राजस्थान के जिला प्रमुख चुनाव मे कांग्रेस ने मुसलमानों को उम्मीदवार बनाने से कोसो दूर रखा। - कांग्रेस का एक दफा फिर मुस्लिम विरोधी चेहरा उजागर हुवा।

 
              ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

            हालांकि राजस्थान की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार मुस्लिम समुदाय को सत्ता मे वाजिब भागीदारी देने से शुरुआत से किनारा लगातार करती आ रही है। इसी कड़ी मे जिला परिषद चुनाव मे मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस के पक्ष मे राज्य भर मे मतदान करने के बावजूद मजबूरी मे जिला प्रमुख उम्मीदवार के तौर मात्र एक मुस्लिम को जैसलमेर से उम्मीदवार बनाया जहां कांग्रेस के जीते हुये सदस्यों ने क्रास मतदान करके उसको भी हरवा दिया है।
          मुस्लिम मतदाताओं को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करके उनका राजनीतिक शोषण करने वाली कांग्रेस पार्टी ने एक मात्र मुस्लिम जिला प्रमुख उम्मीदवार,जैसलमेर से मोहतरमा रुकय्या खातून को बनाया। जहां उसी उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस विधायक रूपाराम धनदे गुट के विजयी 4 कांग्रेसी जिला परिषद सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग करके भाजपा के उम्मीदवार प्रताप सिंह को विजयी बनाने व उम्मीदवार रुकया को हराने मे अहम किरदार अदा किया।
           कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस का राजस्थान मे मुस्लिम विरोधी चेहरा वेसे तो बार बार उजागर होता आ रहा है। उसी कड़ी मे आज प्रदेश के इककीस जिला प्रमुखो के हुये चुनाव मे मात्र जैसलमेर से मुस्लिम उम्मीदवार बनाया जिसको स्वयं कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर जिलापरिषद सदस्यों ने ही कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ मतदान करके उसको हरा कर अपना मुस्लिम चेहरा एक बार फिर से उजागर कर दिया है।

टिप्पणियाँ