लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा लखीमपुर खीरी के छात्र दिव्यांश सिंह को ग्रैंड फिनाले मे प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया ।
लखीमपुर खीरी : राष्ट्रीय स्तर की एसटीईएम क्विज 2.0 का आयोजन गुजरात काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया था। इस क्विज़ का आयोजन 29 अक्टूबर 2022 को "गुजरात स्टेम क्विज़ 2.0" द जर्नी ऑफ़ ए न्यू जेनरेशन" विषय के साथ किया गया था। एसटीईएम क्विज का पहला चरण ऑनलाइन मोड में हुआ था। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में राज्य स्तर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर खीरी के छात्र दिव्यांश सिंह, कक्षा 10 को ग्रैंड फिनाले मे प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है। ग्रैंड फिनाले 30 मई 2023 को साइंस सिटी अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।
यह एक राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ है, जिसकी पुरस्कार राशि 2.0 करोड़ है।गुजरात एसटीईएम क्विज़ 2.0 कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। एसटीईएम ऑनलाइन क्विज के प्रथम चरण में राज्य स्तर पर सफल एवं ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित छात्र दिव्यांशु सिंह बेहद उत्साहित हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने छात्र दिव्यांश सिंह को प्रथम चरण में चयनित होने पर बधाई दी एवं ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ