नारायण बारेठ को सूचना आयुक्त बनाने की मुख्यमंत्री गहलोत के फैसले की चारो तरफ तारीफ हो रही है।
।अशफाक कायमखानी। जयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दो साल के कार्यकाल मे अधीकांश राजनीतिक व संवेधानिक नियुक्ति करने की तरफ कदम नही बढाया है। लेकिन पीछले दिनो राजस्थान लोकसेवा आयोग के सदस्यों को मनोनीत करने पर चारो तरफ अलग तरह की चर्चा चलती रही है। लेकिन आर राजस्थान के सुचना आयुक्त के पद पर वरिष्ठ पत्रकार रहे प्रोफेसर डा.नारायण बारेठ को नियुक्त करने की प्रदेश व प्रदेश के बाहर काफी तारीफ हो रही है।
नारायण बारेठ विभिन्न हिन्दी-अंग्रेजी अखबार के संवाददाता रहने के अलावा बीबीसी न्यूज के सालो राजस्थान संवाददाता रहने के अलावा श्री हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय मे प्रोफेसर रहे है। नारायण बारेठ के अलावा के अलावा रिटायर्ड मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को मुख्य सूचना आयूक्त व शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त भी मनोनीत किया गया है।
मेरे हमदर्द व मार्गदर्शक नारायण बारेठ के मनोनयन पर उनको जस्टिस भंवरु खां, पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य अशफाक कायमखानी, उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष आमीन कायमखानी, कांग्रेस नेता शब्बीर कमाल एडवोकेट, मतलूब फारुकी सहित सेंकड़ो लोगो ने मुबारकबाद देते हुये मुख्यमंत्री का इस मनोनयन पर आभार व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ