अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर सीकर एसीबी दफ्तर मे परिवादियों का सम्मान करके मनाया। - आज सवाईमाधोपुर एसीबी चौकी अधिकारी भैरूलाल को रिश्वत लेते एसीबी ने भ्रस्ताचार विरोधी दिवस पर ट्रैप किया।


 


जयपुर। 
         ।अशफाक कायमखानी।

              अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर आज राज्य भर की एसीबी की जिला चौकियों मे परिवादियों का सम्मान करके मनाया गया। जिसमे कोराना गाईडलाईन का पूरा ध्यान रखा गया।
          पीछले एक अर्शे से राजस्थान मे एसीबी द्वारा अनेक छोटी बडी मछलियों को रंगे हाथ रिश्वत की राशि लेते पकड़ने अलावा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले लोकसेवको के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने से एसीबी पर जनता का विश्वास कायम हुवा है।
                    इसी सीलसीले मे आज एसीबी चौकी सीकर द्वारा वर्ष 2018, 2019 और 2020 में परिवादी गण द्वारा करवाए गए ट्रेप के परिवारों को कार्यालय में बुलवाकर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए उन्हें सम्मानित नागरिक मानते हुए उनका आभार ज्ञापित करते हुये उनकी समस्या एवं समस्या का समुचित निराकरण के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
        परिवादी गण और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में उपस्थित हुए अन्य आम नागरिक गणों को इस कार्यालय के माध्यम से ब्यूरो द्वारा चलाए गए 1064 हेल्पलाइन नंबर के बारे में तफ्सील से बताते हुये हेल्पलाईन नम्बर का प्रचार प्रसार किया जाना बताया है।  
              उपस्थित परिवादी गणों का सीकर चोकी प्रभारी उफ पुलिस अधिकारी जाकीर अख्तर ने आभार व्यक्त करने के अलावा जो परिवादी गण उपस्थित नहीं हो पाए उन्हें व्यक्तिगत रूप से फ़ोन करके उनका आभार ज्ञापित किया गया और भविष्य में मुखर होकर लोक सेवकों के विरुद्ध ट्रेप की कार्रवाई करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
         अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर एसीबी ने एसीबी अधिकारी को रिश्वत लेते ट्रेप किया--राजस्थान एसीबी हेडक्वार्टर जयपुर को एसीबी चोकी सवाईमाधोपुर के इंचार्ज उप पुलिस अधीक्षक भैरूलाल के विभिन्न विभागों से रिश्वत के रुप मे मंथली बंदी लेने की शिकायत लगातार मिलने के उपरांत आज हेडक्वॉर्टर की एक टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे सवाईमाधोपुर एसीबी चौकी इंजार्च उप पुलिस अधीक्षक भैरूलाल को परिवहन विभाग के जिला अधिकारी महेश चंद्र से अस्सी हजार की मंथली बंदी लेते हुये राशि लेने वाले व देने वाले दोनो को गिरफ्तार कर लिया।
           कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान मे कांग्रेस सरकार आने के बाद से भ्रष्टाचारी लोकसेवको के खिलाफ एसीबी द्वारा लगातार कार्यवाही करने को गति मिलना माना जा रहा है। वर्तमान मे एसीबी डीजी भगवान लिल सोनी व एडीजी एम एन दिनेश के आपसी सामंजस्य के चलते भ्रस्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होने से आम जनता का एसीबी पर विश्वास कायम हुवा है।

टिप्पणियाँ