हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली खान IPS पुलिस-डिस्क से सम्मानित हुये।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक
अरशद अली खान IPS को कर्तव्य परायणता के साथ उत्कृष्ट सेवाओ के लिये आज
जयपुर मे
राजस्थान पुलिस महानिदेशक यू आर साहु ने
डिस्क एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। इससे पहले इस पुलिस मैदान पर
आरम्भिक प्रशिक्षण मे बेस्ट केडिट के तौर पर तत्तकालीन मुख्यमंत्री
भैरोंसिंह शेखावत के हाथो स्वोर्ड आफ आनर लेकर अरशद अली सम्मानित हो चुके
है।
सीकर जिले के बेसवा गावं के
कायमखानी परिवार मे जन्मे अरशद अली खान की प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान मे व
उच्च शिक्षा भारत की प्रमुख अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हुई है। बचपन
से शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों मे प्रतिभाशाली रहे अरशद अली को पुलिस सेवा
मे कर्तव्यनिष्ठ व इंसाफाना कार्यवाही करने वाले के अलावा वक्त की नजाकता
के समझकर उचित कार्यवाही करने वाला अधिकारी के तौर पर देखा जाता है। अरशद
अली खान की शरीके हय्यात जरीना बानो दुसरे टर्म से बेसवा गावं की सरपंच है।
अरशद अली खां के अलावा राजस्थान केडर मे भारतीय पुलिस
सेवा के शाहीन सी IPS मुस्लिम अधिकारी है। इनके अलावा फिरोज अहमद सिंधी,
तारीक अनवर व हैदर अली जैदी डीआईजी पद सेवानिवृत्त हो चुके है। वही मुराद
अली अब्रा, लियाकत अली खान, निसार अहमद व कुवंर सरवर खां आईजीपी पद से
सेवानिवृत्त हुये थे। इनके अलावा हबीब खा गौरान बीकानेर पुलिस अधीक्षक रहते
राजस्थान पब्लिक सर्विसेज कमीशन RPSC के पहले सदस्य बने व फिर अध्यक्ष
रहकर रिटायर हो चुके है।
टिप्पणियाँ