फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी ने आयोजित की प्रदर्शनी



सेंट्रम होटल में आयोजित फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रोफेसर मांडवी सिंह, कुलपति भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय,रश्मी वैद, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के संस्थापक एवं महाप्रबंधक, डॉ. एस पी सिंह और फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी की संस्थापक नेहा सिंह, पूर्व एमएलसी कांति सिंह, एलपीसीपीएस की डायरेक्टर गरिमा सिंह और एलपीएस के डायरेक्टर्स हर्षित सिंह और शिखरपाल सिंह द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी 31  मई 2023 तक चलेगी।इसमें प्रसिद्ध कलाकार अंकिता सिंह की एकल पेंटिंग प्रदर्शनी, जिसका शीर्षक 'वेव्स ऑफ माइंड' है, लगायी गयी है | यह आयोजन कलात्मक अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और नवीनता का एक असाधारण उत्सव होगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से आई0 जी0- एस0एस0बी संजय रत्न कटियार, क्यूरेटर राजेश कुमार, रवि भट्ट, प्रो० जय कृष्ण अग्रवाल, सर्वेश गोयल, दिल्ली से आए हुए शैलेंद्र वोहरा एवं सोनिका सिंह व  अन्य गणमान्य अतिथि  उपस्थित रहे|

नेहा सिंह के अनुसार, "फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी के माध्यम से मेरे जीवन का एक सपना साकार हुआ है तथा मेरा मानना है कि कला हर व्यक्ति के लिए होती है और हर व्यक्ति कला के लिए होता है |”
लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रदर्शनी की सराहना की। क्यूरेटर ने बड़ी कुशलता से कलाकार की कला को एक साथ जोड़ा है जिसमें एक समृद्ध कथा और अद्वितीय दृष्टिकोण का समावेश देखने को मिलता है |

टिप्पणियाँ