लखनऊ के टेण्डर हार्ट स्कूल के रिषित मिश्रा ने बढ़ाया स्कूल का मान दसवी में प्राप्त किए 94 प्रतिशत अंक
लखनऊ के टेण्डर हार्ट स्कूल के रिषित मिश्रा बढ़ाया स्कूल का मान दसवी में प्राप्त किए 94 प्रतिशत अंक । रिषित मिश्रा जो कि टेण्डर हार्ट स्कूल, कुर्सी रोड, लखनऊ के कक्षा 10 के विद्यार्थी हैं, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अपने स्कूल एवं माता-पिता को गौरान्वित किया है।
रिषित ने बताया कि सतत मेहनत एवं माता-पिता के आर्शीवाद से इस लक्ष्य को पाना मेरे लिए आसान हो गया। रिषित ने यह भी बताया कि ये तो एक कड़ी है, अपने लक्ष्य को अभी आगे और बढ़ाना है तांकि समाज एवं देश सेवा कर सके।
टिप्पणियाँ