।अशफाक कायमखानी।
फतेहपुर-सीकर।
नशीलै पदार्थों सहित शराब के अवेध कारोबार की मण्डी बनते जा रहे सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी कस्बे मे जब हड़कंप मज गया जब पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व मे भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके मधुसूदन भिंडा के पूत्र आदित्य भिंडा सहित छह लोगों को पुलिस ने अवेध शराब के साथ गिरफ्तार किया। मधुसूदन भिंडा पूर्व मे नगरपालिका के चेयरमैन भी रह चुके है। आदित्य भिंडा व उनके साथियों से हरियाणा निर्मित 30 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। शराब तस्करी के मामले मे आदित्य भिंडा के साथ-साथ बंटी नरवाल जितेंद्र स्वामी सलीम और मुकुंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो से फतेहपुर सदर थाना पुलिस पुछताछ कर रही है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ