सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पूर्व सीकर जिलाप्रमुख दामोदर प्रसाद शर्मा की कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने दिव्यांग सहायतार्थ केम्प के रुप मे जयंती मनाई।



                ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर/दांतारामगढ़।

                        आज के भोतिकतावादी व अवसरवादी समय मे अपने पिता के किसी राजनीतिक साथी की जयंती को विधायक बेटा किसी तामझाम वाले कार्यक्रम मे नेताओं की उपस्थिति मे आयोजन करने के बजाय खासतौर पर खिदमत ए खल्क की भावना से ओतप्रोत होकर दिव्यांगों को दिलासा देने की बजाय वास्तव मे उन्हें राहत पहुंचाने के लिये दांतारामगढ़ के दांता कस्बे के गोविंदम विवाह स्थल प्रांगण मे विधायक वीरेन्द्र सिंह ने दो दिवसीय दिव्यांग सहायतार्थ केम्प आयोजित करके सच्चे जनप्रतिनिधि होने का हक अदा किया है।
               शांत व सरल स्वभाव के धनी व मिठ्ठे बोल बोलने के साथ साथ राजनीतिक चतुराई के पैंतरेबाजी को ठीक से पहचानने वाले सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा से पहली दफा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने वीरेन्द्र सिंह को वेसे तो राजनीति पारिवारिक विरासत के तौर पर मिली है। लेकिन विधायक बनने के बाद हरदम अपने क्षेत्र की आम-अवाम के मध्य रहकर उनके सूख-दुख का भागीदार बनकर जिस तरह से अपने आपको को सच्चा जनसेवक सिद्ध किया है वो उनके स्वयं के सुलझे जेहन व साफ जहनियत होने का पुख्ता सबूत माना जाता है।
 


                

दांता के गोविंदम विवाह स्थल मे आयोजित उक्त दो दिवसीय (18-19 जुलाई) दिव्यांग सहायतार्थ कार्यक्रम मे क्षेत्र से पांचसो से अधिक आये दिव्यांगों की सहुलियत के लिये कार्यक्रम स्थल पर पुख्ता इंतजाम होना देखा गया। उनकी खिदमत मे सोशियल वर्कर (वोलेंटियर्स) पग पग पर मोजूद थे। पांचसौ से अधिक आये दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता अनुसार अंंधो को मेडिकल छड़ी, ट्राई साईकिल, व बीना हाथ-पैर वालो को वही पर कृत्रिम हाथ-पैर लगाये गये। कार्यक्रम से राहत पाने वाले दिव्यागो की खुशी का अंदाजा उनके खिलते व मुस्कुराते चेहरे के साथ वापस घर लोटते समय साफ देखा जा सकता था।


             कुल मिलाकर यह है कि दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह ने पूर्व जिला प्रमुख मरहूम दामोदर प्रसाद शर्मा की जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग सहायतार्थ कार्यक्रम को दिव्यागो की खिदमत करने के रुप मे बदलने का जो तरीका अख्तियार किया उसकी चारो तरफ प्रशंसा होती देखी जा रही है। जबकि विधायक का इस पर कहना मात्र यह था कि उनको क्षेत्र की जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुना है तो उनका भी उनके प्रति कर्तव्य बनता है कि वो उनकी खिदमत मे एक सच्चे जनसेवक के रुप मे हरदम तैयार रहे। कोराना काल मे क्षेत्र की जनता के मध्य रहकर जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विधायक वीरेंद्र सिंह ने काम किया था। उस काम की चर्चा विभिन्न हिन्दी व अंग्रेजी राष्ट्रीय समाचार पत्रो मे भी देखने को मिली थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।