महामहिम राज्यपाल महोदया का अभिभाषण तथ्यों से परे झूठ का पुलिंदा, सिर्फ भाजपा सरकार की झूठी प्रशंसा का दस्तावेज : आराधना मिश्रा मोना, नेता विधानमंडल दल कांग्रेस
विधानसभा : कांग्रेस
विधानमंडल दल नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने महामहिम राज्यपाल महोदया
द्वारा सदन में पढ़े गए अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा और भाजपा सरकार की झूठी
वाहवाही का सरकारी दस्तावेज करार दिया है,श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने
महामहिम राज्यपाल महोदया के अभिभाषण के जवाब में सदन में बोलते हुए कहा है
कि अभिभाषण सिर्फ सरकार की झूठी प्रशंसा का दस्तावेज है इसीलिए राज्यपाल
महोदय ने सिर्फ 8 मिनट 35 सेकंड में अभिभाषण समाप्त कर दिया , महामहिम
राजनीतिक अनुभवी महिला हैं और सरकार के झूठ को समझती हैं, महामहिम राज्यपाल
के अभिभाषण के पहले पन्ने पर भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार की अव्यवस्था का
जिक्र है जो सरकार के झूठे दावों और आकंड़ों को खारिज करता है, जिसमें
महाकुंभ में भाजपा सरकार की वजह से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी समस्या और
अव्यवस्था का सामना करना पड़ा, और सरकार ने कोई सबक नही लिया, जिसकी कीमत
मची भगदड़ से श्रद्धालुओं ने अपनी जान देकर चुकाई लेकिन भाजपा सरकार ने
महाकुंभ के लिए आवंटित ₹5000 करोड़ का हल्ला मचाकर गुमराह करती रही, वह
5000 का बजट भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया,महाकुंभ में बड़े-बड़े प्रचार
किए गए लेकिन अव्यवस्था का आलम क्या था ,सबको पता चल गया न पर्याप्त
यातायात की व्यवस्था, न पीने के पानी की ,न खाना, सब रामभरोसे चल रहा था,
सच्चाई यह है कि अभी भी हजारों गाड़ियां पार्किंग में Unclaimed खड़ी हैं
,लोग अभी भी अपने बिछड़े परिजनों को ढूंढ रहे हैं, और सरकार सही आंकड़े
जारी नहीं कर पाई ,हां लेकिन यह जरूर बता देती है कि 40 करोड लोगों ने
स्नान किया,अच्छी बात है और ज्यादा लोग स्नान करते, श्रद्धालुओं ने तो अपनी
आस्था दिखाई, आए , लेकिन आपने जो व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली थी उसमें
हर मोर्चे पर फेल हो गए।
श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि
अभिभाषण में रोजगार , निवेश , युवाओं के भविष्य को लेकर कोई ठोस नीति का
जिक्र नहीं है, न ही बिजली समस्या ,महंगाई ,मनरेगा, शिक्षा ,पर्यावरण
संरक्षण, दंगा , महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था पर भी हकीकत से अलग सिर्फ
और सिर्फ झूठ बोला गया।
श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि
समझ में नहीं आता कि भारतीय जनता पार्टी का झूठ बोलने से मन कब भरेगा
,राज्यपाल महोदय के दूसरे और तीसरे पन्ने पर 1 ट्रिलियन इकोनामिक की बात
कही गई 45 करोड़ के निवेश आने का दावा किया गया , आपके अनुसार 15 लाख करोड़
निवेश आ भी गया, लेकिन रोजगार कहां है ? आंकड़े तो कहते हैं कि बेरोजगारी
चरम पर है एम.एस.एम.ई. के माध्यम से रोजगार करने की बात कहते हैं , लेकिन
सेंटर पर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी CMIE के आंकड़े के अनुसार 29 लाख
बेरोजगार युवा रोजगार न मिलने की हताशा से घर बैठे हुए हैं, बिजली को लेकर
छठे पन्ने पर भी झूठ बोला गया कि ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटा, बिजली आ रही
तहसील पर 22 घंटा, मुख्यालय पर 24 घंटे लेकिन भाजपा के ही केंद्रीय ऊर्जा
राज्य मंत्री ने संसद में बताया था कि यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन
16 से 18 घंटे ही बिजली मिल पा रही है , और आपके पास कोई भी निर्बाध
आपूर्ति की योजना और रोड मैप नहीं है, किसानों की आय दुगनी की बात की थी
इसका खूब ढिंढोरा भी पीटा लेकिन आय बढ़ने की बजाय लागत दोगुनी कर दी। डीजल
,खाद , बीज सब महंगा हो गया लेकिन MSP में उस अनुपात में बढ़ोतरी नहीं हुई,
सिर्फ बिचौलिए हावी हैं, मनरेगा का मजाक जिन प्रधानमंत्री ने सदन में
उड़ाया था आज मनरेगा ही सबसे बड़ा माध्यम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत
करने और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार देने में सक्षम रही है, यह पूर्व
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्रीमती
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि शिक्षा पर पेज नंबर 17 पर सरकारी स्कूलों की
वाहवाही लिखी गई लेकिन बेसिक शिक्षा के स्कूल अभी 28000 सरकार बंद करने जा
रही थी,आलोचना के बाद आदेश रोक, डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली
है और 2018 की 69000 शिक्षक भर्ती अभी भी पूरी नहीं हो पाई,
पर्यावरण
संरक्षण पर मुख्यमंत्री जी अभियान चलाते की बात करते हैं पेज नंबर 28 में
पर्यावरण संरक्षण के दावे में कहा गया कि 139 करोड़ पर लगाए गए हैं लेकिन
रिपोर्ट कहती है कि 29% पौधे जीवित बचे हैं क्या वृक्षारोपण के बाद उनको
जीवित रखे बिना पर्यावरण संरक्षण सम्भव है , किसे गुमराह कर रहे हैं?
पेज नंबर 34 में कहा गया है कि 7 सालों से कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ लेकिन एन.सी
आर.बी
के आंकड़े कहते हैं कि 4478 केसो के साथ उत्तर प्रदेश देश भर में दंगा में
तीसरी स्थान पर है , महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सबसे बड़ा
झूठ बोला गया है, एन.सी.आर.बी. 2022 के आंकड़े कहते हैं कि महिला अपराध में
उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर , अपहरण के मामले में प्रथम स्थान पर है, दहेज
हत्या में प्रथम स्थान पर है , हत्याओं में प्रथम स्थान पर है, बलात्कार
में दूसरे और गैंगरेप के बाद हत्या में प्रथम स्थान पर है , सच्चाई है
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अयोध्या में 22 साल की दलित बेटी की
निर्मम हत्या कर दी गई, आंखें निकाल दी गई, हड्डियां तोड़ दी गई, सरकार उस
पर कुछ नहीं बोलेगी , साइबर क्राइम भी बढ़ता चला जा रहा है।
श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सच्चाई यह है कि जब हम फिल्में देखते
हैं तो इसमें लिखा होता है इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है, इसी
प्रकार यह अभिभाषण भी सिर्फ काल्पनिक है, झूठ का पुलिंदा है , यह अभिभाषण
हकीकत से अलग सिर्फ सरकार की असफलताओं को छुपाने का प्रयास मात्र था, जनता
को गुमराह करने का दस्तावेज है, सरकार की नाकामियों की सूची इस दस्तावेज
में छुपाई गई है ।
टिप्पणियाँ