लखनऊ पब्लिक स्कूल डायरेक्टर हर्षित सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर छात्रों को जागरूक किया
एल.पी.एस. डायरेक्टर हर्षित सिंह ने गूगल द्वारा आयोजित वेबीनार "आई एम रिमारकेबल " में सौ छात्र - छात्राओं को जोड़ा, जिसमें मुख्य वक्ता गूगल की सीनियर एप ग्रोथ मैनेजर मैरिली मित्रोपोलो ने नारी सशक्तिकरण के सशक्त विषयों पर पुरजोर वकालत की। इस सेशन के उपरांत छात्रों द्वारा पूछी गई शंकाओं का मैरिली मित्रोपोलो ने तत्काल समाधान दिया एवं छात्रों व शिक्षकों को महिला सशक्तिकरण पर जागरूक किया। हर्षित सिंह ने कहा कि इस तरह के वेबिनार के जरिये हमारा उद्देश्य बच्चों को अपनी क्षमता पहचानने के योग्य बनाना है ,जिससे वे सामाजिक मूल्यों को जीवन में उतार सके|
टिप्पणियाँ