डॉ एस. पी. सिंह ने दिवंगत प्रबंधकों की स्मृति में एक सूक्ष्म श्रद्धांजलि सभा की



 कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक  महा समिति के संरक्षक एवं  एल.पी.एस. प्रबंधक डॉ एस. पी. सिंह ने दिवंगत  प्रबंधकों की स्मृति में एक सूक्ष्म श्रद्धांजलि सभा की l कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में ना जाने कितने परिवारों को असहनीय पीड़ा दिया है l राजधानी लखनऊ एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों के अनेक प्रबंधक संचालक व उनके परिजन मृत्यु को प्राप्त हुए,  उनके नाम इस प्रकार है- विमल चंद्र श्रीवास्तव पूर्व महासचिव उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक महासमिति, अनीता रतरा,निर्देशिका सेंट मिराज इंटर कॉलेज, राकेश चंद्र विश्वकर्मा प्रबंधक न्यू विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज, राखी सचान निर्देशिका क्रिएटिव कन्वेंट इंटर कॉलेज ,सुमेर चंद्र पाल प्रबंधक जय सुभाष पब्लिक स्कूल एल एस के दीवान प्रबंधक राजा मांटेसरी स्कूल, सुनीता शर्मा पूर्व प्राचार्य बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा, चंद्रभूषण मिश्र प्रबंधक सुभाष विद्या मंदिर बाराबंकी, प्रदीप वर्मा प्रबंधक नालंदा पब्लिक स्कूल ,चंद्रपाल रावत प्रबंधक महाबली इंटर कॉलेज ,प्रकाश चंद्र मिश्र प्रबंधक रामकृष्ण विद्यावती इंटर कॉलेज तथा इनके सुपुत्र प्रांशु मिश्र आदि शामिल हैं l इन सभी दिवंगत आत्माओं के परिजन एवं महासमिति के सभी पदाधिकारियों ,सहित डॉ एस पी सिंह संस्थापक प्रबंधक लखनऊ पब्लिक स्कूल, रामस्वरूप यादव , विनोद रातरा,ह्रदय नारायण जायसवाल , राम जन्म, राजनंद वर्मा ,लक्ष्मी नारायण कनौजिया,  ऋषभ द्विवेदी , नानक चंद लख मानी, आरडी मौर्या तथा हर्षित सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परमात्मा से  उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की l


टिप्पणियाँ