जयपुर ।अशफाक कायमखानी। - कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब मे अपनी अथोरिटी साबित करने के बाद अब राजस्थान मे एक साल से गहलोत व पायलट के मध्य चल रहे टकराव को खत्म करके मंत्रीमंडल बदलाव व विस्तार के साथ राजनीतिक नियुक्तिया एवं संगठन स्तर पर जिला व ब्लॉक अध्यक्षों का मनोनयन करके अब फिर से हाईकमान अपनी अथोरिटी साबित करने का मन बना चुका है। हाईकमान के रुख को भांपकर मुख्यमंत्री गहलोत पहले के अपने अड़ियल रुख से मामूली नरम जरुर पड़े है। लेकिन गहलोत सचिन पायलट के राजस्थान मे दखल रखने को अभी तक तैयार नही हुये है।
दो दिन पहले कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल व अजय माकन राजस्थान का मसाला सुलझाने जयपुर आये थे। जयपुर मे मुख्यमंत्री से लम्बी मंत्रणा करके उन्हें हाईकमान की मंशा बताकर गये एवं साथ मे गहलोत के सुझाव व सुलह का मसोदा भी लेकर गये। जयपुर से दिल्ली जाकर दोनो नेताओं ने हाईकमान को हकीकत से अवगत करवाया दिया। आज शाम को दिल्ली से जयपुर रवाना होने से पहले माकन की दिल्ली मे पायलट से अकेले मे एक घंटे की मुलाकात ने राजस्थान मे हलचल पैदा कर दी है। बुधवार व गूरुवार को विधायकों व नेताओं से दो दिन माकन का मिलने का प्रोग्राम विधिवत जारी हो चुका है। माकन दो दिन जयपुर रहकर विधायकों से फीडबैक लेकर जिला व ब्लॉक अध्यक्षों के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश करेगें। लेकिन पर्दे के पीछे मंत्रीमंडल बदलाव व विस्तार पर चल रहे घटनाक्रमों पर जमकर राजनीतिक गोठिया सेट करने की बात आ रही है। जबकि मुख्यमंत्री गहलोत अब भी जैसे तैसे करके मंत्रीमंडल विस्तार व बदलाव के अलावा राजनीतिक नियुक्तियो को वर्तमान समय मे टाल कर उसे आगे लेजाने की भरपूर कोशिश मे बताते है।
कुल मिलाकर यह हझ कि मुख्यमंत्री गहलोत फिलहाल मंत्रीमंडल विस्तार व बदलाव के साथ राजनीतिक नियुक्तियों को आगे ले जाने की भरपूर कोशिश मे है। जबकि हाईकमान अब अपनी अथोरिटी साबित करना चाहता है।पायलट अब किसी भी सूरत मे मामलो को लम्बा खींचने के पक्ष मे नजर नही आ रहे है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ