सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेडल गंगा में बहा देने से मुझे नहीं होगी फांसी : ब्रजभूषण शरण सिंह

   बाराबंकी :   भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान , मेडल गंगा में बहा देने से मुझे नहीं होगी फांसी, उसके लिए पुलिस और कोर्ट को सबूत देना चाहिए , कब हुआ...कहां हुआ और किसके साथ हुआ, सामने आकर खिलाड़ी सबूत दें        , अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर सिद्ध हुआ , तो मैं खुद फांसी के फंदे पर लटका जाऊंगा , चार महीने हो गए, लेकिन आज तक मेरे खिलाफ कोई एक भी सबूत नहीं दे सके , इस इमोशनल ड्रामा से नहीं होगा फायदा, आज इस तरह के आरोप से कोई भी सुरक्षित नहीं , इन खिलाड़ियों को मैं नहीं दूंगा कोई दोष, इनकी कामयाबी में मेरा खून पसीना लगा , सभी खिलाड़ी मेरे बच्चे की तरह, कुछ दिनों पहले तक यही मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे , जब मैंने कुश्ती को संभाला, उस समय भारत दुनिया में 20वें स्थान पर हुआ करता था , आज मेरी मेहनत के बाद दुनिया की बेस्ट पांच कुश्ती टीमों में भारत का नाम , मैंने दिन रात कुश्ती को जिया, सात में से पांच ओलंपिक मेडल मेरे कार्यकाल में भारत आए। बृजभूषण ने आगामी 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली ...

देश की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर जवाब दें प्रधानमंत्री - दीपेंद्र हुड्डा

लखनऊ :: 30 मई, 2023 :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय " नेहरू भवन " में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता को निराश किया है और उन्हें अब विपक्ष से सवाल पूछने की बजाए जनता के सवालों का जवाब देते हुए पिछले नौ वर्षों की सरकार का हिसाब देना चाहिए। बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर पूरे देश में केंद की भाजपा सरकार से " नौ साल - नौ सवाल " नाम से पत्रकार वार्ता कर रही है,    प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री जी से नौ सवाल पूछ रही है, लेकिन मोदी सरकार सवालों  देने की बजाय ध्यान बांटने के लिए हर रोज नया विभाजनकारी एजेंडा लेकर आती है।      दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले नौ वर्षों के शासन काल में भाजपा सरकार ने देश को कई दशक पीछे कर दिया है। नौ साल पहले भाजपा जनता से जो बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई, आज उन वादों पर कोई बात नहीं होती है। आज ...

2024 में मुसलमान अन्य वर्गों के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार लाएंगे- शाहनवाज़ आलम

वाराणसी , 30 मई 2023। कांग्रेस सरकार ने बुनकरों का कर्ज़ माफ किया था और फ्लैट रेट पर बिजली दी थी। कांग्रेस सरकारों ने पूरे प्रदेश में कताई मिलें और यूपीका हैंडलूम जैसी संस्थाएँ बनाई थीं जिसे बाद की सपा और बसपा सरकारों ने बर्बाद कर दिया। 2024 में मुस्लिम समुदाय ने अन्य वर्गों के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार बनवाने का संकल्प कर लिया है। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बेनियाबाग स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमान अब समझ गए हैं कि भाजपा के सत्ता में आने की असली वजह उनके द्वारा सपा और बसपा को वोट देना है। जब तक मुसलमान कांग्रेस को वोट देते थे बाकी वर्ग भी कांग्रेस को वोट देते थे और भाजपा के सिर्फ़ दो सांसद होते थे। जैसे-जैसे मुसलमान कांग्रेस से दूर होकर सपा और बसपा को वोट देने लगे भाजपा मजबूत होती गयी। यहाँ तक कि सपा और बसपा के गठबंधन के बावजूद 2019 के लोकसभा चुनाव में वो सिर्फ़ मुस्लिम बहुल सीटें ही जीत पायी क्योंकि सपा ने मुसलमानों का तो वोट ले लिया लेकिन अपना जातिगत वोट भाजपा को ट्रांसफ़र करा दिया। जिससे...

यू पी MLC चुनाव - बीजेपी के दोनों MLC प्रत्याशियों की हुई जीत।

लखनऊ : यू पी MLC चुनाव -  बीजेपी के दोनों MLC प्रत्याशियों की हुई   जीत। बीजेपी के एक प्रत्याशी को 279, दूसरे को 280 वोट, मिले।  समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव हारे, सपा के एक प्रत्याशी को 116 वोट,दूसरे को 115 वोट,सपा के तीन विधायकों के वोट नहीं पड़े, सपा के 2 विधायक जेल में और मनोज पारस बीमार, बीजेपी प्रत्याशियों को राजा भईया की पार्टी का भी समर्थन,राजभर की पार्टी ने भी बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया।  सपा और आरएलडी का गठबंधन मजबूत रहा,कांग्रेस और बीएसपी ने सपा से दूरी बनाई, कांग्रेस और बीएसपी विधायकों ने वोट ही नहीं डाला, वोटिंग से अलग रहे कांग्रेस और बीएसपी विधायक।

2024 में मुसलमानों के कांग्रेस में आते ही सपा समाप्त हो जाएगी- शाहनवाज़ आलम

मुगलसराय, 29 मई 2023। हाल में बीते निकाय चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों ने एंटी सपा वोटिंग की। पूर्वांचल में भी मुसलमानों की पहली पसंद अब कांग्रेस बन रही है। 2024 में मुसलमानों के कांग्रेस में आने के बाद सपा खत्म हो जाएगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मुगलसराय के दुलहीपुर में आयोजित बैठक में कही। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमानों को समझ में आ गया है कि  जब तक वो पूरी तरह कांग्रेस को वोट करते थे तब तक भाजपा के सिर्फ दो सांसद होते थे। जब से मुसलमान सपा और बसपा में गए भाजपा मजबूत होती गयी। आज सपा और बसपा के कारण ही भाजपा सत्ता में है। उन्होंने कहा कि सपा की रणनीति रही है कि केंद्र में भाजपा की सरकार रहे ताकि मुसलमान डर के कारण विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देते रहें। इसी रणनीति के तहत अपने जातिगत समर्थकों का वोट भाजपा में ट्रांसफ़र कराने के लिए 2019 में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि वो मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इसके बाद सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन के बावजूद वो मुस्लिम बहुल सीटें जैसे रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, ...

अपने नाम के लिए नहीं समाज की मदद के लिए आगे आएं - अनवारुल हक मलिक

लखनऊ। विश्व मानवाधिकर परिषद ने लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूरे देश के अलग अलग राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया । इसके साथ ही नेपाल तथा दुबई से भी संगठन के लोगों ने शिरकत करी । कार्यक्रम का मुख्य उदु्देश्य लोगों को अपने हितों के प्रति जागरुक करना व संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यो को पदाधिकारियों के सामने रखना । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई । इसके साथ ही विनय पंचाल ने स्वागत गीत गाया । विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय एडवाईजरी बोर्ड के चेयरमैन अनवारुलक हक ने अपने स्वागत भाषण में जानकारी देते हुए बताया कि किसी के भी साथ कोई दुर्घटना होती है या कोई दुर्भावना पूर्ण कार्य किया जाता है विश्व मानवाधिकार परिषद उसकी लड़ाई लड़ेगी । विश्व मानवाधिकार परिषद ने इस  वर्ष लगभग 10 हजार लोगों की मदद की है । इस वर्ष 250 से ज्यादा मुकदमे लड़ रही है । विश्व मानवाधिकार परिषद लगभग 1000 मुकदमें लड़ चुकी जिससे समाज के दबे कुचले व कमजोर लोगों की मदद की जा सकी है । विश्व मानवाधिकार परिषद ने 5000 लोों को कपड़े व अन्य ज़रुरत का सामान वितरित किया है । विश्व मानवाधिकार परिषद निशुल्...

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता मे आयोजित मीटिंग मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा व सीकर विधायक पारीक आपस मे उलझे।

               ।अशफाक कायमखानी। सीकर।               प्रभारी मंत्री शंकुतला रावत की उपस्थिति मे जिला कलेक्ट्रेट मे विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर आयोजित मीटिंग मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा व सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक आपस मे जमकर उलझे। दोनो के मध्य हुई जमकर तकरार से मीटिंग मे उपस्थित अन्य विधायक गण व अधिकारी-कर्मचारी आवाक रह गये।                आम विधानसभा चुनाव सर पर है ओर कांग्रेस विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपनी सरकार के समय हुये विकास कार्यो को लेकर एक दुसरे को सीमा मे रहने की कह रह रहे। अधिकारियों व कर्मचारियों के सामने दो विधायकों के मध्य हुई तिखी तकरार की चारो तरफ चर्चा है। मीटिंग मे प्रभारी मंत्री शंकुतला रावत के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व विधायक महादेव सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक राजेन्द्र पारीक व विधायक सुरेश मोदी सहित...

राष्ट्रपति महोदया से उद्घाटन नहीं कराना वंचित समुदाय का अपमान- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 27 मई 2023। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश के हर ज़िले से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी से नहीं कराने पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है। ज्ञापन के माध्यम से इसे प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि संविधान का अनुछेद 79 स्पष्ट करता है कि 'संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी'। अर्थात राष्ट्रपति हमारे संसदीय लोकतंत्र की कस्टोडियन हैं। इसलिए नए संसद भवन का उद्घाटन संवैधानिक तौर पर राष्ट्रपति को ही करना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर उसका उद्घाटन खुद करना संविधान विरुद्ध है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि राष्ट्रपति का पद किसी व्यक्ति विशेष का पद नहीं होता बल्कि वह राष्ट्र प्रमुख का पद होता है। इसलिए प्रोटोकॉल का यह उल्लंघन संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन है। चूंकि 'संविधान हम भारत के लोग' द्वारा निर्मित और स्वयं को आत्मअर्पित है इसलिए राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल का उल्लंघन प्रत्येक नागरिक...

मशहूर शायर मुनव्वर राना की हालत गंभीर , अस्पताल में भर्ती

  शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ गई है. राना को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुनव्वर राना लंबे वक़्त से बीमार चल रहे हैं और उनका डायलिसिस भी चलता रहता है. मुनव्वर राना की बेटी सुरैया राना ने कहा  ''अब्बा की गॉल ब्लेडर की सर्जरी हुई थी. दर्द काफी था तो सीटी स्कैन हुआ और उसमें पता चला कि ब्लेडर पेट में फट गया था और इंफेक्शन बढ़ गया है.'' फिलहाल मुनव्वर आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. सुरैया ने बताया, ''मंगलवार को डॉक्टर्स ने कहा था कि अगले तीन दिन अहम हैं. बुधवार को चार पांच घंटे के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया था. गुरुवार को डॉक्टर्स बताएंगे कि तबीयत अब कैसी है?'' बीते कुछ वक़्त में मुनव्वर राना अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहे थे.

सीकर मे भाजपा व कांग्रेस के पूराने उम्मीदवारों मे मुकाबला होना लगभग तय। तीसरे उम्मीदवार की उपस्थिति का आंकलन समय पर होगा।

                    ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                   हालांकि दलीय स्तर पर विभिन्न ऐजेंसियों द्वारा किये गये सर्वे मे भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर रतनलाल जलधारी व राजेन्द्र पारीक को ही सबसे मजबूत माना जा रहा है। पीछले दो चुनावों मे तीसरे उम्मीदवार के तौर पर पहले एनसीपी व फिर रालोपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके वाहिद चोहान के चुनाव लड़ने के अभी तक क्लीयर संकेत नही मिल पा रहे है। अगर वो लड़ते भी है तो किस दल के निशान पर लड़ेंगे यह उनके अलावा कोई अन्य दावा नही कर सकता। जबकि वामपंथी दल माकपा ने एक तरह से धोद के पूर्व प्रधान उसमान खान को सीकर विधानसभा से चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है। जो अभी से जनसंपर्क करने मे लग चुके है।                      अगर किसी वजह से कांग्रेस मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजाय सचिन पा...

आदिवासी होने के कारण द्रोपदी मुर्मू जी से नए सदन का उद्घाटन नहीं करा रही है सरकार- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 23 मई 2023 । नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से नहीं कराने को अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने आदिवासी समुदाय का अपमान बताया है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आरएसएस मनुवादी विचारधारा का संगठन है जिसकी नज़र में राष्ट्रपति पद पर बैठे व्यक्ति की भी पद से ज़्यादा जाति महत्व रखती है। मौजूदा राष्ट्रपति आदिवासी महिला हैं जिसके लिए मनुवादी पदानुक्रम में कोई स्थान ही नहीं है इसलिए उनसे उद्घाटन नहीं कराया जा रहा है। यह भाजपा द्वारा संपूर्ण आदिवासी समाज का अपमान है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संघ की यह सवर्णवादी मानसिकता कोई पहली बार उजागर नहीं हुई है। 15 मार्च 2002 को अयोध्या में हुए शिलादान कार्यक्रम में संघ के दिवंगत नेता रामचंद्र दास परमहंस ने फ़ैज़ाबाद के तत्कालीन कमिश्नर अनिल कुमार गुप्ता को यह कह कर शिला देने से इनकार कर दिया था कि गुप्ता द्विज जाति से नहीं थे और वो किसी पिछड़े को शिला नहीं दे सकते। उनकी ज़िद थी कि शिला वो किसी ब्राह्मण या क्षत्रिय जाति के व्यक्ति को ही देंगे। तब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने दिल्ली से आईएएस अधिकारी शत्रुघन सिंह को हवाई जहाज़ ...

लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा लखीमपुर खीरी के छात्र दिव्यांश सिंह को ग्रैंड फिनाले मे प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया ।

  लखीमपुर खीरी : राष्ट्रीय स्तर की एसटीईएम क्विज 2.0 का आयोजन गुजरात काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया था। इस क्विज़ का आयोजन 29 अक्टूबर 2022 को "गुजरात स्टेम क्विज़ 2.0"  द जर्नी ऑफ़ ए न्यू जेनरेशन" विषय के साथ किया गया था। एसटीईएम क्विज का पहला चरण ऑनलाइन मोड में हुआ था। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में राज्य स्तर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर खीरी के छात्र दिव्यांश सिंह, कक्षा 10 को ग्रैंड फिनाले मे प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है।  ग्रैंड फिनाले 30 मई 2023 को साइंस सिटी अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।  यह एक राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ है, जिसकी पुरस्कार राशि 2.0 करोड़ है।गुजरात एसटीईएम क्विज़ 2.0 कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।  एसटीईएम ऑनलाइन क्विज के प्रथम चरण में राज्य स्तर पर सफल एवं ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित छात्र दिव्यांशु सिंह बेहद उत्साहित हैं।   विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने छात्र दिव्यांश सिंह को प्रथम चरण में चयनित होने पर बधाई दी एवं ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामन...

2024 में कांग्रेस की सरकार आते ही एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल कर दिया जायेगा- शाहनवाज़ आलम

22 मई, 2023। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही  अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। उन्होने मोदी सरकार पर चोरी से एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म कर देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद के अंदर बिना विपक्ष को जानकारी दिये बहुत सारे कानूनों में बदलाव के साथ-साथ चुपके से एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को भी खत्म कर दिया है। जिसे 1981 में इंदिरा गाँधी सरकार ने दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एएमयू से इसलिए भी बैर रखती है कि वहाँ के छात्र लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं। जिसके उदाहरण के बतौर सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन और फरवरी 2014 में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के एएमयू दौरे का विरोध को देखा जा सकता है। जिन्होंने यूपीए 2 सरकार द्वारा लाए जा रहे सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल का भाजपा के साथ मिलकर विरोध किया था जिससे वहाँ के छात्रों और शिक्षकों में जबरदस्त नाराज़गी थी। शाहनवाज़ आलम ने कहा की एएमयू की लोकतांत्रिक...

लखनऊ से हज 2023 का यात्रियों का पहला जत्था रवाना

लखनऊ। आज लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था हज करने के लिए रवाना हुआ जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद, मलिहाबाद की विधायक  जयदेवी कौशल, ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर सहित तमाम लोग हज हाउस में पहुंचकर हज यात्रियों का स्वागत करते हुए उनका पहला जत्था रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज लोकसभा से लोकप्रिय सांसद कौशल किशोर ने हज यात्रियों को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  का संदेश हज यात्रियों के लिए यह कह कर दिया कि सभी हज यात्री हज करने के दौरान ईश्वर से यह दुआ मांगेंगे कि हिंदुस्तान विकसित देश बने, आत्मनिर्भर देश बने, बेहतर देश बने, हमारे देश में हर प्रकार की खुशहाली आए, सभी समाज के लोग मिलजुल कर रहे और इस देश की उन्नति के लिए सभी लोग दुआ करने का भी काम करें। इसके आगे कौशल किशोर ने सभी हज यात्रियों से आग्रह किया कि हज करने के दौरान किसी भी प्रक...

सर्वोच्च अदालत पूजा स्थल अधिनियम 1991 के उल्लंघन पर चुप क्यों है- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 21 मई 2023। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें न्यायपालिका के एक हिस्से के सहयोग से साप्रदायिक एजेंडा सेट करवा रही हैं। इसके तहत निचली अदालतें सुप्रीम कोर्ट तक के निर्देशों के खिलाफ़ जाकर फैसले दे रही हैं। जिसपर सुप्रीम कोर्ट की चुप्पी निराशाजनक है। ये बातें उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने स्पीक अप कार्यक्रम की 97 वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद भाजपा ध्रुविकरण के काम में लग गयी है। इसी के तहत संघ से जुड़े लोगों से निचली अदालतों में ऐतिहासिक मस्जिदों के मन्दिर होने के दावों वाली याचिकाएं डलवाई जा रही हैं। जैसे कि पिछले दिनों आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे किसी मूर्ति के होने के दावे के साथ उसकी खुदाई की मांग वाली एक कथावाचक की याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसी तरह ज्ञानवापी मस्जिद के फव्वारे को कथित तौर पर शिवलिंग बताते हुए उसकी जाँच की मांग पर बनारस की ज़िला अदालत ने पूरे मस्जिद परिसर की ही एएसआई से सर्वे कराने का आदेश दे दिया। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह सभी फैसले पूजा स्थल अधि...

फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी ने आयोजित की प्रदर्शनी

सेंट्रम होटल में आयोजित फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रोफेसर मांडवी सिंह, कुलपति भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय,रश्मी वैद, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के संस्थापक एवं महाप्रबंधक, डॉ. एस पी सिंह और फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी की संस्थापक नेहा सिंह, पूर्व एमएलसी कांति सिंह, एलपीसीपीएस की डायरेक्टर गरिमा सिंह और एलपीएस के डायरेक्टर्स हर्षित सिंह और शिखरपाल सिंह द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी 31  मई 2023 तक चलेगी।इसमें प्रसिद्ध कलाकार अंकिता सिंह की एकल पेंटिंग प्रदर्शनी, जिसका शीर्षक 'वेव्स ऑफ माइंड' है, लगायी गयी है | यह आयोजन कलात्मक अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और नवीनता का एक असाधारण उत्सव होगा। इस अवसर पर विशेष रूप से आई0 जी0- एस0एस0बी संजय रत्न कटियार, क्यूरेटर राजेश कुमार, रवि भट्ट, प्रो० जय कृष्ण अग्रवाल, सर्वेश गोयल, दिल्ली से आए हुए शैलेंद्र वोहरा एवं सोनिका सिंह व  अन्य गणमान्य अतिथि  उपस्थित रहे| नेहा सिंह के अनुसार, "फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी के माध्यम से मेरे जीवन का एक सपना साकार हुआ है तथा मेरा मानना है कि कला हर व्यक्ति के लिए होती है और हर व्यक्ति...

सीकर जिले की राजनीति नई करवट बदलने लगी। - महरिया का भाजपा जोईन करना व चौधरी नारायण सिह का पायलट की सभा मे जाने से हलचल बढी।

             ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                 प्रदेश को मुख्यमंत्री व देश को उप प्रधानमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष देने वाले सीकर की राजनीति मे इसी हफ्ते घटे घटनाक्रमों से लगता है कि अब जिले की राजनीति मे काफी कुछ नया होने वाला है। छ माह मे होने वाले आम विधानसभा चुनाव की चौसर अब बिछने लगी है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने व सचिन पायलट की सभा मे दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चोधरी नारायण सिंह का जाना जिले की राजनीति मे करवटे बदलने के साफ संकेत माना जा रहा है। चौधरी नारायण का इस साढे चार साल मे राजनीतिक मंच साझा करने का पहला अवसर था।               1996 मे भाजपा के कमल के निशान पर अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़कर सक्रीय राजनीति मे कदम रखने वाले राजनीतिक घराने से तालूक रखने वाले सुभाष महरिया 2018 के विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस मे रह...

जाने-माने अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी के निधन से मुस्लिम जगत में शोक की लहर

    लखनऊ। । उत्तर प्रदेश व देश के जाने-माने अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी का बुधवार को लखनऊ में 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जीलानी अन्र्तराष्ट्रीय छवि के मुस्लिम बुद्विजीवी वर्ग से थे । पूरी दुनिया में उनको बाबरी मस्जिद का मुकदमा लड़ने वाले मशहूर वकीलों के तौर पर जाना जाता था । 2021 में अपने आफिस जाते समय इस्मामिया डिग्री कालेज की सीढ़ियों से गिर जाने के कारण उनके सिर में गहरी चोटें आईं थीं। सिर की जांच कराने पर ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई। जिसके बाद जिलानी को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी वजह से वे दो साल से बीमार चल रहे थे उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया था। जीलानी के दामाद रेहान अहमद ने बताया कि कुछ दिन पहले अचानक से उनकी तबियत फिर ज्यादा खराब हुई जिसके कारण उनको निशात अस्तपताल में एडमिट कराया गया था जहाॅं डाक्टरों ने उनको वेटिलेटर पर रखा तबियत में कुछ सुधार हुआ लेकिन दोबारा से तबियत खराब हुई फिर उनको डाक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजद भीे बचाया नहीं जा सका। लखनऊ के निशातगंज अस्पताल में उन्होंने अंति...

आई.सी.एस.ई .कक्षा 10 एवं आई.एस.सी. कक्षा 12 परीक्षा सत्र 2022- 2023 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा एक बार फिर से जिले में अग्रणी स्थान बनाया।

 आई.सी.एस.ई .कक्षा 10 एवं आई.एस.सी. कक्षा 12  परीक्षा सत्र 2022- 2023 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा एक बार फिर से जिले में अग्रणी स्थान बनाया। आई.सी.एस.ई. परीक्षा में प्रांजल वर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंक तथा आई.एस.सी. की परीक्षा में रबजोत कौर तथा शुभी यादव ने संयुक्त रूप से 97.75 प्रतिशत अंक लाकर व प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया है।   विद्यालय में आई.सी.एस.ई. परीक्षा मे प्रथम आए प्रांजल वर्मा के पिता जयशंकर वर्मा कृषक है एवं भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देना चाहते हैं। आई.एस.सी. में प्रथम स्थान प्राप्त रबजोत कौर के पिता चरनजीत सिंह छाबड़ा एक बिजनेसमैन है। वह भविष्य में आई.ए.एस. ऑफिसर बनना चाहती है। प्रथम आई दूसरी छात्रा शुभी यादव के पिता संजय कुमार यादव एक सरकारी कर्मचारी है। वह भविष्य में आई.ए.एस.ऑफिसर बनना चाहती है।  उल्लेखनीय है कि आई.सी.एस.ई. परीक्षा में कुल 132 तथा आई.एस.सी. में 37 छात्रों ने परीक्षा में सम...

लखनऊ के टेण्डर हार्ट स्कूल के रिषित मिश्रा ने बढ़ाया स्कूल का मान दसवी में प्राप्त किए 94 प्रतिशत अंक

  लखनऊ के टेण्डर हार्ट स्कूल के रिषित मिश्रा बढ़ाया स्कूल का मान दसवी में प्राप्त किए 94 प्रतिशत अंक । रिषित मिश्रा जो कि टेण्डर हार्ट स्कूल, कुर्सी रोड, लखनऊ के कक्षा 10 के विद्यार्थी हैं,  सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अपने स्कूल एवं माता-पिता को गौरान्वित किया है।   रिषित ने बताया कि सतत मेहनत एवं माता-पिता के आर्शीवाद से इस लक्ष्य को पाना मेरे लिए आसान हो गया। रिषित ने यह भी बताया कि ये तो एक कड़ी है, अपने लक्ष्य को अभी आगे और बढ़ाना है तांकि समाज एवं देश सेवा कर सके।

बिसाऊ में हुआ मदरसा बोर्ड चैयरमेन एमडी चोपदार का स्वागत सम्मान समारोह

  मदरसा बोर्ड चैयरमेन बनने के बाद पहली बार बार अपनी जन्मभूमि बिसाऊ आए एमडी चोपदार के सम्मान में बिसाऊ की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन जमीअतुल कुरैश की जानिब से स्वागत अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।   संस्था के नायब सेक्रेटरी सदीक कुरैशी ने बताया कि एमडी चोपदार साहब मंगलवार शाम को अंजुमन के आग्रह पर अपने व्यस्तता के बावजूद जयपुर से बिसाऊ आए ।संस्था की जानिब से उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अंजुमन जमीअतुल कुरैश के सरपरसत अब्दुल जब्बार सैयद ने की और मुख्य अतिथि एमडी चोपदार, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में बिसाऊ चेयरमैन मुस्ताक खां, थानाधिकारी कमलेश सैनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अय्युब, नवलगढ़ चैयरमेन शोएब खत्री, युवा नेता आसिफ खान चुरू मंचस्थ रहे ।   मंचस्थ अतिथियों का तनवीर तंवर,लियाकत अली, लियाकत इब्राहीम, समीर सैयद,फतेह मोहम्मद सैयद, पार्षद इलियास, आरिफ तंवर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।हाफिज रफीक साहब ने तिलावते कुरआन ने प्रोग्राम का आगाज़ किया।   सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर ने स्वागत भाषण देते हुए अं...

राजस्थान मदरसा बोर्ड सदस्यों की नियुक्ति के आदेश मे गड़बड़झाला।

   सदस्यों की घोषणा के बावजूद नियुक्ति की फाईल का अतापता तक नही।          एक महीने पहले मदरसा बोर्ड के चैयरमैन के मनोनयन के आदेश जरुर जारी हो चुके है।                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा अलपसंख्यक समुदाय से तालूक रखने वाले अधीकांश बोर्ड-निगम व आयोगो के अध्यक्षों की घोषणा अपने कार्यकाल के अंतिम समय मे एक एक करके तो करदी। लेकिन प्रदेश के विधानसभा चुनावी मोड़ पर आने के बावजूद उनमे सदस्यों की नियुक्तियां अभी तक नही की है। हद तो तब हो गई जब करीब चार महिने पहले मदरसा बोर्ड जैसे अहम बोर्ड के ग्यारह सदस्यों मे से सात सदस्यों के मनोनयन की खबरे अखबारों मे आने पर कुछ सदस्यों ने अपनी महंगी गाडियों के आगे सदस्य, राजस्थान मदरसा बोर्ड की प्लेट भी लगा ली। पर वास्तव मे उन सदस्यों के मनोनयन के आदेश तक ही अभी तक जारी नही हुये है। मनोनयन की फाईल सरकारी स्तर पर कहा अटकी पड़ी है कोई बताने ...

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज़ के प्रतिनिधिमंडल का फ़िनलैंड में शैक्षिक भ्रमण

  संस्थापक- महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज़ के निदेशक हर्षित सिंह व नेहा सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी  के अतिरिक्त सभी शाखाओं की प्रिंसिपल्स - नीलम सिंह, मीना तिवारी, डॉ रूपाली पटेल, अनिता चौधरी, विजय सचदेवा, के. के. शर्मा, कहकशां अरबी, भारती गोसाईं, डॉ ऋतु सिंह एवं नवनीत कौर शैक्षिक भ्रमण पर 1 मई 2023 को एक सप्ताह के लिए हेलसिंकी पहुंचे ।  हेलसिंकी में शिक्षाविदों से संवाद स्थापित किया एवं विभिन्न स्कूलों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में भ्रमण कर वहां की शिक्षा, शिक्षण-पद्धति, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलकूद, संगीत, कला, पाठ-सहगामी क्रियाओं, व्यवसायिक शिक्षा (वोकेशनल एजुकेशन) आदि की विधिवत जानकारी ली ।  बच्चों की पढ़ाई में पाठ दोहराने के तरीकों से लेकर आनंद से पढ़ाई करने के तरीके कैसे सिखाए जाते हैं तथा क्लासरूम शिक्षण के अलावा और कौन-कौन से तरीके हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बहुत बेहतर ढंग से की जा सके आदि का अध्ययन किया । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शैक्षिक प्रणालियों की तुलना में फ़िनलैंड  का स्थान बहुत ऊपर है ।यहां तक...

फौजी अबरार खान वर्डकप मे भारत का नेतृत्व करेगा।

       ।अशफाक कायमखानी। जयपुर। राजस्थान।           राज्य की डीडवाना तहसील के कायमखानी मुस्लिम बहुल्य गावं बेरी जतनपुरा निवासी व 61-केवेलरी के जवान अबरार खान घुड़सवारी में देश का नेतृत्व करते हुये दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले विश्व कप में  भाग लेंगे। जो आगामी अगस्त महीने में साउथ अफ्रीका में आयोजित हो रहा है।            छोटी बेरी निवासी मुशताक खा के बेटे अबरार खान/भोमिया का सिलेक्शन(चयन) घुड़सवारी के विश्व कप में भाग लेने के लिए हुआ है । इस खबर के बाद उशके गाव मे खुशी की लहर व्याप्त है। और अबरार खान के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अबरार खान एक ऐसा कामयाब घुड़सवार है जो 61 केवलरी में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं और 5 घोड़ों की सवारी एक साथ करते हैं, जिसमें पांचों घोड़े एक साथ दौड़ते रहते हैं और अबरार खान इन 5 घोड़ों पर खड़े होकर करतब दिखाते हैं । साथ ही 61केवलरी के किसी भी कार्यक्रम में वह हैरतअंगेज कारनामे करते हुए देखे जा सकते हैं। घुड़सवारी...

लखनऊ पब्लिक स्कूल में सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया।

लखनऊ पब्लिक स्कूल में  सीनियर वर्ग के छात्र -छात्राओं के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। साइको-शिक्षा सेशन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वर्तमान परिवेश में आने वाली विभिन्न समस्याओं का निवारण करना था। सेशन के काउंसलर डॉ. संजय कुमार, प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, युवराज दत्त महाविद्यालय रहे। जिन्होंने युवा अवस्था में आने वाली समस्याओं यथा स्वाभाविक क्रोध पर नियंत्रण, तनाव-मुक्त शिक्षा एवं सामाजिक व व्यवहारिक समन्वय का उचित स्थापन आदि पर बल दिया। छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को डॉ. कुमार के सम्मुख रखा एवं उन्होंने इसका उचित मनोवैज्ञानिक निराकरण दिया। कार्यक्रम के समायोजक अनुराग मिश्र, ब्रांच काउंसलर लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर खीरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय के सीनियर इंचार्ज अखिलेश सक्सेना ने डॉ. संजय कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं छात्र-छात्राओं के उचित मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।