सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्यपाल ने महर्षि बाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या पर माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘लखपति दीदी योजना‘ के अंतर्गत नवनिर्मित ‘सखी स्टोर‘ का किया उद्घाटन

      लखनऊ : 27 फरवरी, 2025 :    प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज महर्षि बाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या पर माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘लखपति दीदी योजना‘ के अंतर्गत नवनिर्मित ‘सखी स्टोर‘ का उद्घाटन किया।         भारत सरकार की ‘अवसर‘ योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों ( Self Help Groups ) तथा स्थानीय कलाकारों को अपने हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर कम कीमत पर इन समूहों और कलाकारों को विक्रय स्थल उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वे अपने कारीगरी के उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचा सकें। अयोध्या एयरपोर्ट पर ‘सखी स्टोर‘ हेतु 15 महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है। इन समूहों द्वारा विभिन्न जूट क्राफ्ट, स्थानीय हस्तशिल्प, सखी प्रसाधान, फूलों से बनी अगरबत्तियां, देसी शहद और अन्य उत्पादों को ‘सखी स्टोर‘ में रखा गया है।          इस विशेष अवसर पर, राज्यपाल जी ने भी स्वयं भी ‘जूट बैग‘ की खरीददारी की तथा स्टोर पर उपस्थित ‘सखी दीदी‘ से संवाद कर उनका उ...

महाकुंभ में अव्यवस्था और श्रद्धालुओं की मौत के लिए सीधे भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार जिम्मेदार : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता ,कांग्रेस

  लखनऊ, 27 फरवरी 2025। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय " नेहरू भवन" पर प्रेस कांफ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और प्रयागराज महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं की वजह से मची भगदड़ जिससे हजारों श्रद्धालुओं की जान चली गई उसको लेकर भाजपा सरकार को घेरा और सवाल उठाए, प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा के साथ वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी ,प्रवक्ता अंशू अवस्थी, उमाशंकर पांडे, सचिन रावत, शिवेंद्र चौहान उपस्थित रहे ।     राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भाजपा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर जो अधिकारी विवादास्पद रहे, जिनके चलते अव्यवस्था फैली, महाकुंभ के नाम पर आवंटित बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और अभी वह अधिकारी गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, उन पर कारवाई कब होगी ?  जो लोग श्रद्धालुओं की महाकुंभ में हुई दुखद मौत पर दुःख न जताकर मोछ बताकर मजाक उड़ा रहे हैं उन पर कारवाई कब होगी ? भ्रष्टाचार के नाम पर बजट का बंदरबांट हुआ,...

राज्यपाल ने जनपद अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया

   लखनऊ: 27 फरवरी, 2025   : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने विद्या कुंड का भ्रमण किया, जो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वह स्थान है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनके अनुजों ने गुरु महर्षि वशिष्ठ के सान्निध्य में वेद, शास्त्र, धनुर्विद्या और नीति-शास्त्र का अध्ययन किया था। इस स्थान के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए राज्यपाल जी ने यहाँ की पवित्रता और संस्कृति को श्रद्धा के साथ नमन किया।          राज्यपाल जी ने आज अयोध्या स्थित सीता कुंड में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय पुजारियों और श्रद्धालुओं से संवाद किया और सीता कुंड से जुड़ी धार्मिक परंपराओं और महत्व को समझने का प्रयास किया। अयोध्या के पौराणिक सूर्य कुंड का भी उन्होंने दौरा किया और वहां की धार्मिक एवं ऐतिहासिक विरासत को नमन किया।         इस भ्रमण के दौरान राज्यपाल जी के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और अ...

ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ) द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया

                 लखनऊ : 27 फरवरी 2025 : ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ) द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया तथा जरूरतमंथ बालक एवं बालिकाओं को खाद्य सामग्री, पठन-पाठन व अन्य वस्तुओं का वितरण रेल विहार कॉलोनी आशियाना, लखनऊ पर किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया और  समस्त बच्चों ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद भारत सरकार कृषि मंत्रालय के उप आर्थिक सलाहकार श्री बीएल वर्मा जी ने कहा कि ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन, एनजीओ जो जनहित के लिए जो प्रयास कर रही है वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के बीच तमाम ऐसे परिवार और अनाथ बच्चे हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। हमें जरूरतमंदों की सदैव मदद करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी तभी हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। नवजीवन संस्था की अध्यक्ष...

वार्षिक सत्यापन में मृतक दर्शाए जाने पर रुकी पेंशन का समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने लिया संज्ञान

  लखनऊ: 26 फरवरी, 2025  : मोहनलालगंज के निगोहा निवासी माता प्रसाद जी की वार्षिक सत्यापन में मृतक दर्शाए जाने के कारण रुकी पेंशन का समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक, समाज कल्याण, लखनऊ मण्डल को तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन चालू करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपनिदेशक, लखनऊ मण्डल द्वारा तत्काल माता प्रसाद जी से सम्पर्क किया गया एवं उनके पेंशन आवेदन को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही आधार बेस्ड भुगतान के लिए संबंधित बैंक से संपर्क कर बैंक खाते की ई-केवाईसी पूर्ण कर वृद्धावस्था पेंशन चालू करने के सम्बन्ध में स्वयं समाज कल्याण मंत्री द्वारा लाभार्थी से वीडियो कॉल पर बात कर अवगत कराया। ई-केवाईसी के उपरांत पीएफएमएस रिस्पॉन्स प्राप्त कर विभाग से मार्च 2025 से नियमित रूप से माता प्रसाद को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार माता प्रसाद द्वारा डीसीपी दक्षिणी से संपर्क कर पेंशन जारी करने की गुहार लगाई थी, जिसपर संवेदनशील होते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा तत्काल प्रकरण पर कार्यव...

लखनऊ : अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के गेट पर भारत सरकार का पुतला फूंका

लखनऊ। अधिवक्ता सिकंदर यादव पूर्व संयुक्त सचिव अवध बार एसोसिएशन उच्च न्यायालय के नेतृत्व में अधिवक्तो का बड़ा प्रदर्शन। अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय के गेट नं 7 पर भारत सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 मे संशोधन कर नये कानून लाने को लेकर विरोध प्रदर्शन, भारत सरकार द्वारा नये कानून अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त  विरोध देखा गया। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 मे धारा 4, धारा 9, धारा 24(ए), धारा 24(बी), धारा 26(ए), धारा 35(ए), धारा 36, धारा 49(ए), धारा 49 ए (1) के प्रस्तावित संशोधन के अलावा ऐसे प्रावधान प्रस्तावित किये गए है जो अधिवक्ताओ के हितों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहें है और अधिवक्ताओ के संवैधानिक अधिकार, अनुच्छेद 19 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व अनुच्छेद 21 जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है।। मुख्य रूप से एडवोकेट श्रीकांत यादव, एडवोकेट सुनील कुमार मौर्य एडवोकेट पंकज कुमार रावत आदि सैकड़ो अधिवक्ता साथी सम्मिलित हुए।

मोदी जी को डर है कि सर सय्यद की बायोपिक देखकर लोग एएमयू जैसे विश्वविद्याल मानंगे लगेंगे- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 25 फरवरी 2025 . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने दूरदर्शन द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान पर आधारित बायोपिक दिखाने से इनकार करने की निंदा की है.  कांग्रेस नेता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रसार भारती द्वारा फिल्म के प्रोड्यूसर को लिखे गए पत्र की भाषा से ही स्पष्ट हो जाता है कि ऐसा सरकार द्वारा दबाव डलवा कर किया गया है क्योंकि इसमें कहा गया है कि 'आपको यह सूचित करने का 'निर्देश दिया गया है'. जिसका सीधा मतलब है कि प्रसार भारती ऐसा अपने स्तर पर नहीं कर रहा है बल्कि उससे यह करवाया जा रहा है. शाहनवाज़ आलम ने दूरदर्शन को अपनी स्वायत्तता दिखाने का सुझाव देते हुए कहा कि संस्थाओं को सरकार के नफरती एजेंडे के आगे नहीं झुकना चाहिए.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सस्ते, काल्पनिक, इतिहास और तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर बनाई जाने वाली फिल्मों को न सिर्फ़ संसद में अपने कैबिनेट के साथ देखते हैं बल्कि उन्हें टैक्स फ्री भी करवाते हैं ताकि लोग आरएसएस द्वारा फैलाई गयी देश विरोधी अफवाहों को सच मान लें. ...

उत्तर प्रदेश बनेगा स्टार्टअप और इलेक्ट्रॉनिक्स का हब, रोजगार और विकास को मिलेगी रफ्तार

  लखनऊ: 25 फरवरी, 2025  : उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक आज बापू भवन, लखनऊ स्थित द्वितीय तल सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) श्री सुनील कुमार शर्मा ने की, जिसमें प्रमुख सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) श्री अनुराग यादव, आईएएस सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (म्डब्) के विस्तार, स्टार्टअप्स को सहयोग, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाने और रोजगार सृजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।   बैठक में मंत्री  ने निर्देश दिए कि प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (म्डब्) का विस्तार कर इसे टायर-2 और टायर-3 शहरों में भी स्थापित किया जाए। उन्होंने गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जोन विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे प्रदे...

राज्यपाल ने महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

  लखनऊ : 25 फरवरी, 2025 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने देश एवं प्रदेशवासियों को पावन पर्व महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल जी ने कहा कि महाशिवरात्रि का यह पर्व हमें अपने जीवन के उद्देश्य को पहचानने और उसे पूर्ण करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने भीतर के शिव को पहचानें और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लें। राज्यपाल जी ने कामना की है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए और भगवान शिव की कृपा से हम सबका जीवन उज्ज्वल और शांति से परिपूर्ण हो। देवों के देव महादेव भगवान शिव हमारे जीवन को आशीर्वादित करें, हम सभी को सद्बुद्धि, साहस और समर्पण की शक्ति दें।

योगी सरकार छात्रों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है-माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी

 लखनऊ: 24 फरवरी, 2025 : प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के पहले दिन लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज में प्रथम पाली के परीक्षार्थियों का तिलक कर एवं मीठा खिलाकर हौंसला बढ़ाया। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा में पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ शामिल हों और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025“ कार्यक्रम से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ा है और यह परीक्षा केवल शैक्षणिक मूल्यांकन नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। योगी सरकार विद्यार्थियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं वित्त दीपक कुमार ने लखनऊ के राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज एवं ब्राइटवे इंटर कॉलेज, अलीगंज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा को पूरी सुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। इसके उपर...

परीक्षार्थी तनावमुक्त होकर दें बोर्ड परीक्षा-सचिव, यूपी बोर्ड

 लखनऊ: 24 फरवरी, 2025  : सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद श्री भगवती सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष- 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा का तनाव बिल्कुल न लें तथा सहज होकर परीक्षा में सम्मिलित हों। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है या विषय, वर्ग एवं जेण्डर के त्रुटिपूर्ण अंकन हो जाने के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने में विद्यालय या किसी अन्य स्तर से बाधा उत्पन्न की जा रही है या कोई अन्य समस्या आ रही हो तो परिषद कार्यालय में 24×7 संचालित हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-5310 एवं 1800-180-5312 पर सम्पर्क करें। आपकी समस्या/ जिज्ञासा का निश्चित एवं तत्काल समाधान किया जायेगा। यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकने में संलिप्त एवं दोषी पाया जायेगा तो परिषद द्वारा दृष्टांतजनक कार्रवाई की जायेगी।

हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: 24 फरवरी , 2025 : उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने अपने  कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में  आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाय। निर्देश दिए कि समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान किया जाय और समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये। निर्देश दिए कि जन समस्याओं का  समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर  पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि उत्पीड़न , भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो, कठोर कार्यवाही की जाय।  उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने  फरियादियों को विश्वास दिलाते हुवे कहा कि परेशान हो, समस्याओं  का समाधान भी होगा, सरकार द्वारा ...

हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली खान IPS पुलिस-डिस्क से सम्मानित हुये।

        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर              भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरशद अली खान IPS को कर्तव्य परायणता के साथ उत्कृष्ट सेवाओ के लिये आज जयपुर मे राजस्थान पुलिस महानिदेशक यू आर साहु ने डिस्क एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। इससे पहले इस पुलिस मैदान पर आरम्भिक प्रशिक्षण मे बेस्ट केडिट के तौर पर तत्तकालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के हाथो स्वोर्ड आफ आनर लेकर अरशद अली सम्मानित हो चुके है।                       सीकर जिले के बेसवा गावं के कायमखानी परिवार मे जन्मे अरशद अली खान की प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान मे व उच्च शिक्षा भारत की प्रमुख अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हुई है। बचपन से शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों मे प्रतिभाशाली रहे अरशद अली को पुलिस सेवा मे कर्तव्यनिष्ठ व इंसाफाना कार्यवाही करने वाले के अलावा वक्त की नजाकता के समझकर उचित कार्यवाही करने वाला अधिकारी के तौर पर देखा जाता है। अरशद अली खान की शरीके हय्यात जरीना बानो द...

RAS प्री परीक्षा रजल्ट मे दो दर्जन के करीब मेवाती बच्चों ने सफलता पाईं।

  जयपुर।                   मुस्लिम समुदाय की मेव बिरादरी को बहादुर- मेहनती व जहीन वाली बिरादरी के तौर पर देखा जाता है। इनके बच्चे जिस किसी क्षेत्र मे मे जाते है उसी क्षेत्र मे परिणाम अव्वल दर्जे के देते है। इन सब बच्चों को शिक्षा की तरफ मोड़कर सकरात्मक दिशा की तरफ मोड़ दिया जाये तो यह सभी क्षेत्रो मे बेहतरीन रजल्ट देकर कौम व देश के लिये आला खिदमात अंजाम दे सकते है। आपसी झगड़े व फिजूलखर्ची से इनको दूर रखने की कोशिशें अब ओर अधिक तेजी से होनी चाहिये।              राजस्थान व हरियाणा के मेवात इलाके को मिलाकर बनने वाले मेवात के पीछले कुछ सालो से हालात बदलते नजर आने लगे है। खासतौर पर राजस्थान मेवात क्षेत्र मे मेव बिरादरी के अध्यापक सहित कुछ  अन्य जागरूक लोगो ने इस तरफ कड़ी मेहनत की उसके सार्थक परिणाम नजर आने लगे है। हाल ही मे राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS के लिये आयोजित होने वाली परीक्षा के प्री मे शेखावाटी जनपद के कायमखानी बिरादरी की तरह राजस्थान के अलवर-भरतपुर क्षेत्र के अच्छी तादाद मे मेव बच्चों...

कहीं से भी शिकायत आने पर जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई -नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा

 लखनऊ: 23 फरवरी, 2025  : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को वाराणसी प्रवास के दौरान सभी नगरीय निकायों में साफ़ सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ जलापूर्ति, कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर व्यवस्थापन एवं प्रबंधन कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की महाशिवरात्रि पर्व, होली, महाकुंभ एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत सभी निकाय साफ़ सफाई, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा प्रबंधन, स्वच्छ जलापूर्ति और शौचालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। मैन और मशीन का समुचित उपयोग कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। कार्मिकों की निकाय कार्यों को लेकर चलता हुआ की मानसिकता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के मामले में शिकायत आने पर जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।   नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में सभी निकायों ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाए की है, जिसे...

जस्टिस डीके उपाध्याय की टिप्पणी मोदी सरकार की तानाशाही प्रवित्ति को उजागर करती है- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 23 फरवरी 2025. दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय की यह टिप्पणी कि किसी देश में संविधान का होना और वहां संविधान पर अमल किया जाना दोनों अलग स्थितियां हैं, देश के बिगड़ते हुए मौजूदा हालात पर महत्वपूर्ण टिप्पणी है. इस स्थिति को बदलने के लिए राजनीतिक दलों और जनता को संघर्ष करना होगा. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार सह प्रभारी शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 183 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का अपनी टिप्पणी में हिटलर का उदाहरण देते हुए यह कहना कि वो भी चुनावी व्यवस्था से जीत कर आया था और जर्मनी में भी संविधान था लेकिन हिटलर संविधान को कमज़ोर करके तानाशाह बन गया आज के मोदी सरकार को आईना दिखाने जैसा है. जस्टिस डीके उपाध्याय ने यह भी टिप्पणी की है कि हिटलर ने संविधान में अपने हितों के लिए संशोधन करके विपक्षी दलों को कमज़ोर किया था. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ठीक ऐसा ही मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को फंसा कर और चुनाव से पहले उसके खाते को सीज़ करके किया था....

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के वेब पोर्टल का शुभारंभ

 लखनऊ: 22 फरवरी , 2025 : उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में सहकारिता मंत्री श्री जे.पी.एस. राठौर ने आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के प्रचार-प्रसार और गतिविधियों की निगरानी के लिए एक विशेष वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत सहकारी संगठनों द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को डिजिटल रूप से जनता के समक्ष प्रस्तुत करने और मॉनिटर करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों में जन भागीदारी भी करायी जा सकेगी। यह पोर्टल सहकारी गतिविधियों को प्रचारित करने, युवाओं से जुड़ने और सहकारिता आंदोलन की सशक्त उपस्थिति स्थापित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से सहकारी संगठनों को एक डिजिटल मंच मिलेगा, जिससे वे अपनी पहलों को व्यापक स्तर पर साझा कर सकेंगे। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के आयुक्त एवं निबंधक कार्यालय को ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड करने की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई, जिससे विभागीय कार्यों में दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। कार्यक्...

राज्यपाल ने किया उत्तर प्रदेश विधानसभा गैलरी का अवलोकन

  लखनऊः 22 फरवरी, 2025 : प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा गैलरी का भ्रमण कर वहां के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा परिसर में स्थित विभिन्न भित्तिचित्रों, अत्याधुनिक हाईटेक सुविधाओं, डिजिटल गैलरी और विधानसभा की ऐतिहासिक धरोहर को संजोने वाले नवाचारों को ध्यानपूर्वक देखा और सराहा। उन्होंने डिजिटल म्यूजियम, साउंड ऐंड लाइट शो, विधान सभा के कार्यालय, बैठक कक्ष, राजर्षि पुरुषोत्तम दास हॉल, विधान सभा मंडप, संसदीय दल के कार्यालय का अवलोकन भी किया। राज्यपाल जी ने विधानसभा में स्थापित भित्तिचित्रों का अवलोकन किया, जिनमें भारत की ऐतिहासिक घटनाओं और राजनीतिक परंपराओं को चित्रित किया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में हुए नवीनीकरण कार्यों और तकनीकी उन्नयन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा का आधुनिकीकरण इसे भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बना रहा है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा डिजिटल गैलरी का भी अवलोकन किया, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कैबिन...

केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2025 वकीलों की फ्रीडम आफ स्पीच को खत्म करने का एक कुत्सित प्रयास है : अजय राय

 लखनऊ, 22 फरवरी 2025। : केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2025 का जो मसौदा जारी किया गया है  जिसके कई संशोधन संविधान विरोधी हैं और अधिवक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने की एक सुनियोजित साजिश है। संशोधन पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री  अजय राय ने कहा कि यह विधेयक वकीलों की फ्रीडम आफ स्पीच को खत्म करने का एक कुत्सित प्रयास है। इस अधिनियम के तहत वकीलों को कोर्ट के काम-काज से हड़ताल या बहिष्कार करने पर रोक लगाई गयी है जो उनके संवैधानिक अधिकार ( अनु0 19-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अनु0 21-जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता) का हनन करता है।   राय ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांगों और समस्याओं को उठाने के लिए शान्तिपूर्ण हड़ताल या बहिष्कार एक लोकतांत्रिक अधिकार है और इसको छीनने का प्रयास लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। अधिनियम में वकीलों पर 3 लाख रू0 तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है जिससे सरकार को उन पर अनावश्यक दबाव बनाने की तानाशाही ताकत मिलेगी। बार काउंसिल आफ इंडिया को भी किसी की अधिवक्ता को...

नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था : मंत्री गुलाब देवी

 लखनऊ: 21 फरवरी, 2025  : प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। यह कंट्रोल रूम 24 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी करेगा। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस वर्ष नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। इस वर्ष प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 576 राजकीय, 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है। परीक्षा में अनुचित साधनों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। इससे परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग ...

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं में लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल 28 फरवरी तक खुला रहेगा

 लखनऊ: 21 फरवरी, 2025  : उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक जनहित के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पी०एम०एम०एस०वाई) के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं में लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 22 फरवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 की मध्य रात्रि 12ः00 बजे तक खोले रखे जाने के सम्बंध में  महानिदेशक मत्स्य, उ0प्र0 लखनऊ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मत्स्य विकास विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

महामहिम राज्यपाल महोदया का अभिभाषण तथ्यों से परे झूठ का पुलिंदा, सिर्फ भाजपा सरकार की झूठी प्रशंसा का दस्तावेज : आराधना मिश्रा मोना, नेता विधानमंडल दल कांग्रेस

विधानसभा : कांग्रेस विधानमंडल दल नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा सदन में पढ़े गए अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा और भाजपा सरकार की झूठी वाहवाही का सरकारी दस्तावेज करार दिया है,श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने महामहिम राज्यपाल महोदया के अभिभाषण के जवाब में सदन में बोलते हुए कहा है कि अभिभाषण सिर्फ सरकार की झूठी प्रशंसा का दस्तावेज है इसीलिए राज्यपाल महोदय ने सिर्फ 8 मिनट 35 सेकंड में अभिभाषण समाप्त कर दिया , महामहिम राजनीतिक अनुभवी महिला हैं और सरकार के झूठ को समझती हैं, महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के पहले पन्ने पर भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार की अव्यवस्था का जिक्र है जो सरकार के झूठे दावों और आकंड़ों को खारिज करता है, जिसमें महाकुंभ में भाजपा सरकार की वजह से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी समस्या और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा, और सरकार ने कोई सबक नही लिया, जिसकी कीमत मची भगदड़ से श्रद्धालुओं ने अपनी जान देकर चुकाई लेकिन भाजपा सरकार ने महाकुंभ के लिए आवंटित  ₹5000 करोड़ का हल्ला मचाकर गुमराह करती रही, वह 5000 का बजट भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया,म...

राजस्थान लोकसेवा आयोग का आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS प्री का आये रजल्ट मे कायमखानी बच्चों ने अच्छी सफलता प्राप्त की है।

  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परिक्षाओं मे भाग लेने व सफल होने वालो मे मुस्लिम समुदाय का प्रतिशत बहुत ही कम रहता आया है। ऊपर से सरकारी सेवा मे कार्यरत अधिकारियों के सेवानिवृत्ति की तादाद लगातार बढती जा रही है। परिक्षाओं मे सफल  होकर सेवा मे आने वालो के मुकाबले सेवानिवृत्ति पाने वालो की तादाद अब अधिक नजर आने लगी है। उक्त दवाब को अब स्टूडेंट्स ने समझकर कड़ी मेहनत के साथ इस तरफ रुख मोड़ा है। जिसकी सहरायना करनी चाहिये।        राजस्थान प्रसाशनिक सेवा RAS प्री के आज आये रजल्ट मे मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने भी कामयाबी हासिल की है। यह कामयाबी जरूर पहले कदम बढने की तरफ है। इसके बाद भी दो कदम ओर रिटर्न व इंटरव्यू मे कामयाबी का परचम लहराना होगा। पर छोटी खुशी को भी बडी मानकर उसे मनाया जाना चाहिए। आज आये परिणाम मे मुस्लिम समुदाय की अन्य बिरादरी के बच्चों के अतिरिक्त खासतौर पर शेखावाटी जनपद की कायमखानी बिरादरी के बच्चे भी अच्छी तादाद मे सलेक्ट हुये ह...

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बजट में दंगों को लेकर झूठ बोला : आराधना मिश्रा मोना, नेता विधानमंडल दल, कांग्रेस

    लखनऊ, 20 फरवरी :  योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा आज पेश किए गए बजट पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे युवाओं, किसानों और महिलाओं सहित आम आदमी के लिए निराशाजनक करार दिया है, और बजट की संख्या बढ़ाने को मात्र इवेंट और प्रदेशवासियों को गुमराह करने वाला बताया है।     नेता विधानमंडल कांग्रेस श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने आज पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया में कहा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बजट को इवेंट बना दिया है, जब बजट खर्च नहीं हो पा रहा है तो बढ़ाने का दिखावा क्यों ? पिछला बजट भी मात्र 52 से 54% खर्च हुआ तो संख्या बढ़ाने से क्या फायदा ? बजट की सामूहिक जिम्मेदारी पूरे कैबिनेट की होती है लेकिन आज जब बजट पेश किया जा रहा था तो सदन में प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री, श्री बृजेश पाठक जी श्री केशव मौर्या जी अनुपस्थित थे इससे पता चलता है कि सरकार पेश किए गए बजट के प्रति सामूहिक रूप से कितना उदासीन है। श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि किसानों को इस बार बजट से बड़ी उम्मीदें थी कि उनके लिए सरकार विशेष सहायता कोष बनाएगी लेकिन किसानों...

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं एवं हजारों की संख्या में लखनऊ में किया स्वागत

  लखनऊ, 20 फरवरी 2025। प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने और हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अंशू अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी जी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली जाने के लिए लखनऊ पहुंचे थे, जहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष- पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने राहुल गांधी जी को पुष्प देकर स्वागत किया ,राज्यसभा में उप नेता श्री प्रमोद तिवारी एवं अमेठी सांसद के.एल.शर्मा, सांसद तनुज पुनिया और विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व एम.एल.सी दीपक सिंह जी, कोषाध्यक्ष शिव पांडे , मीडिया वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी , प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने पुष्प एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री राज बहादुर, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, रमेश मिश्रा, वेद प्रकाश त्रिपाठी, अमित त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, संज...

झूठे आकड़ों और फर्जी दावों से भरा है उत्तर प्रदेश का बजट-अजय राय

  लखनऊ, 20 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने आज प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट को अदम गोंडवी द्वारा कही गई निम्न दो पंक्तियों में समेट दिया गया। ‘‘तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आकड़े झूठे हैं, यह दावा किताबी है’’।। श्री राय ने कहा कि साल दर साल योगी सरकार का बजट एक रस्म अदायेगी के सिवाए और कुछ नहीं रह गया है। झूठी बातें, झूठे वादे, झूठे आकड़े और झूठे सपनों को कागज के कुछ पन्नों में बिखेर कर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता की आंखों में धोख झोंकने का काम योगी सरकार कर रही है। श्री राय ने कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए गलत आकड़े पेश करने में बाज नहीं आ रही है योगी सरकार। उदाहरण के तौर पर प्रदेश ऋृणगस्तता के मामले में अपनी पीठ थपथपा रही है प्रदेश की योगी सरकार मगर वहीं कैग ने अपनी रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश की बढ़ती हुई ऋृणग्रस्तता अपनी अपनी चिंता जाहिर की है। 31 मार्च 2024 तक उत्तर प्रदेश सरकार पर कुल कर्ज 6,67,106.03 करोड़ था। श्री राय ने कहा कि आत्मश्लाघा म...

प्रदेश में बिजली कटौती की गंभीर समस्या, बिजली विभाग पैसे की कमी से जूझ रहा, प्रदेश के उपभोक्ता सरकार की वजह से परेशान सरकार के बिजली कटौती दूर करने के कोई प्रबंध नहीं - आराधना मिश्रा मोना, नेता ,विधानमंडल दल कांग्रेस

  विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने प्रदेशमें बिजली की समस्या पर सरकार को घेरा और बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को हो रही समस्या पर चिंता जाहिर की और योगी आदित्यनाथ सरकार से निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की, श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने महाकुंभ में अव्यवस्था के मुद्दे को उठाया और अव्यवस्था की वजह से हुई भगदड़ में हजारों श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर सरकार को निशाने पर लिया, साथ भगदड़ से हुई मौतों की घटना के लिए बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लाकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। विधानसभा में नेता विधानमंडल दल कांग्रेस श्रीमती आराधना मिश्रा ने विधानसभा के बजट सत्र केदूसरे दिन उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे बिजली के संकट के मुद्दे को उठाया और बिजली की कमी और लाइन लॉस की वजह से हो रही बिजली कटौती और उससे उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कतों पर सरकार के बदइंतजामों पर सवाल खड़ा किया, श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में बिजली की मांग बढ़कर 20000 मेगावाट तक पहुंच गई है, पिछले वर्ष अधिकतम मांग जून में 30618मेगावाट तक पहुंची थी, इस वर्...

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई में “सिग्नेचर बिलिं्डग“ का किया लोकार्पण

लखनऊ: 19 फरवरी, 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाइट हाउस योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के उच्चीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में “सिग्नेचर बिलिं्डग“ का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कपिल देव अग्रवाल  ने प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार ट्रेड मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और रोजगार मेले का उद्घाटन किया।   मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन और रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आईटीआई के उच्चीकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी आईटीआई संस्थानों को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा ताकि युवा कौशल विकास के माध्यम से बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें।   इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रोजगार मेलों और अन्य कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ...

राज्यपाल ने विकासखंड असमोली के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय इटायला माफी संभल (बहजोई) का भ्रमण किया

   प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज विकासखंड असमोली के पीएम श्री प्राथमिक  विद्यालय इटायला माफी संभल (बहजोई) का  भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से 08 ट्राई साइकिलों का वितरण भी किया। राज्यपाल जी ने आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत बाल सुलभ फर्नीचर किट (11 नग) तथा फसल अवशेष प्रबंधन के अन्तर्गत एक  ट्रैक्टर एवं अन्य यंत्रों का वितरण किया। एक भूमिहीन लाभार्थी को भूमि पट्टा,105 निःक्षय पोषण पोटली किट, शिक्षा विभाग के  105  बच्चों को पुस्तकें एवं  कन्या सुमंगला योजना के द्वारा कन्याओं को 5 किट का वितरण किया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कन्याओं को एक कप एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। एनआरएलएम के अन्तर्गत 32 करोड़ 97 लाख 15 हजार का सीसीएल, आर.एफ. एवं सीआईएफ का चेक वितरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने अपने संबोधन में विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि सभी शिक्षक एवं प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र हैं क्योंकि वे...

गाँधी और नेहरू के विचारों से डरती है भाजपा, इसीलिए पुस्तक मेला रद्द करवाया- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 16 फरवरी 2025 . राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और आधुनिक भारत के शिल्पकार जवाहर लाल नेहरू की किताबों को पुस्तक मेला से हटाने के दबाव के आगे उत्तराखण्ड के गढवाल विश्वविद्यालय का झुक जाना शर्मनाक है. इससे स्पष्ट होता है कि प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने के बावजूद भी आरएसएस और भाजपा गाँधी और नेहरू के विचारों से डरती हैं.  ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 182 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने गाँधी जी की हत्या 1948 में की थी लेकिन उसके संगठन से जुड़े लोग प्रचंड बहुमत से सत्ता में होने के बावजूद आज भी गाँधी से डरते हैं. उसी तरह गोडसेवादियों को लगता है कि युवा अगर नेहरू की किताबें पढ़ लेंगे तो आरएसएस और भाजपा की सच्चाई जान जायेंगे. इसीलिए गढवाल विश्वविद्यालय में लगने वाले पुस्तक मेला को आरएसएस ने अपने छात्र संगठन एबीवीपी से दबाब डलवाकर नहीं होने दिया क्योंकि उस पुस्तक मेला में नेहरू और गाँधी पर किताबें बिकनी थीं.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आरएसएस अंबेडकर, नेहरू और गाँधी तीनों के विरोधी ...

टाटा ग्रुप के साथ करार से यूपी में एआई स्किल डेवलपमेंट को मिलेगा बढ़ावारू मंत्री कपिल देव अग्रवाल

 लखनऊ: 14 फरवरी, 2025  : उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल भविष्य की दिशा में प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए श्न्च् ।प् ैलदमतहल ब्वदबसंअम 2025 का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में उद्योग जगत, शिक्षा क्षेत्र, नीति निर्धारकों और वैश्विक एआई विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एआई पर वैश्विक नेतृत्व की सराहना की और कहा कि एआई के क्षेत्र में किए जा रहे निवेश से भारत को भविष्य में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी।   सम्मेलन में यह घोषणा की गई कि उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में 170 एकड़ भूमि में एआई हब विकसित कर रही है, जिससे प्रदेश को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। इसी क्रम में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लखनऊ में उच्च स्तरीय एआई शिक्षा और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। इसके साथ ही ‘इंडिया एआई फाउंडेशन’ की स्थापना का निर्णय लिया गया, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत क...