श्रीगंगानगर नगरपरिषद आयूक्त प्रियंका बूढानीया के अवेध राशि के साथ सीकर एसीबी द्वारा पकड़े जाने से हलचल बढीं।


 


            

   ।अशफाक कायमखानी।सीकर। सीकर जिले मे अनेक जगह पदस्थापित रहकर काफी चर्चित रहने वाली वर्तमान मे श्रीगंगानगर नगरपरिषद आयुक्त प्रियंका बूढानीया को मुखबिर की इत्तिला पर उच्च विभागीय आदेश पर देर रात श्रीगंगानगर से जयपुर निजी कार से जाते समय जिले के लक्ष्मनगढ कस्बे मे NH-52 पर सीकर एसीबी चोकी ने रोक कर तलासी मे मिले अवैध एक लाख चालीस हजार रुपये के बाद थाने लेजाकर देर रात पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज करके छोड़ देने के बाद क्षेत्र मे काफी हलचल देखने को मिल रही है। अगले दिन श्रीगंगानगर स्थित आयूक्त के सरकारी आवास को एसीबी ने सीज कर दिया है। आयूक्त की वापसी के बाद निवास की तलासी ली जायेगी।
              एसीबी सीकर चोकी के उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर ने बताया की ऊपर के मिले विभागीय आदेश के अनुसार आयुक्त प्रियंका बूढानीया को NH-52 पर लक्ष्मनगढ कस्बे मे निजी कार से जयपुर जाते हुये रोककर लक्ष्मनगढ थाने लेजाकर उनके पास मिले रुपयो के बारे मे उनसे पूछताछ करके मामला दर्ज करके देर रात छोड़ दिया था।
           ऊंची राजनीतिक पहुंच रखने वाले वाली आयुक्त प्रियंका पहले भी विवादों मे रही है। लेकिन इनका अभी तक कुछ नही बिगड़ पाया है। श्रीगंगानगर से पहले सरवाड़, पुष्कर, सीकर के लक्ष्मनगढ व खण्डेला के अलावा सूरतगढ़ मे पदस्थापित रही है। लक्ष्मनगढ मे पार्षदों ने इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया था। एवं खण्डेला नगरपालिका मे पदस्थापित रहते भ्रष्टाचार के आरोप मे निलम्बित हो चुकी है। आयुक्त बूढानीया के खिलाफ अभी दर्ज हुये मामले के अतिरिक्त पहले से एसीबी मे परिवाद पहले से दर्ज है। वर्तमान पदस्थापित जगह श्रीगंगानगर मे 64 आटो टिप्पर व 5 फोगिंग मशीन खरीद मे नियमो को ताख मे रखने के आरोप मे एसीबी मे परिवाद दर्ज हो चुका है। इसके बाद कोराना संक्रमण  रोकथाम के लिये सोडियम हाइपो क्लोराइड की खरीद मे भी अनियमिताओ के आरोप है।
              कुल मिलाकर यह है कि ऊंची राजनीतिक पहुंच रखने वाली श्रीगंगानगर नगरपरिषद आयुक प्रियंका बूढानीया के खिलाफ पहले से भी एसीबी मे परिवाद दर्ज होने के बाद इस दफा अवेध रुपयो के साथ सीकर एसीबी ने पकड़ कर मामला दर्ज किया है। देखना होगा कि उक्त मामले मे बूढानीया के खिलाफ कार्यवाही हो पाती है या नही।

टिप्पणियाँ