सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेक्स्टजेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिये आईपीएस जैदी की बेटी मरियम का चयन।

           जयपुर।अशफाक कायमखानी | - अंतरराष्ट्रीय इन्सोल्वेसी संस्थान यूएसए ने नेक्स्टजेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिये भारत से आईपीएस हैदर अली जैदी की बेटी मरियम जैदी का चयन हुवा है। मरियम जैदी इस प्रोग्राम मे विश्व के चुनिंदा 120 लोगों के साथ भाग लेगी।संस्था विश्व के चुनिंदा वकीलो, न्यायविद, शिक्षाविद ओर वित्तीय विशेषज्ञों मे से प्रतिभागियों का चयन करती है। मरियम जयपुर की रहने वाली है।जो वर्तमान मे मुम्बई हाईकोर्ट मे प्रेक्टिस करती है। जैदी वाणिज्यिक ओर सिविल इन्सोल्वेंसी मामलों की विशेषज्ञ है। यह अक्टुबर 2021 मे न्यूयार्क मे होने वाले मे भाग लेगी।            राजस्थान के प्रतिष्ठित व शिक्षा के क्षेत्र मे माने जाने वाले जयपुर के जैदी परिवार की बेटी मरियम जैदी के दादा मरहूम मोहम्मद अली जैदी राजस्थान विश्वविद्यालय मे एचओडी  व दादी सरकारी अध्यापक रहे है। पिता हैदर अली जैदी वर्तमान मे डीआईजी पुलिस पद पद पदस्थापित है वही माता विश्वविद्यालय मे एचओडी है। चाचा मुस्तफा जैदी सीनियर पुलिस अधिकारी व बडी...

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरशद खान IPS ने अपनी बेटी की शादी सादगी से करके सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।

                    जयपुर। ।अशफाक कायमखानी। -  शादियों मे फिजूल खर्च व बीना वजह के दस्तूरो के होने के लगातार बढते सीलसीलो के मध्य कोई उच्च अधिकारी तमाम तरह के फिजूल खर्च व रिवाजों को तिलांजलि  देते हुये अपनी बेटी की शादी सुन्नत-ए-रसूल से अनुसार करे तो उसका अनुसरण सबको करने मे हिचक नही रखनी चाहिए।                आज के इस दौर मे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरशद खान ने अपने पैतृक गाव सीकर जिले के बेसवा की जामा मस्जिद मे बाद नमाज असर अपनी बेटी रुखसार का निकाह बीसाऊ निवासी वसीम के साथ पारिवारिक सदस्यो व कुछ मित्रो की मोजूदगी मे बाकायदा कोराना गाईडलाइनस के अनुसार करवाया।              बेटी रुखसार को उनके पिता अरशद अली IPS व माता बेसवा पंचायत सरपंच जरीना खान ने सुन्नत -ए-रसूल के मुताबिक एक कुरान ए पाक, एक जायनमाज (मुसला), एक बाल्टी व एक लोटा देकर घर से दुल्हा वसीम के साथ ...

फीडबैक मे आदीवासी प्रभाव वाले क्षेत्र मे बीटीपी व किसानों मे रालोपा के बढते प्रभाव पर कांग्रेस के लिये नुक्सानदायक बताया गया। मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की जागीर माना गया।

                         जयपुर ।अशफाक कायमखानी। - कांग्रेस नेता अजय माकन की अगुवाई व खासतौर पर उनके द्वारा रची गई व्यू रचना मे दिल्ली विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के सत्तर मे से एक भी सीट नही जीतने बल्कि तीन उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी सड़सठ उम्मीदवारों द्वारा जमानत भी गवां देने के बाद राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महामंत्री अजय माकन दो दिन से जयपुर मे डेरा डालकर कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित विधायको से प्रदेश मे फिर से सत्ता मे आने के लिये फीडबैक ले चुके है। आज प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे है। फीडबैक देने विधायक की हेसियत से माकन के पास अन्य विधायको की तरह ना तो सचिन पायलट आये ओर ना ही अशोक गहलोत आये। जबकि राजस्थान मे कांग्रेस के लिये सबसे बडा मुद्दा गहलोत-पायलट के मध्य छिड़ी वर्चस्व की जंग ही माना जा रहा है। गहलोत जयपुर मे अपने सरकारी आवास पर बैठकर व पायलट दिल्ली रहकर दीलासा प्रोजेक्ट (फीडबैक)पर नजर लगाये हुये थे।          ...
                जयपुर ।अशफाक कायमखानी। - पीछले चार-पांच महीने पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की जारी तबादला सूची मे हाईकमान के नजदीकी दो-तीन अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदो से हटाकर महत्वहीन पदो पर पदस्थापित करने के अलावा राहुल गांधी सहित कुछ नेताओं को छोटे शब्दों से सम्बोधित करने वाले एक कवि की पत्नी को राजस्थान लोकसेवा आयोग का सदस्य मनोनीत करने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत व हाईकमान के मध्य चले शह व मात के खेल के बाद वर्तमान मे घट रहे राजनीतिक घटनाक्रमों से लगता है कि गहलोत के मुख्यमंत्री पद की बली लग सकती है।                    एक साल पहले पायलट व गहलोत समर्थक विधायकों के मध्य एक दुसरे पर राजनीतिक दवाब बनाने की चेष्टा के चले घटनाक्रम के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी के मार्फत गहलोत की इच्छा के विपरीत पायलट समर्थक विधायको के कांग्रेस मे वापस लोट आने को गहलोत पचा नही पा रहे है। इसके चलते उन्होंने कुछ ऐसे...

प्रभारी महामंत्री अजय माकन व सचिन पायलट की दिल्ली मे मुलाकात से राजस्थान की राजनीति गरमाई।

               जयपुर  ।अशफाक कायमखानी।  -  कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब मे अपनी अथोरिटी साबित करने के बाद अब राजस्थान मे एक साल से गहलोत व पायलट के मध्य चल रहे टकराव को खत्म करके मंत्रीमंडल बदलाव व विस्तार के साथ राजनीतिक नियुक्तिया एवं संगठन स्तर पर जिला व ब्लॉक अध्यक्षों का मनोनयन करके अब फिर से हाईकमान अपनी अथोरिटी साबित करने का मन बना चुका है। हाईकमान के रुख को भांपकर मुख्यमंत्री गहलोत पहले के अपने अड़ियल रुख से मामूली नरम जरुर पड़े है। लेकिन गहलोत सचिन पायलट के राजस्थान मे दखल रखने को अभी तक तैयार नही हुये है।                  दो दिन पहले कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल व अजय माकन राजस्थान का मसाला सुलझाने जयपुर आये थे। जयपुर मे मुख्यमंत्री से लम्बी मंत्रणा करके उन्हें हाईकमान की मंशा बताकर गये एवं साथ मे गहलोत के सुझाव व सुलह का मसोदा भी लेकर गये। जयपुर से दिल्ली जाकर दोनो नेताओं ने हाईकमान को हकीकत से अवगत करवाया...

सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर तहसील स्तर पर सम्मानित

    कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में मानवता की बेहतरीन सेवा के अलकुरैश‌ वेलफेयर सोसायटी के बिसाऊ ब्लॉक अध्यक्ष  श्री इस्माईल तंवर का उपखंड कार्यालय में एसडीएम शकुंतला चौधरी ने सम्मान पत्र से सम्मानित किया। एसडीएम चौधरी ने सोसायटी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों के इस सेवाभावी जज्बे की तारीफ की । सोसायटी की जानिब से कोषाध्यक्ष व संरक्षक  श्री गुलाम कुरैशी और बिसाऊ ब्लॉक अध्यक्ष इस्माईल तंवर ने ये सम्मान ग्रहण किया । गौरतलब है कि सरकारी स्तर पर सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित करने का ये तहसील में पहला मौका है । इस मौके पर अध्यक्ष इस्माईल तंवर, कोषाध्यक्ष गुलाम कुरैशी, सचिव नईम अख्तर व क्य्यूम तंवर मौजूद रहे ।  

लखनऊ पब्लिक स्कूल डायरेक्टर हर्षित सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर छात्रों को जागरूक किया

  एल.पी.एस. डायरेक्टर हर्षित सिंह ने गूगल द्वारा आयोजित वेबीनार "आई एम रिमारकेबल " में सौ छात्र - छात्राओं को जोड़ा, जिसमें मुख्य वक्ता गूगल की सीनियर एप ग्रोथ मैनेजर मैरिली मित्रोपोलो ने नारी सशक्तिकरण के सशक्त विषयों पर पुरजोर वकालत की। इस सेशन के उपरांत छात्रों द्वारा पूछी गई शंकाओं का मैरिली मित्रोपोलो ने तत्काल समाधान दिया एवं छात्रों व शिक्षकों को महिला सशक्तिकरण पर जागरूक किया। हर्षित सिंह ने कहा कि इस तरह के वेबिनार के जरिये हमारा उद्देश्य बच्चों को अपनी क्षमता पहचानने के योग्य बनाना है ,जिससे वे सामाजिक मूल्यों को जीवन में उतार सके|

भाजपा नेता बाजौर पर राजस्थान सीमा पर कल हुये हमले का जगह जगह विरोध। - बाजौर द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी मे मुकदमा दर्ज करवाने के लिये अर्जी पेश करने से कानूनी पैच फंस सकता है।

              जयपुर। ।अशफाक कायमखानी।                 जयपुर से दिल्ली जाते हुये राजस्थान की सीमा पर शाहजहांपुर मे सैनिक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रैमसिंह बाजार पर कल हुये हमले के विरोध मे राजस्थान सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ बाजौर के गृह जिला सीकर सहित अनेक जगह भाजपा व राजपूत संगठनों ने भारी विरोध दर्ज करवाया है। लेकिन प्रैमसिंह बाजोर द्वारा कल की घटना को लेकर भाजपा शाशित राज्य हरियाणा के रेवाड़ी मे मुकदमा दर्ज करने के लिये अर्जी पेश करने से मामला उलझता नजर आ रहा है।           कानून के जानकार बताते है कि अक्सर घटना के स्थान सम्बंधित थाने पर मुकदमा दर्ज होता है। या फिर अन्य जगह जीरो एफआईआर दर्ज होकर सम्बंधित थाने को भेज दी जाती है। या फिर कंटीन्यूसली घटना घटित होती है तो एफआईआर किसी भी घटित घटना स्थल पर दर्ज हो सकती है। लेकिन उक्त एफआईआर दर्ज करने के लिये पेश अर्जी से लगता है कि राजस्थान मे कांग्र...

पुलिस इंस्पेक्टर कार लूट मामला: बीकानेर डीएसटी के जाल में फंसे पंजाब-हरियाणा के लुटेरे, दीपक, वासुदेव व सवाई रहे ऑपरेशन के हीरो

           जयपुर/बीकानेर ।अशफाक कायमखानी।                    सीकर के रानोली में हैड कांस्टेबल पर फायरिंग कर पुलिस इंस्पेक्टर की कार लूटने वाले बदमाशों को बीकानेर डीएसटी ने धर दबोचा है। आरोपियों 20 जुलाई को उस वक्त वारदात की थी, जब डीएसटी जयपुर के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार खीचड़ एक हैड कांस्टेबल के साथ सीकर आए थे। वे रानोली में सिविल ड्रेस में थे, तभी बदमाशों ने हैड कांस्टेबल पर फायरिंग कर दी तथा कार लूट कर फरार हो गए। आरोपियों के बीकानेर की तरफ छिपे होने की आशंका पर बीकानेर पुलिस को अलर्ट किया गया था। चार दिन पूर्व लूटी हुई कार की अंतिम फुटेज सेरूणा थाना क्षेत्र के सावंतसर में मिली। एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन व डीएसटी प्रभारी सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में डीएसटी ने तीन दिन तक सावंतसर में कैंप डाला। टीम ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की  यह संदिग्ध व्यक्ति आरोपी सोमदत्त का चाचा था। पूछताछ में चाचा ने भतीजे सोमदत्त व उसके एक साथी के यहा...

आई.सी.एस.ई. तथा आई.एस.सी 2021 के घोषित हुए परीक्षा परिणामो में लखनऊ पब्लिक स्कूल ने पूरे जिले में अग्रणी स्थान बनाया

 आई.सी.एस.ई. तथा आई.एस.सी 2021 के घोषित हुए परीक्षा परिणामो में लखनऊ पब्लिक स्कूल ने पूरे जिले में अग्रणी स्थान बनाया। विद्यालय में इस सत्र में आई.सी.एस.ई. (कक्षा 10) तथा आई.एस.सी. (कक्षा 12) में कुल सम्मिलित छात्र-छात्राओं की संख्या क्रमशः 153 और 103 रही। विद्यालय का परीक्षाफल शत -प्रतिशत रहा। इस वर्ष कोरोना काल में परीक्षा परिणाम विगत पिछले परीक्षाओं के आकलन के आधार पर निर्धारित किए गए है ।  आई.सी.एस.ई. 2021 परीक्षा में स्वयं गर्ग ने 98% अंक लाकर प्रथम,  ऋषिका अग्रवाल  ने 97.6% अंक लाकर द्वितीय तथा वृंदा अग्रवाल ने 97.4% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।   आई .एस.सी. 2021 परीक्षा में आयुष शर्मा  ने 98.5% अंक लाकर प्रथम, कुशाग्र पांडे ने 98.25% अंक लाकर द्वितीय तथा आरुषि अग्रवाल ने 97.75% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।   उल्लेखनीय है कि आई.एस.सी. 2021 परीक्षा में इस वर्ष विद्यालय में 21 छात्रों ने तथा आई.सी.एस.ई.की परीक्षा में 48 छात्रों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक लाएं।   आई.सी.एस. 2021 परीक्षा में प्रथम आये आयुष शर्मा के पिता श्री श्याम ज...

डोटासरा ने पेगासस मामले की जांच उच्चत्तम न्यायालय से कराने एवं शाह के इस्तीफे की मांग की

            ।अशफाक कायमखानी। जयपुर :      प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पेगासस मामले की उच्चत्तम न्यायालय से जांच कराये जाने एवं केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के तुरंत  इस्तीफ़ा दिए जाने की मांग की है।           डोटासरा आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह मांग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने जासूसी एवं फोन हैकिंग करवाकर चारों स्तंभों न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया पर हमला किया है और वह जिस प्रकार तानशाहीपूर्ण रवैये से शासन कर रही है उससे देश की जनता में आक्रोश है।         उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़ी  कंपनी केवल सरकारों को ही सेवा दे रही हैं, ऐसे में इस मामले में केन्द्र सरकार जवाब देने से नहीं बच सकती । उन्होंने मांग की कि केन्द्र सरकार को इस मामले की जांच उच्चत्तम न्यायालय से कराई जानी चाहिए क्योंकि इसमें देश के मुख्य न्यायाधीश, देश के कई प्रमुख नेता, केन्द्रीय मंत्री, पत्रकार सहित किसी को  नहीं छोड़ा और ...

आखिरकार गहलोत सरकार को समझ आने पर बीना वजह निलम्बित किये आरएएस अधिकारी अयूब खान बहाल हुये।

              ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             राजस्थान के जोधपुर शहर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से मुस्लिम मतो का एक मुश्त मिलने पर जीतने वाले विधायक बनकर मुख्यमंत्री बनने वाले अशोक गहलोत सरकार मे जोधपुर जिले मे एक मात्र तैनात मुस्लिम आरएएस अधिकारी अय्यूब खान को बीना वजह छ महीनें तक निलम्बित रखने के बाद आखिरकार समझ आने पर कल उनकी बहाली के आदेश जारी हुये।            मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विधायक बनाने व राज्य मे कांग्रेस की सरकार लाने मे अहम भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समुदाय के प्रति उदासीनता बरतने के अलावा उनके अधिकारियों को प्रताड़ित करने मे कभी चूक नही होती साफ देखी जा रही है। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा सरकारी स्तर पर राजनीतिक तौर पर मुस्लिम समुदाय का हक मारा जाना आम बात हो गई है। वही मुस्लिम अधिकारियों को मेनस्ट्रीम के पदो पर पदस्थापित करने की बजाय खांचे वाले पदो पर पदस्थापित किया जाना उनके द्वारा कांग्रेस सरकार लाने मे महत...

पंजाब के बाद राजस्थान मे प्रियंका गांधी का चाबुक चलने की सम्भावना से मुख्यमंत्री गहलोत सहमे! - अगस्त माह मे मंत्रीमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों का होना करीब करीब तय बताया जा रहा है।

                   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                  पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टेन अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद नवजोत सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत समर्थकों को लगने लगा है कि अब प्रियंका गांधी का चाबुक राजस्थान मे चल सकता है। सिद्धू के अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली के सिनियर पत्रकार व राजस्थान मे पत्रकारिता कर चुके शकील अख्तर के एक ट्वीट को प्रभारी महामंत्री अजय माकन द्वारा रिट्वीट करने के बाद राजस्थान कांग्रेस मे फिजा बदली बदली नजर आ रही है। अजय माकन के रिट्वीट का जवाब मुख्यमंत्री गहलोत ने सिद्धू के अध्यक्ष बनने के 18 घंटे बाद झेम्प मिटाने वाले तरीके मे नवजोत को मुबारकबाद देने के रुप मे की है।                     मुख्यमंत्री गहलोत एक तरफ सचिन पायलट के साये व प्रियंका गांधी के मजबूत ह...

पूर्व सीकर जिलाप्रमुख दामोदर प्रसाद शर्मा की कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने दिव्यांग सहायतार्थ केम्प के रुप मे जयंती मनाई।

                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर/दांतारामगढ़।                         आज के भोतिकतावादी व अवसरवादी समय मे अपने पिता के किसी राजनीतिक साथी की जयंती को विधायक बेटा किसी तामझाम वाले कार्यक्रम मे नेताओं की उपस्थिति मे आयोजन करने के बजाय खासतौर पर खिदमत ए खल्क की भावना से ओतप्रोत होकर दिव्यांगों को दिलासा देने की बजाय वास्तव मे उन्हें राहत पहुंचाने के लिये दांतारामगढ़ के दांता कस्बे के गोविंदम विवाह स्थल प्रांगण मे विधायक वीरेन्द्र सिंह ने दो दिवसीय दिव्यांग सहायतार्थ केम्प आयोजित करके सच्चे जनप्रतिनिधि होने का हक अदा किया है।                शांत व सरल स्वभाव के धनी व मिठ्ठे बोल बोलने के साथ साथ राजनीतिक चतुराई के पैंतरेबाजी को ठीक से पहचानने वाले सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा से पहली दफा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बन...

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ के 12 विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित

  लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ के 12 विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित वर्ष 2021 के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ के 12 विद्यार्थियों- प्रखर सिंह, अंकित सिंह, तन्मय सोनकर, आकांक्षा यादव, हर्ष वर्मा, हेमेन्द्र कुमार, शिवांश यादव, वंशिका शर्मा, सत्यम सिंह, वेदान्त  बाथम तथा अमन गौतम का चयन राज्य स्तर पर एवं अक्षत राज का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।       डाॅ. एस.पी. सिंह ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए छात्रों, शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की सभी शाखाओं में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी हेतु कक्षायें निःशुल्क चलाई जाती हैं।  

कांग्रेस हाईकमान के तौर पर दिल्ली मे प्रियंका गांधी के मजबूत होकर उभरने से गहलोत खेमे मे उदासी। पंजाब सुलह के बाद अब राजस्थान मे सुलह का रास्ता अपनाया जायेगा।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 पंजाब कांग्रेस मे पीछले कुछ महीनों की उहापोह की स्थिति को कल उस वक्त विराम लग गया जब मुख्यमंत्री केप्टेन अमरिंदर सिंह खेमे के विरोध व लगातार आनाकानी करते रहने के बावजूद दिल्ली मे कांग्रेस हाईकमान मे मजबूत होकर उभरती प्रियंका गांधी की इच्छानुसार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंद्धु की ताजपोशी करने का ऐहलान हो गया। एक साल पहले राजस्थान के विधायकों के मुख्यमंत्री गहलोत व तत्तकालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे मे बंटने के बाद पायलट खेमे के विधायकों की प्रियंका गांधी के मार्फत गहलोत की इच्छा के विपरीत घर वापसी हुई थी। घर वापसी के समय हुये समझोते को राजस्थान मे प्रियंका गांधी द्वारा लगातार लागू करने की कोशिश करने के बावजूद गहलोत टालते आ रहे है। पंजाब मसले के निपटारे के बाद अब गहलोत पर सुलह के रास्ते पर आने का दवाब बढ गया है।           ...

राजस्थान सरकार 45 दिन में अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला किया। दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।            राजस्थान सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति मामले में बड़ी राहत देते हुये नए निर्देश जारी करके तय किया है कि अब सिर्फ 45 दिनों के भीतर अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी. अब तक आवेदन की प्रक्रिया जटिल होने कारण समय पर अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाती थी और आवेदकों को विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब राज्य सरकार ने नोडल अधिकारी और केस अधिकारी नियुक्त कर उनकी ज़िम्मेदारी तय कर दी है. कार्मिक विभाग ने सभी ज़िला कलेक्टरों, ACS और सचिवों को परिपत्र जारी कर दिया है. नई व्यवस्था के तहत किसी राजकीय कर्मी की सेवाकाल में मौत होने पर केस प्रभारी परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाएगा.           क्या होगी अफसरों की ज़िम्मेदारी? नियुक्ति नहीं मिलने की ज़िम्मेदारी नोडल अफसर व केस प्रभारी की होगी. विभाग से आवेदन लेने पर उसकी सारी जांच करने का दायित्व नोडल अफसर का होगा. - आवेदन में कमी को 30 दिन के भीतर पूरा करवाना होगा. - HOD व केस प्रभारी मृतक के परिजनों को अनुक...

जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी गोल्ड स्मगलिंग। - दुबई से आए यात्री से कॉफी, ग्राइंडर मशीन व तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट में 349 ग्राम सोना मिला, कीमत 17 लाख रुपए ; 10 दिन में तीसरा केस।

          ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                राजस्थान मे पहले हवाला के मार्फत पैसे भेजने का  धंधा परवान पर था। तब आये दिन हवाला कारोबारी पकड़े जाते थे। वहीं हवाला लूट की घटनाएं भी आये दिन सुनने व रिकॉर्ड पर आती दिखाई देती थी। उसके बाद मनी ट्रांसफर के लिये वेस्टर्न मनी ट्रांसफर जैसी कम्पनी आने से हवाला का कारोबार जब मंदा पड़ा तो काले धंधे के कारोबारियों ने सोना तस्करी का काम चालू किया जो काफी फला फूला। लेकिन पीछले दो-तीन सालो से एयरपोर्ट पर सख्ती व चोकसी बढने से जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी करके लाते सोना यात्रीयों के पकड़े जाने का सीलसीला लगातार जारी है। वही तस्करी करके लाते सोना यात्रियों से सोना लूटने की घटनाओं मे भी इजाफा हो रहा है। अनेक दफा लूट की वारदात पुलिस तक भी किसी दुसरे रुप मे पहुंचती रहती है।               इसी सीलसीले मे आज जयपुर इटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 17.40 लाख का 349 ग्राम सोना ...

डॉ एस. पी. सिंह ने दिवंगत प्रबंधकों की स्मृति में एक सूक्ष्म श्रद्धांजलि सभा की

 कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक  महा समिति के संरक्षक एवं  एल.पी.एस. प्रबंधक डॉ एस. पी. सिंह ने दिवंगत  प्रबंधकों की स्मृति में एक सूक्ष्म श्रद्धांजलि सभा की l कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में ना जाने कितने परिवारों को असहनीय पीड़ा दिया है l राजधानी लखनऊ एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों के अनेक प्रबंधक संचालक व उनके परिजन मृत्यु को प्राप्त हुए,  उनके नाम इस प्रकार है- विमल चंद्र श्रीवास्तव पूर्व महासचिव उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक महासमिति, अनीता रतरा,निर्देशिका सेंट मिराज इंटर कॉलेज, राकेश चंद्र विश्वकर्मा प्रबंधक न्यू विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज, राखी सचान निर्देशिका क्रिएटिव कन्वेंट इंटर कॉलेज ,सुमेर चंद्र पाल प्रबंधक जय सुभाष पब्लिक स्कूल एल एस के दीवान प्रबंधक राजा मांटेसरी स्कूल, सुनीता शर्मा पूर्व प्राचार्य बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा, चंद्रभूषण मिश्र प्रबंधक सुभाष विद्या मंदिर बाराबंकी, प्रदीप वर्मा प्रबंधक नालंदा पब्लिक स्कूल ,चंद्रपाल रावत प्रबंधक महाबली इंटर कॉलेज ,प्रकाश चंद्र मिश्र प्रबंधक राम...

भाजपा नेता के पुत्रसहित छ लोग शराब तस्करी करते गिरफ्तार।

       ।अशफाक कायमखानी।    फतेहपुर-सीकर।             नशीलै पदार्थों सहित शराब के अवेध कारोबार की मण्डी बनते जा रहे सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी कस्बे मे जब हड़कंप मज गया जब पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व मे भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके मधुसूदन भिंडा के पूत्र आदित्य भिंडा सहित छह लोगों को पुलिस ने अवेध शराब के साथ गिरफ्तार किया। मधुसूदन भिंडा पूर्व मे नगरपालिका के चेयरमैन भी रह चुके है। आदित्य भिंडा व उनके साथियों से हरियाणा निर्मित 30 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। शराब तस्करी के मामले मे आदित्य भिंडा के साथ-साथ बंटी नरवाल जितेंद्र स्वामी सलीम और मुकुंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो से फतेहपुर सदर थाना पुलिस पुछताछ कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा किसान नेता पद्मश्री शीशराम ओला पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर सेवादल ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

       ।अशफाक कायमखानी। सीकर-राजस्थान।               पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओर किसान नेता पद्मश्री शीशराम ओला पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटीया द्वारा पीछले दिनो की गई अशोभनीय टिप्पणी पर सीकर कांग्रेस सेवादल ने आज गौरव भाटिया के खिलाफ सीकर जिले के नेछवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।                   सीकर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ ने बताया की पद्मश्री शीशराम ओला जिन्होने सैनिक के रुप में देश की सेवा करने के तत्पश्चात सामाजिक कार्य करते हुए आमजनो की सेवा करते हुए 9 बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य निवार्चित हुए तथा राजस्थान सरकार मे मंत्री रहे तथा 5 बार सांसद के रुप में लोकसभा सदस्य रहे ओर केंद्रीय सरकार मे मंत्री पद को सुशोभित किया।               बाटड़ ने बताया की शेखावाटी क्षेत्र में महिलाओ की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने पर उन्हे...

चर्चित पुलिस अधिकारी बोहरा के खिलाफ अभियोजन चलाने की अभियोजन स्वीकृति जारी।

         ।अशफाक कायमखानी।     जयपुर।             तत्तकालीन सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल, जयपुर पूर्व एवं पदच्युत आरपीएस अधिकारी  कैलाश चन्द बोहरा के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में अभियोग चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया है। बोहरा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महिला उत्पीड़न के प्रकरण में गिरफ्तार किया था। बाद में राज्य सरकार ने उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही, एक अन्य प्रकरण में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के निलंबित अधिकारी ् मनीष अग्रवाल के निलंबन की अवधि आगामी 180 दिवस तक बढ़ाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन कर दिया है। श्री अग्रवाल एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार तथा अवैध वसूली के प्रकरण में फरवरी 2021 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से लगातार पुलिस अथवा न्यायिक अभिरक्षा में रहे हैं। गौरतलब है कि निलंबन अवधि समिति ने पूर्व में अग्रवाल का निलंबन 120 दिन तक बढ़ाया था, यह अवधि 31 जुलाई को पूर्ण हो रही है। अब समिति ने नि...

जोधपुर की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली दो बच्चों की मां आशा कंडारे ने सिविल सेवा परीक्षा मे परचम लहराया। - पीडीत व प्रताडित महिलाओं के लिये मिशाल बनी आशा कण्डारा।

          ।अशफाक कायमखानी। जयपुर/जोधपुर(राज)।           1997 मे शादी के बाद फिर पति से तलाक होने के बाद दो बच्चों की मां आशा कण्डारे नामक महिला ने संघर्षमय जीवन जीते हुये पहले सड़क पर सफाईकर्मी की नोकरी पर उसको करते हुये राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा मे सफल होकर वो राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बनने जा रही है।                          चेहरे के चारों तरफ दुपट्टा बांधकर, हाथों में झाड़ू लेकर जोधपुर की सड़कों पर सफाई करती इस महिला पर शायद ही किसी की नजर पड़ी हो. लेकिन अब वही स्वीपर एसडीएम बनने जा रही है. किस्मत का पलटना खाना इसी को तो कहते हैं, अगर इंसान मन में हौसला रखें और अपनी मंजिल की तरफ बढ़ता रहे तो उसे कोई नहीं रोक सकता.           आशा कण्डारा जोधपुर नगर निगम मे सफाईकर्मी के पद पर तैनात होकर सड़क पर झाड़ू लगाने के साथ साथ खाली वक्त में किताब...