सीकर मे भाजपा व कांग्रेस के पूराने उम्मीदवारों मे मुकाबला होना लगभग तय। तीसरे उम्मीदवार की उपस्थिति का आंकलन समय पर होगा।

 
                  ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

                  हालांकि दलीय स्तर पर विभिन्न ऐजेंसियों द्वारा किये गये सर्वे मे भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर रतनलाल जलधारी व राजेन्द्र पारीक को ही सबसे मजबूत माना जा रहा है। पीछले दो चुनावों मे तीसरे उम्मीदवार के तौर पर पहले एनसीपी व फिर रालोपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके वाहिद चोहान के चुनाव लड़ने के अभी तक क्लीयर संकेत नही मिल पा रहे है। अगर वो लड़ते भी है तो किस दल के निशान पर लड़ेंगे यह उनके अलावा कोई अन्य दावा नही कर सकता। जबकि वामपंथी दल माकपा ने एक तरह से धोद के पूर्व प्रधान उसमान खान को सीकर विधानसभा से चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है। जो अभी से जनसंपर्क करने मे लग चुके है।
                     अगर किसी वजह से कांग्रेस मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजाय सचिन पायलट की ठीक ठाक चलने लगे तो पारीक की जगह अन्य का तकदीर खूल सकता है। वरना गहलोत की चलने पर राजेन्द्र पारीक को टिकट मिलना तय है। उम्र फेक्टर आडे आया तो उनके पूत्र को टिकट मिल सकता है। वेसे खानू खान व जीवण खा के नाम की बतौर सम्भावित उम्मीदवार के तौर पर चर्चा धीमे धीमे होती रहती है।
                         भाजपा के विभिन्न सर्वे के अनुसार मजबूत उम्मीदवार के तौर पर रतनलाल जलधारी व राजकुमारी शर्मा के अतिरिक्त कुछ  नाम भी हवा मे चक्कर लगा रहे है। पर उनको सर्वे के अनुसार टिकट मिलना नामुमकिन से लगता है। तीसरे उम्मीदवार के तौर पर पीछले दो चुनाव लड़ चुके वाहिद चोहान की राजनीतिक सक्रियता कमजोर होने से अभी उनके प्रति आशंका जताई जा रही है। फिर भी ऐन वक्त पर वो क्या फैसला करते है उसका उनकी उम्मीदवारी पर निर्भर करेगा। वैसे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया का फिर से भाजपा जोईन करना भी सीकर के चुनाव को निश्चित प्रभावित करेगा। माकपा की तरफ से पूर्व प्रधान उसमान खा का चुनाव लड़ना तय सा बताया जा रहा है।
                         कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र पारीक से 1993 के चुनाव से लेकर अबतक एक वर्ग विशेष की कम-ज्यादा नाराजगी के चलने के बावजूद वो कभी चुनाव जीतते व हारते आ रहे है। आगामी चुनावों मे वो नाराजगी कितनी कम कर पायेंगे यह उनके चुनावी गणित को प्रभावित करेगा। जबकि तीसरा उम्मीदवार कौन होगा जो चुनावी गणित बैठाने पर कितना सफल होता है। यह भविष्य के गर्भ मे छुपा हुवा है। गहलोत-पायलट फेक्टर भी चुनाव पर अपना असर डालेगा।





 

टिप्पणियाँ