अपने नाम के लिए नहीं समाज की मदद के लिए आगे आएं - अनवारुल हक मलिक
लखनऊ। विश्व मानवाधिकर परिषद ने लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूरे देश के अलग अलग राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया । इसके साथ ही नेपाल तथा दुबई से भी संगठन के लोगों ने शिरकत करी । कार्यक्रम का मुख्य उदु्देश्य लोगों को अपने हितों के प्रति जागरुक करना व संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यो को पदाधिकारियों के सामने रखना । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई । इसके साथ ही विनय पंचाल ने स्वागत गीत गाया । विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय एडवाईजरी बोर्ड के चेयरमैन अनवारुलक हक ने अपने स्वागत भाषण में जानकारी देते हुए बताया कि किसी के भी साथ कोई दुर्घटना होती है या कोई दुर्भावना पूर्ण कार्य किया जाता है विश्व मानवाधिकार परिषद उसकी लड़ाई लड़ेगी । विश्व मानवाधिकार परिषद ने इस वर्ष लगभग 10 हजार लोगों की मदद की है । इस वर्ष 250 से ज्यादा मुकदमे लड़ रही है । विश्व मानवाधिकार परिषद लगभग 1000 मुकदमें लड़ चुकी जिससे समाज के दबे कुचले व कमजोर लोगों की मदद की जा सकी है । विश्व मानवाधिकार परिषद ने 5000 लोों को कपड़े व अन्य ज़रुरत का सामान वितरित किया है । विश्व मानवाधिकार परिषद निशुल्क आईएएस की कोचिग भी करवा रही है । दुबई से आये ठाकुर सम्राट सिह ने बताया कि वह शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उनकी तरफ से आधुनिक शिक्षा में देश के बच्चों व युवाओं को मार्ग दर्शन व शिक्षा के क्षेत्र में उनकी द्वारा निशुल्क मदद दी जायेगी । विश्व मानवाधिकार परिषद के वाईस चेयरमैन एडवोकेट मेराज अंसारी ने बताया कि उनका संगठन इस प्रकार के कार्यक्रम और आयोजित करता रहेगा जिससे समाज के दबे कुचले लोगों को उनके द्वार तक मदद पहुंचाई जा सके । कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी ने भी पहुच कर कहा ह िइस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता को काफी लाभ होता और इस प्रकार के कार्यक्रम लगातारर होते रहना चाहिए । कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन मो0 आमिर ने किया।
टिप्पणियाँ