जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी गोल्ड स्मगलिंग। - दुबई से आए यात्री से कॉफी, ग्राइंडर मशीन व तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट में 349 ग्राम सोना मिला, कीमत 17 लाख रुपए ; 10 दिन में तीसरा केस।

 
       ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

               राजस्थान मे पहले हवाला के मार्फत पैसे भेजने का  धंधा परवान पर था। तब आये दिन हवाला कारोबारी पकड़े जाते थे। वहीं हवाला लूट की घटनाएं भी आये दिन सुनने व रिकॉर्ड पर आती दिखाई देती थी। उसके बाद मनी ट्रांसफर के लिये वेस्टर्न मनी ट्रांसफर जैसी कम्पनी आने से हवाला का कारोबार जब मंदा पड़ा तो काले धंधे के कारोबारियों ने सोना तस्करी का काम चालू किया जो काफी फला फूला। लेकिन पीछले दो-तीन सालो से एयरपोर्ट पर सख्ती व चोकसी बढने से जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी करके लाते सोना यात्रीयों के पकड़े जाने का सीलसीला लगातार जारी है। वही तस्करी करके लाते सोना यात्रियों से सोना लूटने की घटनाओं मे भी इजाफा हो रहा है। अनेक दफा लूट की वारदात पुलिस तक भी किसी दुसरे रुप मे पहुंचती रहती है।
              इसी सीलसीले मे आज जयपुर इटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 17.40 लाख का 349 ग्राम सोना पकड़ा है। साेना दुबई से भारत लाया गया था। सोने को बड़ी चालाकी से कॉफी, ग्राइंडर मशीन व तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट के अंदर छुपा कर रखा गया था। एयरपोर्ट पर संदेह होने पर यात्री को रोका गया। तलाशी लेने पर मशीन के अंदर छुपा सोना बरामद किया गया। फिलहाल कस्टम टीम उससे सोने की तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है। पिछले 10 दिनों में तीसरी बार एयरपोर्ट पर सोना बरामद किया गया है।
                जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट-IX-196 पहुंची।फ्लाइट से यात्री निकल कर एयरपोर्ट पर चैकिंग के लिए पहुंचे। सामान्य चैकिंग के बाद एक यात्री पर कस्टम अधिकारियों को संदेह हुआ। कस्टम ने यात्री को चैकिंग के लिए रोका तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद उसे अंदर ले जाकर पूरे सामान को चैक किया गया। उसके पास कॉफी, स्पाइस ग्राइंडर मशीन व तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट थे। कस्टम टीम ने इन्हें भी चेक किया। मशीनों के अंदर तांबे के तारों की जगह पर सोने को छुपा कर रखा गया था। सोने का वजन करीब 349.810 ग्राम निकला। इसकी कीमत 17.40 लाख रुपए थी। कस्टम अधिकारी उससे सोने की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
       एयरपोर्ट के बाहर ही युवक को देना था सोना
युवक ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि उसे दुबई में ही ये सामान ले जाने के लिए दिया गया था। इसके बाद उसे बोला था कि जयपुर एयरपोर्ट पर ही बाहर युवक मिल जाएगा। उसे ये सामान दे देना। तब कस्टम की टीम एयरपोर्ट के बाहर जांच करने पहुंची तो उन्हें कोई नहीं मिला। इसके बाद सोने को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
     10 दिन में तीसरी बार पकड़ में आया सोना
जयपुर में सोने की तस्करी लगातार बढ़ रही है। पांच दिन पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर 68 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया था। दुबई से आए युवक के पास से 1399.60 ग्राम सोना मिला था। इसे भी मिक्सर ग्राइंडर में छुपा कर लाए थे। इसके अलावा 7 जुलाई काे भी 19 लाख रुपए का सोना पकड़ा था। शाहजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट में वेक्यूम क्लीनर व इलेक्ट्रिक बर्नर में 408 ग्राम सोना लेकर आए थे।
              जानकारी अनुसार राजस्थान के शेखावाटी जनपद व मारवाड़ के अनेक लोग दुबई मे बैठकर सोना तस्करी करके अवैध रुप से धन जमा कर रहे है। दुबई मे बैठे आका भोले भालो लोग जो मजदूर किस्म के होते है उनको मामूली लालच देकर उसके साथ सोना भेज देते है। जिसके ऐयरपोर्ट से निकलते ही दुबई मे बैठे तस्कर का आदमी वो सोना उससे ले लेते है। फिर बाजार मे उस सोने को बेचकर बडा मुनाफा कमाया जाता है। सोने की बिक्री से मिलने वाली रकम को वो दुबई जिनसे रियाल ली उनको भारतीय मुद्रा मे वापस लोटाते बताते।

टिप्पणियाँ