राजस्थान लोकसेवा आयोग का आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS प्री का आये रजल्ट मे कायमखानी बच्चों ने अच्छी सफलता प्राप्त की है।

 

।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
              राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परिक्षाओं मे भाग लेने व सफल होने वालो मे मुस्लिम समुदाय का प्रतिशत बहुत ही कम रहता आया है। ऊपर से सरकारी सेवा मे कार्यरत अधिकारियों के सेवानिवृत्ति की तादाद लगातार बढती जा रही है। परिक्षाओं मे सफल  होकर सेवा मे आने वालो के मुकाबले सेवानिवृत्ति पाने वालो की तादाद अब अधिक नजर आने लगी है। उक्त दवाब को अब स्टूडेंट्स ने समझकर कड़ी मेहनत के साथ इस तरफ रुख मोड़ा है। जिसकी सहरायना करनी चाहिये।
       राजस्थान प्रसाशनिक सेवा RAS प्री के आज आये रजल्ट मे मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने भी कामयाबी हासिल की है। यह कामयाबी जरूर पहले कदम बढने की तरफ है। इसके बाद भी दो कदम ओर रिटर्न व इंटरव्यू मे कामयाबी का परचम लहराना होगा। पर छोटी खुशी को भी बडी मानकर उसे मनाया जाना चाहिए। आज आये परिणाम मे मुस्लिम समुदाय की अन्य बिरादरी के बच्चों के अतिरिक्त खासतौर पर शेखावाटी जनपद की कायमखानी बिरादरी के बच्चे भी अच्छी तादाद मे सलेक्ट हुये है। जिनमें से कुछ की जानकारी इस तरह है।
जरीना खान (F), अलीना खान बेसवा सीकर  (F), रिजवान (M), सोहेल खान (M), मोईन खान छोटी बेरी (M), सिकंदर खान चोलूखा (M), अबज़ार खान सेहला चूरू (M), मुस्कान खान  सरदारपुरा डीडवाना (F), आमिर खान राजास सीकर (M), जुबेर खान झरिया चूरू (M), फरहत खान नुआ झुंझुनू (M),  तालिब खान जाबासर झुंझुनू (M), समीर खान नुआ झुंझुनू (M),  रुसनैद खान धंदूरी झुंझुनू (M), राविद खान धंदूरि झनूंझुनु (M), इल्मा खान शेखसर झुंझुनू (F)
            उक्त तरह के सलेक्ट बच्चों पर किसी तरह काबिल लोगो द्वारा योजना बनाकर मंसुबाबंदी के साथ काम किया जाये तो बेहतर परिणाम आ सकते है। जिसमे सेवानिवृत्त अधिकारी रिटर्न व इंटरव्यू की तैयारी मे अच्छा काम कर सकते हैः

टिप्पणियाँ