लखनऊ : खनन माफिया कर रहे रॉयल्टी के नाम पर खेल

 


 || नाज़िर हुसैन बेग || लखनऊ || पारा और काकोरी  में रॉयल्टी के नाम पर खनन माफिया कर रहे खेल । नियम कानून  दर किनार कर खनन माफिया रॉयल्टी के नाम पर पूरे इलाके में बेंच रहे मिट्टी । जहा एक तरफ सड़को की उड़ती धूल पर्यावरण के साथ राहगीरो के लिए बन रही जान लेवा वहीं नियम कानून की धाज्जिया उड़ा रहे  खनन माफिया । नियम यह भी है कि बंद गाड़ी या फिर त्रिपाल डालकर ढोई जाएगी मिट्टी। पुलिस,  खनन विभाग , व जिम्मेदार अधिकारियों की  लापरवाही का जीता जागता सबूत है अवैध खनन।पारा के काकोरी मोड़ , और काकोरी थाना क्षेत्र के कटिंगरा गाँव मे डाली जारही रॉयल्टी की मिट्टी।


सदर तहसील क्षेत्र में आगरा -एक्सप्रेस वे के पास काकोरी से मोहन को जाने वाली रोड का मामला।
ग्रामसभा/सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की नियत से डंफरों से रात के अंधेरे में डाली जारही रॉयल्टी की मिट्टी । मेन रोड पर पड़ी मिट्टी को खनन अधिकारी कर रहे अनदेखा। मिट्टी हो गई सोना , और अधिकारी बन गए सोनार ।


 

टिप्पणियाँ