अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस अवसर पर एसीबी ने एसीबी के अधिकारी व कलेक्टर के निजी सचिव को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। --- बारां जिला कलेक्टर इंद्र सिंह को किया गया ऐपीओ।



               ।अशफाक कायमखानी।
जरूरत।

              अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के मोके पर एसीबी हेडक्वार्टर जयपुर के निर्देश पर आज अलग अलग जगह अलग अलग टीम द्वारा सवाईमाधोपुर मे एसीबी चौकी प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक भैरुलाल को अस्सी हजार की मंथली लेते व बारा जिला कलेक्टर इंद्र सिंह के निजी सचीव महावीर नागर को एक लाख चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार करके दिवस की प्रसांगिकता को सत्यार्थ कर दिया है।
         

   एसीबी महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देशानुसार एसीबी कोटा इकाई ने कार्रवाई करते हुये आज कलेक्टर जिला बारां के निजी सहायक महावीर नागर के एक लाख चालीस हजार रुपयों की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महानिदेशक सोनी ने बताया कि एसीबी कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज मे कलेक्टर बारां के निजी सचिव महावीर नागर द्वारा दो लाख चालीस हजार की रिश्वत मांगकर उसे परेशान किया जा रहा है। उसके बाद अतिरिक्त महानिदेशक एम एन दिनेश के निर्देशन मे शिकायत का सत्यापन करवा कर आज एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम ने महावीर नागर को एक लाख चालीस हजार की राशि रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद नागर ने पुछताछ मे बताया कि उसके द्वारा ली गई रिश्वत की राशि मे से एक लाख कलेक्टर के लिये व चालीस हजार स्वयं के लिये ली थी। रिश्वत के खेल मे जिला कलेक्टर इंद्र सिंह की सलिप्ता उजागर होने के बाद सरकार ने उन्हें तूरंत पद से हटाकर ऐपीओ करने के आदेश जारी कर दिये है। उधर निजी सचिव महावीर नागर से पूछताछ जारी है। एवं उसके आवास की जांच जारी है।
      

  बारां कलेक्टर के निजी सचिव को ट्रैप करने के अलावा सवाईमाधोपुर एसीबी इकाई के उप पुलिस अधीक्षक भैरुलाल को जिला परिवहन अधिकारी महेंश चंद्र से अस्सी हजार की मंथली रिश्वत लेते एसीबी मुख्यालय मे तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिह ने आज रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
             

कुल मिलाकर यह है कि एसीबी द्वारा अपने ही अधिकारी सवाईमाधोपुर एसीबी इकाई इंचार्ज भैरुलाल को अस्सी हजार रुपयो की व बांरा जिला कलेक्टर के निजी सचिव महावीर नागर को एक लाख चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार करके अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस की सत्यता को चरितार्थ किया है।

टिप्पणियाँ