बिसाऊ में हुआ मदरसा बोर्ड चैयरमेन एमडी चोपदार का स्वागत सम्मान समारोह

 



मदरसा बोर्ड चैयरमेन बनने के बाद पहली बार बार अपनी जन्मभूमि बिसाऊ आए एमडी चोपदार के सम्मान में बिसाऊ की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन जमीअतुल कुरैश की जानिब से स्वागत अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
 

संस्था के नायब सेक्रेटरी सदीक कुरैशी ने बताया कि एमडी चोपदार साहब मंगलवार शाम को अंजुमन के आग्रह पर अपने व्यस्तता के बावजूद जयपुर से बिसाऊ आए ।संस्था की जानिब से उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अंजुमन जमीअतुल कुरैश के सरपरसत अब्दुल जब्बार सैयद ने की और मुख्य अतिथि एमडी चोपदार, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में बिसाऊ चेयरमैन मुस्ताक खां, थानाधिकारी कमलेश सैनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अय्युब, नवलगढ़ चैयरमेन शोएब खत्री, युवा नेता आसिफ खान चुरू मंचस्थ रहे ।
 

मंचस्थ अतिथियों का तनवीर तंवर,लियाकत अली, लियाकत इब्राहीम, समीर सैयद,फतेह मोहम्मद सैयद, पार्षद इलियास, आरिफ तंवर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।हाफिज रफीक साहब ने तिलावते कुरआन ने प्रोग्राम का आगाज़ किया।
 

सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर ने स्वागत भाषण देते हुए अंजुमन जमीअतुल कुरैश का परिचय देते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे कामों कै बारे में बताया और संस्था में डॉ सलाउद्दीन चोपदार साहब के योगदान को याद किया ।
और कहा कि आजके बिसाऊ में कोई मंत्री का स्वागत नहीं हो रहा बल्कि बिसाऊ के अपने बेटे का स्वागत हो रहा है और बिसाऊ के सभी बुजुर्ग जिनका डॉ सलाउद्दीन चोपदार साहब से लगाव‌ था वो आज अपने बेटे को आशीर्वाद देने के लिए यहां मौजूद हैं ।
 

संस्था की जानिब से चल रहे रजिस्टर्ड मदरसे का ब्यौरा देते हुए श्री तंवर ने मदरसे में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत कम्प्यूटर लैब के लिए डेस्कटॉप, प्रिंटर और स्मार्ट क्लास के लिए इंटरएक्टिव बोर्ड के साथ नये भवन के लिए अनुदान की मांग की ।
 

बिसाऊ चेयरमैन मुस्ताक खां ने कहा कि हम सबके के लिए बेहद खुशी की बात है कि बिसाऊ का व्यक्ति आज राजस्थान सरकार में मंत्री है ।स्वागत सम्मान समारोह से अभिभूत मदरसा बोर्ड चैयरमेन ने कहा कि बिसाऊ से उनका एक विशेष लगाव है और उनके दादाजी जनाब जमालाखां चोपदार इसी सरजमीं में मदफून है और वो काफी समय से बिसाऊ आना चाह रहे थे लेकिन आ नहीं सके क्योंकि बिसाऊवालों का आदेश था कि आए तो औपचारिकता नहीं बल्कि पूरा वक्त देना पड़ेगा और आज मैं आपके बीच हाजिर हूं ।
 

इस्माईल तंवर ने जो कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास की मांग रखी है वो तो आप पूरी समझे इसके अलावा
अगर मेरे लायक कोई भी काम हो तो आप सब बेहिचक मुझ कह सकते हैं ।
बिसाऊ के मदरसों मे जो भी सरकारी सुविधाएं आपको चाहिए वो आप बता दें में वादा करता हूं आपकी सभी मांगे पूरी की जाएगी। आपने जो मान सम्मान दिया इसके लिए आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया ।
संस्था की जानिब से अतिथियों को एमडी चोपदार साहब को सलीम सैयद, सद्दीक कुरैशी, असलम चौहान ने साफा बांधा,bमोहम्मद फारूक मौला बख्श, हाजी उस्मान बेहलीम ने शॉल ओढाई  और हाजी मोहम्मद, निसार अहमद ने गुलदस्ता भेंट किया ।
 

संस्था की जानिब से मदरसा बोर्ड चैयरमेन को सम्मान पत्र इस्माईल तंवर और आरिफ तंवर ने भेंट किया । तनवीर तंवर, समीर सय्यद, मुस्तफा, जुल्फिकार,  जावेद सैयद, अब्दुल गफूर, नईम अख्तर, इलियास बेहलीम,  ने मंचस्थ अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।
 

समारोह में सलीम सय्यद नायब सदर, असलम चौहान कोषाध्यक्ष, लियाकत अली, निसार अहमद, गफूर कुरेशी , जावेद सय्यद, नईम अख्तर, आरिफ तंवर, सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे ।प्रोग्राम की व्यवस्था तनवीर तंवर,नईम अख्तर, मुस्तफा, समीर सैयद, इलियास पार्षद आरिफ, अबरार, अरशद, रफीक, सफीक ने संभाली ।
प्रोग्राम का संचालन नयीम अख्तर और वसीम अहमद सैयद ने किया।

टिप्पणियाँ