पांच राज्यों के बीच वर्ष 1994 में 12 मई 1994 को एमओयू साइन हुआ था। इसके तहत हाथी कुण्ड बैराज ताजेवाला हैड से 1253 क्यूसेक पानी राजस्थान को मिलना तय हुआ था। इसके बाद 21 दिसंबर 2001 को फिर मीटिंग हुई थी। बैठक में पानी की मात्रा बढ़ाकर 1917 क्यूसेक कर दी गई थी। इसके अलावा औखला बैराज से 1281 क्यूसेक पानी अतिरिक्त देने की बात हुई। लेकिन यह पानी अभी तक नहीं मिला। इसकी डीपीआर 2003 से अब तक कई बार बनी है। फाइनल डीपीआर लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार करके सबमिट की जा चुकी है। उक्त डीपीआर के अनुसार पानी लाने के लिए 31366 करोड़ रूपये खर्च होंगे। महरिया ने मंत्री को पूरा विवरण भी बताया जिस पर मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार के स्तर पर सभी प्रयास किए जायेगे। जल्द ही इस को लेकर दिल्ली में बात करके प्रोजेक्ट शुरू करवाने के प्रयास किए जायेगे। इस दौरान चिरंजीलाल महरिया,शिवदयाल मील,पूर्णमल सुंडा,रिटायर्ड एक्सईएन भोलाराम भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ