सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वदेशी मोबाइल के नाम पर योगी सरकार के संरक्षण में हुआ लूट का खेल- अजय कुमार लल्लू

  लखनऊ : उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त होकर जनता के धन की लूट में जुटी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकल फाॅर वोकल की आड़ लेकर स्वदेशी के नाम पर जिस तरह सरकार के मंत्रियों ने पांच सितारा होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर इन ब्लॉक नामक मोबाइल लांच किया और जनता को यह बताया कि यह मोबाइल पूरी तरह स्वदेशी होने के साथ सरकार के कौशल विकास योजना का हिस्सा है, उससे साबित होता है कि जीरो टॉलरेंस की आड़ में उत्तर प्रेदश में किस तरह भ्रष्टाचार चरम पर है। सत्ताधारी दल सत्ता के बल पर छल-छद्म कर जनता को भ्रमित करने के साथ ही उसके उत्पीड़न, शोषण में लगा हुआ है। सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने वालो के विरुद्ध फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हंै। कानून व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो चुकी है। भावनात्मक बातंे करके हर तरफ लूट का साम्राज्य स्थापित किया जा रहा है। श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश क...

नव वर्ष 2021 शुक्रवार से शुरू, शुक्रवार पर खत्म : अतुल सक्सेना

  नव वर्ष आते ही हर व्यक्ति अपने घर की दीवार पर नव वर्ष का नया कैलेंडर लगाना चाहता है या अपनी टेबल पर सजाना चाहता है। शहर के ही एक गणित शिक्षक द्वारा बनाए गए कैलेंडर को आप अपनी जुबान पर मुंह जुबानी भी बना सकते हैं। एक विशेष संख्या या अंक कोड के समूह को याद कर साधारण गणनाओ द्वारा वर्ष के किसी भी तारीख के दिन को सीधा-सीधा बिना कैलेंडर देखें जाना जा सकता हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल के गणित शिक्षक अतुल सक्सेना ने सैकड़ों वर्षो के लिए कोड कैलेंडर को कई तालिकाओं में तैयार किया है। इस पर वह कई वर्षों से निरंतर कार्य कर रहे हैं। एक वर्ष के बारह महीने को अंको की एक संख्या द्वारा व्यक्त किया गया है। चार सौ वर्षों की संख्याओं के परस्पर संबंधों के आधार पर हर एक तालिका को बनाया गया है। तालिकाओं के आधार पर किए गए उनके विश्लेषण के अनुसार नए वर्ष 2021 का क्रम कोड भी इस शताब्दी में कई बार आएगा। नव वर्ष 2021 का कैलेंडर भी वर्ष 2010 के ही समान था। शताब्दी 2027, 2038, 2049, 2055,  2066, 2077, 2083 एवं 2094 में भी ऐसा ही कैलेंडर आएगा। शताब्दी वर्ष 2100 का कैलेंडर भी नव वर्ष 2021 के ही समान ...

मुख्यमन्त्री गहलोत द्वारा गोविंद डोटासरा को जाट नेता के तौर पर उभारने की हर मुमकीन कोशिश करने के बावजूद जाट बेल्ट मे कांग्रेस पिछङी।

                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             राजस्थान के दिग्गज़ व मजबूत जनाधार वाले जाट नेताओ को साईडलाईन करके अपने सामने चुनोतियो को कम से कम करने के लिये मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने अचानक होटल मे गोविंद डोटासरा को काग्रेंस का प्रदेश अध्य्क्ष बना कर उसे लगातार जाट नेता के तौर पर उभारने की भरपूर कोशिश करने के बावजूद जिला परिषद चुनाव मे कांग्रेस जाट बेल्ट मे पूरी तरह पिछङती नजर आने के बाद जनता मे आम चर्चा चल पङी है कि इससे पहले भी गहलोत ने ङा चंद्रभान को अध्य्क्ष बनाकर अन्य दिग्गज़ जाट नेताओ को साईडलाईन करने की कोशिश की थी। तब भी परिणाम यह आया था कि जब अध्य्क्ष रहते चंद्रभान मंडावा से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा  चुनाव लङे तो वो अपनी जमानत तक नही बचा पाये थे। अभी विधानसभा चुनाव मे समय है लेकिन वर्तमान स्थानीय स्थिती पर नजर डाले तो लक्ष्मनगढ भी वही इतिहास दोहराता नजर आयेगा।              ...

ए०एफ०टी०बार एसोसिएशन चुनाव की मतदाता सूची जारी

            ए०एफ०टी०बार एसोसिएशन चुनाव में सदस्यता शुल्क जमा करने की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् बार के रिटर्निंग आफिसर विजय कुमार पाण्डेय, एआरओ आशीष कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री और मनोज कुमार अवस्थी ने संयुक्त रूप से मतदाता सूची जारी करते हुए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया 18.12.20 से 30.12.21 तक मतदाता सूची पर आपत्ति, 31.12.20 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन,1.1.21 से 4.1.21 तक नामांकन फार्म प्राप्त करने की तिथि, 5.1.21 से 6.1.21 तक नामांकन फार्म जमा करने की तिथि, 7.1.21 को नामांकन फार्म वापसी, 8.1.21 को नामांकन फार्म स्क्रूटनी, 11.1.21 को प्रत्यासियों की सूची और 18.1.21 को मतदान , सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक , शाम 5 बजे से मतगणना और विजयी प्रत्यासियों की घोषणा की जाएगी l बार के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्यासी आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव में भाग लेंगे अन्यथा चुनाव समिति आवश्यक कदम उठाएगी l 

चुनाव को प्रभावित के प्रयास पर होगी कठोर कार्यवाही:मनोज अवस्थी

ए.एफ.टी. बार एसोसिएशन के रिटर्निंग आफिसर विजय कुमार पाण्डेय ने बार के सदस्य विराट आनंद सिंह और अरुण कुमार साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 48 घण्टे के अंदर जवाब तलब किया है। मामला यह है कि विराट आनंद सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से सोसल मीडिया पर स्वैच्छिक रूप से स्वीकार किया गया कि उन्होंने बार के कई सदस्यों का बकाया चन्दा स्वयं जमा किया है और उनके साथ अरुण कुमार साहू ने भी ऐसा किया है। इसका संज्ञान लेते हुए दोनों सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी की और साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखने को कहा। बार के प्रवक्ता मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव कराना हमारा दायित्व है और इसको गलत तरीके से प्रभावित करने के हर प्रयास के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।

सीकर मे कांग्रेस को उप जिला प्रमुख का उम्मीदवार तक नही मिला। भाजपा के ताराचंद धायल निर्विरोध उप जिला प्रमुख बने।

              ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                राजस्थान का एक मात्र सीकर जिला ऐसा है कि जिसकी आठो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विधायक होने के साथ साथ राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष व गहलोत सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा भी इसी जिले के रहने वाले है। जिले की राजनीति पर वर्तमान मे कांग्रेस का एक तरफा कब्जा होने के बावजूद जिला प्रमुख चुनाव मे कांग्रेस के चार मत भाजपा उम्मीदवार गायत्री कंवर के पक्ष मे क्रोस होने से कांग्रेस उम्मीदवार सोहनी चोधरी को हार का मुहं देखने पर मजबूर होना पड़ा। इससे आगे चलकर कांग्रेस के लिये चिंता की बडी बात यह भी है कि उप जिला प्रमुख के आज हुये चुनाव मे कांग्रेस की तरफ से किसी भी उम्मीदवार का नामजदगी का पर्चा तक भरा नही जाना कांग्रेस के लिये काला दिन से कम नही हो सकता। भाजपा उम्मीदवार ताराचंद धायल का निर्विरोध उप जिला प्रमुख चुना जाना कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है।      ...

राजस्थान के जिला प्रमुख चुनाव मे कांग्रेस ने मुसलमानों को उम्मीदवार बनाने से कोसो दूर रखा। - कांग्रेस का एक दफा फिर मुस्लिम विरोधी चेहरा उजागर हुवा।

                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             हालांकि राजस्थान की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार मुस्लिम समुदाय को सत्ता मे वाजिब भागीदारी देने से शुरुआत से किनारा लगातार करती आ रही है। इसी कड़ी मे जिला परिषद चुनाव मे मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस के पक्ष मे राज्य भर मे मतदान करने के बावजूद मजबूरी मे जिला प्रमुख उम्मीदवार के तौर मात्र एक मुस्लिम को जैसलमेर से उम्मीदवार बनाया जहां कांग्रेस के जीते हुये सदस्यों ने क्रास मतदान करके उसको भी हरवा दिया है।           मुस्लिम मतदाताओं को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करके उनका राजनीतिक शोषण करने वाली कांग्रेस पार्टी ने एक मात्र मुस्लिम जिला प्रमुख उम्मीदवार,जैसलमेर से मोहतरमा रुकय्या खातून को बनाया। जहां उसी उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस विधायक रूपाराम धनदे गुट के विजयी 4 कांग्रेसी जिला परिषद सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग करके भाजपा के उम्मीदवार प्रताप सिंह को विजयी बनाने व उम्म...

सीकर मे घर को आग लगी घर के चीराग से---- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के गृह जिले मे जिला प्रमुख चुनाव मे कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा के पक्ष मे मतदान किया।

           ।अशफाक कायमखानी। सीकर।              राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के गृह जिला सीकर के जिला प्रमुख चुनाव मे कांग्रेस के नीसान पर जीते हुये जिला परिषद सदस्यों मे से कम से कम तीन सदस्यों ने क्रास वोटिंग करते हुये भाजपा उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करके भाजपा उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित करने से जिले भर मे कांग्रेस विधायकों व स्वयं डोटासरा की सक्षमता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।           सीकर जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जीते हुये विधायक होने के अलावा डोटासरा स्वयं शिक्षा मंत्री होने के अलावा कांग्रेस सदस्यों द्वारा भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की घटना कोई मामूली घटना ना हो कर कांग्रेस के भविष्य के लिये गम्भीर चेतावनी वाली घटना माना जि रहा है।        कुल 39 सदस्यों वाली सीकर जिला परिषद के चुनाव मे तीन कांग्रेस सदस्यों का निर्विरोध जीतने के बावजूद अन्य छत्त...

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस अवसर पर एसीबी ने एसीबी के अधिकारी व कलेक्टर के निजी सचिव को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। --- बारां जिला कलेक्टर इंद्र सिंह को किया गया ऐपीओ।

               ।अशफाक कायमखानी। जरूरत।               अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के मोके पर एसीबी हेडक्वार्टर जयपुर के निर्देश पर आज अलग अलग जगह अलग अलग टीम द्वारा सवाईमाधोपुर मे एसीबी चौकी प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक भैरुलाल को अस्सी हजार की मंथली लेते व बारा जिला कलेक्टर इंद्र सिंह के निजी सचीव महावीर नागर को एक लाख चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार करके दिवस की प्रसांगिकता को सत्यार्थ कर दिया है।              एसीबी महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देशानुसार एसीबी कोटा इकाई ने कार्रवाई करते हुये आज कलेक्टर जिला बारां के निजी सहायक महावीर नागर के एक लाख चालीस हजार रुपयों की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महानिदेशक सोनी ने बताया कि एसीबी कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज मे कलेक्टर बारां के निजी सचिव...

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर सीकर एसीबी दफ्तर मे परिवादियों का सम्मान करके मनाया। - आज सवाईमाधोपुर एसीबी चौकी अधिकारी भैरूलाल को रिश्वत लेते एसीबी ने भ्रस्ताचार विरोधी दिवस पर ट्रैप किया।

  जयपुर।           ।अशफाक कायमखानी।               अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर आज राज्य भर की एसीबी की जिला चौकियों मे परिवादियों का सम्मान करके मनाया गया। जिसमे कोराना गाईडलाईन का पूरा ध्यान रखा गया।           पीछले एक अर्शे से राजस्थान मे एसीबी द्वारा अनेक छोटी बडी मछलियों को रंगे हाथ रिश्वत की राशि लेते पकड़ने अलावा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले लोकसेवको के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने से एसीबी पर जनता का विश्वास कायम हुवा है।                     इसी सीलसीले मे आज एसीबी चौकी सीकर द्वारा वर्ष 2018, 2019 और 2020 में परिवादी गण द्वारा करवाए गए ट्रेप के परिवारों को कार्यालय में बुलवाकर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए उन्हें सम्मानित नागरिक मानते हुए उनका आभार ज्ञापित करते हुये उनकी समस्या एवं समस्या का समुचित निराकर...

शिक्षा मंत्री डोटासरा से मुस्लिम युवाओ की नाराजगी से उनके निर्वाचन क्षेत्र की पंचायत समितियों मे कांग्रेस को झटका लगा।

            जयपुर। ।अशफाक कायमखानी।               राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष व वर्तमान गहलोत सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिह डोटासरा से उर्दू व अल्पसंख्यक मामलात सम्बन्धित मुद्दो से अनदेखी करने को लेकर खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के युवाओं की सख्त नाराजगी के चलते उनके निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मनगढ की लक्ष्मनगढ व नेछवा पंचायत समिति निदेशक चुनाव मे कांग्रेस के लिये काफी भारी पड़ना साबित हुवा।               कांग्रेस के एक क्षत्र  राज वाली सीकर जिले की लक्ष्मनगढ पंचायत समिति को तोड़कर अलग अलग लक्ष्मनगढ व नेछवा नामक दो पंचायत समिति के सदस्यों के आज आये चुनाव परिणाम पर नजर डालने पर मुस्लिम युवाओ की स्थानीय विधायक व शिक्षा मंत्री के खिलाफ सख्त नाराजगी के चलते कांग्रेस के अपने मुस्लिम उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान करने का सबूत साफ नजर आया। लक्ष्मनगढ पंचायत समिति चुनाव मे कांग्रेस पहली दफा भाजपा से...

सीकर जिले से वामपंथ रसातल मे जाता नजर आ रहा है। ------एक भूल अनेक दफा किमत मांगने लगती है।

                 जयपुर।   ।अशफाक कायमखानी।               वामपंथ का मजबूत किला कहलाने वाले  सीकर जिले मे एक एक दफा कामरेड त्रिलोक सिंह व कामरेड पेमाराम के विधायक बनने के अलावा चार दफा कामरेड अमरा राम के विधायक बनने के साथ साथ माकपा के संगठन के तौर पर जिले से प्रोफेसर माटोलिया व कामरेड अमरा राम के राज्य सचिव का पद पाने के बावजूद अब लगता है कि वामपंथ सीकर जिले मे काफी कमजोर होकर रसातल मे जाता साफ नजर आ रहा है।               जिले की धोद पंचायत समिति कि प्रधान पद पर पहले अनेक दफा माकपा का कब्जा रहने के बावजूद सीकर जिले की कुल बारह पंचायत समितियो के कुल 310 वार्ड के आज आये चुनाव परिणाम मे माकपा के विजयी होने वाले उम्मीदवारों मे दो दांतारामगढ़, एक पलसाना व छ धोद से है। यानि कुल 310 वार्डस मे मात्र 09 नो वार्ड मे लाल परचम फहराया जा सका है।         ...

18 दिसंबर को जारी होगी ए.एफ.टी. बार की अंतिम मतदाता सूची

        लखनऊ :   ए.एफ.टी. बार की प्रबंध-कार्यकारिणी वर्ष 2020-21 के चुनाव से संबंधित चुनाव समिति की बैठक चुनाव कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें ए.आर.ओ. आशीष कुमार सिंह, के.पी.दत्ता, धीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री और मनोज कुमार अवस्थी उपस्थित थे l ए.आर.ओ. मनोज कुमार अवस्थी ने प्रस्ताव रखा सदस्यता-शुल्क जमा करने की तिथि 10 दिसंबर से आगे न बढाई जाए, 14 दिसंबर, तक पात्र मतदाताओं की सूची जारी की जाए, 16 दिसंबर तक आपत्तियां मंगा ली जाएं तथा 18 दिसंबर तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाए, जिसे सभी ने ध्वनिमत से पारित किया l मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा यथाशीघ्र की जाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि जिन सदस्यों ने चेक या आनलाईन पेमेंट किया है उनका भुगतान बार के सचिव पंकज शुक्ला द्वारा जारी पावती के पश्चात् ही दिया हुआ माना जाएगा l 

मुरादाबाद : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर का हुआ आयोजन

   मुरादाबाद उ 0 प्र 0 :  सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर का हुआ आयोजन मुरादाबाद जिले में भ्रमण कर कनोपी के माध्यम से नुक्कड़ नाटक तथा ई - रिक्शा के माध्यम से पोस्टर , बैनर व हैण्डबेल के  माध्यम से जनता को जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमो को विधिवत समझाया गया तथा हमलोगो दुआरा प्रयास रहा है कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति समझे जिससे आये दिन प्रतिदिन दुर्घटनाये हो रही है । अगर आम जनमानस तक सड़क सुरक्षा जागरूकता का ज्ञान हो जाये तो घटनाये कम की जा सकती है इसी पर हमारी  टीम ने मण्डी समिति डबल फाटक के चौराहे पर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाया है ।तथा आम लोगो को जागरूक किया है । सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम में कार्तिक शिक्षण संस्थान कानपुर के सेक्रेटरी जय शंकर शर्मा व क्वाडिनेटर अनवर गाजी , इमरान गाजी , यूनुस गाजी , सुशील कुमार बबलू , इनामूल, ज़ुबैर अहमद, सवान , आशू मिश्रा आदि । तमाम कार्यकर्तागणो के द्वारा सफलता पूर्वक सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । 

श्रीगंगानगर नगरपरिषद आयूक्त प्रियंका बूढानीया के अवेध राशि के साथ सीकर एसीबी द्वारा पकड़े जाने से हलचल बढीं।

                  ।अशफाक कायमखानी।सीकर। सीकर जिले मे अनेक जगह पदस्थापित रहकर काफी चर्चित रहने वाली वर्तमान मे श्रीगंगानगर नगरपरिषद आयुक्त प्रियंका बूढानीया को मुखबिर की इत्तिला पर उच्च विभागीय आदेश पर देर रात श्रीगंगानगर से जयपुर निजी कार से जाते समय जिले के लक्ष्मनगढ कस्बे मे NH-52 पर सीकर एसीबी चोकी ने रोक कर तलासी मे मिले अवैध एक लाख चालीस हजार रुपये के बाद थाने लेजाकर देर रात पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज करके छोड़ देने के बाद क्षेत्र मे काफी हलचल देखने को मिल रही है। अगले दिन श्रीगंगानगर स्थित आयूक्त के सरकारी आवास को एसीबी ने सीज कर दिया है। आयूक्त की वापसी के बाद निवास की तलासी ली जायेगी।               एसीबी सीकर चोकी के उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर ने बताया की ऊपर के मिले विभागीय आदेश के अनुसार आयुक्त प्रियंका बूढानीया को NH-52 पर लक्ष्मनगढ कस्बे मे निजी कार से जयपुर जाते हुये रोककर लक्ष्मनगढ थाने लेजाकर उनके पास मिले रुपयो के बारे मे उनसे प...

लखनऊ : खनन माफिया कर रहे रॉयल्टी के नाम पर खेल

   || नाज़िर हुसैन बेग || लखनऊ || पारा और काकोरी  में रॉयल्टी के नाम पर खनन माफिया कर रहे खेल । नियम कानून  दर किनार कर खनन माफिया रॉयल्टी के नाम पर पूरे इलाके में बेंच रहे मिट्टी । जहा एक तरफ सड़को की उड़ती धूल पर्यावरण के साथ राहगीरो के लिए बन रही जान लेवा वहीं नियम कानून की धाज्जिया उड़ा रहे  खनन माफिया । नियम यह भी है कि बंद गाड़ी या फिर त्रिपाल डालकर ढोई जाएगी मिट्टी। पुलिस,  खनन विभाग , व जिम्मेदार अधिकारियों की  लापरवाही का जीता जागता सबूत है अवैध खनन।पारा के काकोरी मोड़ , और काकोरी थाना क्षेत्र के कटिंगरा गाँव मे डाली जारही रॉयल्टी की मिट्टी। सदर तहसील क्षेत्र में आगरा -एक्सप्रेस वे के पास काकोरी से मोहन को जाने वाली रोड का मामला। ग्रामसभा/सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की नियत से डंफरों से रात के अंधेरे में डाली जारही रॉयल्टी की मिट्टी । मेन रोड पर पड़ी मिट्टी को खनन अधिकारी कर रहे अनदेखा। मिट्टी हो गई सोना , और अधिकारी बन गए सोनार ।  

ग्रैटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन चुनाव मे टीआरएस को बडा नुकसान व भाजपा को बडा फायदा।

               ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              ग्रैटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन के हुये चुनाव के आज आये परिणाम मे टीआरएस बडा दल होने के बावजूद उसको निवर्तमान सदस्य संख्या बल के मुकाबले बडा नुकसान हुवा है। जबकि टीआरएस के मुकाबले भाजपा को बडा फायदा हुवा है। एआईएमआईएम को निवर्तमान सदस्यों के मुकाबले कोई भी नुकसान नही होने के साथ साथ कुल 150 सीटों मे से कांग्रेस मात्र दो सीट जीतकर अपनी पुरानी स्थिति को मुश्किल से बहाल रख पाई है।           आज ग्रैटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन के आये परिणाम के अनुसार टीआरएस ने 56 सीट जीती है। जबकि भाजपा ने 48 सीटें जीती है। एआईएमआईएम ने 44 व कांग्रेस ने मात्र 2 सीट जीती है। टीआरएस,भाजपा व कांग्रेस ने सभी सीटो पर उम्मीदवार खड़े किये थे। जबकि एआईएमआईएम ने केवल 51 सीटो पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे।            ग्रैटर हैदराबाद म्यूनिसिप...

नारायण बारेठ को सूचना आयुक्त बनाने की मुख्यमंत्री गहलोत के फैसले की चारो तरफ तारीफ हो रही है।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दो साल के कार्यकाल मे अधीकांश राजनीतिक व संवेधानिक नियुक्ति करने की तरफ कदम नही बढाया है। लेकिन पीछले दिनो राजस्थान लोकसेवा आयोग के सदस्यों को मनोनीत करने पर चारो तरफ अलग तरह की चर्चा चलती रही है। लेकिन आर राजस्थान के सुचना आयुक्त के पद पर वरिष्ठ पत्रकार रहे प्रोफेसर डा.नारायण बारेठ को नियुक्त करने की प्रदेश व प्रदेश के बाहर काफी तारीफ हो रही है।         नारायण बारेठ विभिन्न हिन्दी-अंग्रेजी अखबार के संवाददाता रहने के अलावा बीबीसी न्यूज के सालो राजस्थान संवाददाता रहने के अलावा श्री हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय मे प्रोफेसर रहे है। नारायण बारेठ के अलावा के अलावा रिटायर्ड मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को मुख्य सूचना आयूक्त व शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त भी मनोनीत किया गया है।        मेरे हमदर्द...

"हुनर हाट", "वोकल फॉर लोकल" थीम के साथ उत्तर प्रदेश के नुमाइश ग्राउंड, रामपुर में 18 से 27 दिसंबर, 2020 और शिल्प ग्राम, लखनऊ में 23 से 31 जनवरी 2021 को आयोजित होगा : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, :    तासीन फ़ैयाज़ खान - केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री  मुख्तार अब्बास नकवी ने  बताया कि अगला "हुनर हाट", "वोकल फॉर लोकल" थीम के साथ उत्तर प्रदेश के  रामपुर में  नुमाइश ग्राउंड में , 18 से 27 दिसंबर, 2020 और शिल्प ग्राम, लखनऊ में 23 से 31 जनवरी 2021 को आयोजित होगा।  नई दिल्ली में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग एवं जनरल बॉडी मीटिंग के बाद श्री नकवी ने कहा कि रामपुर में 18 दिसंबर से आयोजित हो रहे "हुनर हाट" का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री नितिन गडकरी और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन श्री विनय कुमार सक्सेना करेंगे। लखनऊ में 23 जनवरी 2021 से आयोजित होने वाले "हुनर हाट" का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।    श्री नकवी ने कहा कि रामपुर एवं लखनऊ में आयोजित हो रहे "हुनर हाट" ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org  पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा जहाँ लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को देख एव...