ए०एफ०टी०बार एसोसिएशन चुनाव में सदस्यता शुल्क जमा
करने की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् बार के रिटर्निंग आफिसर विजय कुमार
पाण्डेय, एआरओ आशीष कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री और मनोज कुमार अवस्थी
ने संयुक्त रूप से मतदाता सूची जारी करते हुए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया 18.12.20 से 30.12.21 तक मतदाता
सूची पर आपत्ति, 31.12.20 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन,1.1.21 से 4.1.21 तक नामांकन
फार्म प्राप्त करने की तिथि, 5.1.21 से 6.1.21 तक नामांकन फार्म जमा करने की तिथि,
7.1.21 को नामांकन फार्म वापसी, 8.1.21 को नामांकन फार्म स्क्रूटनी, 11.1.21 को प्रत्यासियों
की सूची और 18.1.21 को मतदान, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 5 बजे से मतगणना और विजयी
प्रत्यासियों की घोषणा की जाएगी l बार के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने कहा
कि प्रत्यासी आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव में भाग लेंगे अन्यथा चुनाव
समिति आवश्यक कदम उठाएगी l
टिप्पणियाँ