भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरशद खान IPS ने अपनी बेटी की शादी सादगी से करके सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।


   



         


     
जयपुर। ।अशफाक कायमखानी। -  शादियों मे फिजूल खर्च व बीना वजह के दस्तूरो के होने के लगातार बढते सीलसीलो के मध्य कोई उच्च अधिकारी तमाम तरह के फिजूल खर्च व रिवाजों को तिलांजलि  देते हुये अपनी बेटी की शादी सुन्नत-ए-रसूल से अनुसार करे तो उसका अनुसरण सबको करने मे हिचक नही रखनी चाहिए।
               आज के इस दौर मे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरशद खान ने अपने पैतृक गाव सीकर जिले के बेसवा की जामा मस्जिद मे बाद नमाज असर अपनी बेटी रुखसार का निकाह बीसाऊ निवासी वसीम के साथ पारिवारिक सदस्यो व कुछ मित्रो की मोजूदगी मे बाकायदा कोराना गाईडलाइनस के अनुसार करवाया।
             बेटी रुखसार को उनके पिता अरशद अली IPS व माता बेसवा पंचायत सरपंच जरीना खान ने सुन्नत -ए-रसूल के मुताबिक एक कुरान ए पाक, एक जायनमाज (मुसला), एक बाल्टी व एक लोटा देकर घर से दुल्हा वसीम के साथ विदा किया।
             राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी मे आज के समय खासतौर पर बेटीयो की शादियां बीना वजह के लेनदेन व भव्यता का दिखावा करने के चलते बहुत ही खर्चीली होना एक तरह का चलन सा परवान चढ चुका है।उस स्थिति मे किसी भी तरह के दवाब व दिखावे के बीना आईपीएस अरशद खान ने अपनी बेटी की शादी इस तरह सादगी से करके सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। शादी मे किसी तरह का खाना (भोजन) व डेकोरेशन का इंतजाम ना हो कर मात्र मस्जिद मे आये हुये लोगो को शरबत पिलाकर उन्हें वहीं से विदा किया गया।
             

कुल मिलाकर यह है कि आईपीएस अरशद खान व बेसवा ग्राम पंचायत सरपंच जरीना खान ने अपनी बेटी रुखसार की शादी पुरी तरह शादगी से करने की चर्चा चारो तरफ सकारात्मक रुप मे हो रही है। अरशद खान से पहले उप पुलिस अधीक्षक महमूद खान ने अपने बेटे की शादी भी सादगी व बीना किसी लेनदेन के सामुहिक विवाह सम्मेलन मे करके एक सकारात्मक संदेश दिया था।

टिप्पणियाँ