चुनाव को प्रभावित के प्रयास पर होगी कठोर कार्यवाही:मनोज अवस्थी



ए.एफ.टी. बार एसोसिएशन के रिटर्निंग आफिसर विजय कुमार पाण्डेय ने बार के सदस्य विराट आनंद सिंह और अरुण कुमार साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 48 घण्टे के अंदर जवाब तलब किया है। मामला यह है कि विराट आनंद सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से सोसल मीडिया पर स्वैच्छिक रूप से स्वीकार किया गया कि उन्होंने बार के कई सदस्यों का बकाया चन्दा स्वयं जमा किया है और उनके साथ अरुण कुमार साहू ने भी ऐसा किया है।
इसका संज्ञान लेते हुए दोनों सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी की और साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखने को कहा।
बार के प्रवक्ता मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव कराना हमारा दायित्व है और इसको गलत तरीके से प्रभावित करने के हर प्रयास के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।

टिप्पणियाँ