कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी इस्लाम खान ने फिर कर्तव्य निभाया।
।अशफाक कायमखानी।
राजगढ़/चूरु।
अपने सेवाकाल मे अनेक अवसरो पर कर्तव्यनिष्ठा के साथ कठिन
से कठिन टास्क को स्वयं के विवेक व उच्च अधिकारियों से मिले आदेश एवं
निर्देशों से सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उप पुलिस अधीक्षक इस्लाम खान ने
राजगढ़ मे पोस्टेड रहते पुरा किया है जिस पर बीकानेर रैंज आईजी ओम प्रकाश ने
नकद इनाम कै साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
चूरु जिले के नापासर थाना अंतर्गत सात आठ साल की लड़की के
साथ रेप करने के मामले मे पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे मे मुलजिम के
ट्रेन से भागने के चेलेंज को स्वीकार करके इस्लाम खा के नेतृत्व मे गठित
टीम ने गिरफ्तार कर लिया मुलजिम मोहित घटना के बात ट्रेन से दिल्ली भागने
की कोशिश मे था। इस्लाम खान के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने ट्रेन मे तलाश
कर मुलजिम मोहित को गिरफ्तार करने मे सफल रही।
कुल मिलाकर यह है कि कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी इस्लाम
खान टीम द्वारा पोस्को एक्ट के मुलजिम को ट्रेन मे तलाश करके गिरफ्तार करने
पर बीकानेर आईजी ने प्रशस्ति पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित करने से
स्थानीय जनता मे खुशी का माहोल है।
टिप्पणियाँ