ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ) द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया
लखनऊ : 27 फरवरी 2025 : ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ) द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर
महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया तथा जरूरतमंथ बालक एवं बालिकाओं को
खाद्य सामग्री, पठन-पाठन व अन्य वस्तुओं का वितरण रेल विहार कॉलोनी
आशियाना, लखनऊ पर किया गया।
इस
मौके पर संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं
का वितरण किया गया और समस्त बच्चों ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर
प्रसाद ग्रहण किया।
इस
मौके पर ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि
कार्यक्रम में मौजूद भारत सरकार कृषि मंत्रालय के उप आर्थिक सलाहकार श्री
बीएल वर्मा जी ने कहा कि ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन, एनजीओ जो जनहित के लिए जो
प्रयास कर रही है वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के बीच
तमाम ऐसे परिवार और अनाथ बच्चे हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। हमें
जरूरतमंदों की सदैव मदद करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी तभी हमारे समाज
के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। नवजीवन संस्था की
अध्यक्ष रचना गुप्ता ने ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन, एन.जी.ओ द्वारा
आयोजित इस नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भारत सरकार कृषि मंत्रालय के उप आर्थिक सलाहकार श्री बी.एल वर्मा, ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन
सं
स्था
के सचिव आदित्य चौधरी, नवजीवन संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती रचना
गुप्ता, श्री सुरेश चौधरी वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक, (से.नि) रेल मंत्रालय
भारत सरकार, श्रीमती हुमा, इं० शशांक सिंह, श्री दीपक कटियार, श्री अभिनव
कुट्टन, आशुतोष गुप्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ