18 दिसंबर को जारी होगी ए.एफ.टी. बार की अंतिम मतदाता सूची
लखनऊ : ए.एफ.टी. बार की प्रबंध-कार्यकारिणी वर्ष 2020-21 के चुनाव से संबंधित चुनाव समिति की बैठक चुनाव कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें ए.आर.ओ. आशीष कुमार सिंह, के.पी.दत्ता, धीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री और मनोज कुमार अवस्थी उपस्थित थे l ए.आर.ओ. मनोज कुमार अवस्थी ने प्रस्ताव रखा सदस्यता-शुल्क जमा करने की तिथि 10 दिसंबर से आगे न बढाई जाए, 14 दिसंबर, तक पात्र मतदाताओं की सूची जारी की जाए, 16 दिसंबर तक आपत्तियां मंगा ली जाएं तथा 18 दिसंबर तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाए, जिसे सभी ने ध्वनिमत से पारित किया l मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा यथाशीघ्र की जाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि जिन सदस्यों ने चेक या आनलाईन पेमेंट किया है उनका भुगतान बार के सचिव पंकज शुक्ला द्वारा जारी पावती के पश्चात् ही दिया हुआ माना जाएगा l
टिप्पणियाँ