सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब्दुल्ला आजम  पुलिस से रिहा होकर पार्टी कार्यालय पहुचे और मीडिया से बात की

अब्दुल्ला आजम  पुलिस से रिहा होकर पार्टी कार्यालय पहुचे और मीडिया से बात की जौहर यूनिवर्सटी की सर्च के दौरान हंगामा करने पर हिरासत में लिए गए जौहर यूनिवर्सटी के CEO व विधायक अब्दुलाह आज़म की 151 CRPC के तहत ज़मानत मजिस्ट्रेट ने मंज़ूर कर ली उसके बाद पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया,  एहतियातन पुलिस ने विधायक को पुलिस लाइन में ही रखा था, व शाम 6:30 बजे मजिस्ट्रेट ने पुलिस लाइन पहुँच कर ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई की, इस दौरान दर्जनों सपा कार्यकर्त्ता पुलिस लाइन के सामने जौहर शोध संस्थान पर मोजूद रहे, रिहा होने के बाद विधायक अपने साथियों के साथ पार्टी दफ्तर तोप खाना रोड पहुचे और उन्हें संबोधित कियासपा नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम को जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा के गलती सिर्फ इतनी है मेरे पिता ने एक  शिक्षा का मंदिर बनाया है वह सरकार और सरकार की मुखिया की आंख में खटक रहा है प्रशासन की आंख में खटक रहा है बस इतना गुनाह है,,  यूनिवर्सिटी से सर्च अभियान में किताबें मिलने के सवाल पर अब्दुल्लाह आजम ने कहा जो वे खुद रख कर आए थे वही वह वापस ले गए अब उ...

पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन्स लखनऊ के नवनिर्मित मुख्य द्वार, फोर्ट वाल एवं बहुमंजिला बैरक का उद्घाटन

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस लाइन्स लखनऊ के नवनिर्मित मुख्य द्वार, फोर्ट वाल एवं बहुमंजिला बैरक का उद्घाटन  श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं श्रीमती नीलम सिंह अध्यक्षा वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 31.07.2019 को  पुलिस लाइन्स लखनऊ के नवनिर्मित मुख्य द्वार, फोर्ट वाल एवं बहुमंजिला बैरक का उद्घाटन किया गया।  फोर्ट वाल व बहुमंजिला बैरक लखनऊ में नियुक्त पुलिस कर्मियों हेतु आधुनिक सुविधाओं से लैस लगभग 300 की क्षमता वाली आरक्षी बैरक है। इस अवसर पर श्री राजीव कृष्णा, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, श्री कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अब्दुल्ला आज़म की पुलिस हिरासत को लेकर सपा ने घेरा राजभवन

लखनऊ -अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर लखनऊ के राज भवन का किया घेराव गेट नंबर 2 पर भारी मात्रा में कार्यकर्ताओं ने किया घेराव धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया 

देर शाम मुचलके पर छोड़े जा सकते है अब्दुल्ला आज़म : आई जी ला एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार

लखनऊ - यूपी पुलिस के आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने रामपुर में हुई अब्दुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि पूर्व में किताब चोरी के लिखाई गई एफ़ आई आर के संबंध में स्थानीय पुलिस जांच करने पहुंची थी जिस पर आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्लाह खान ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जिस पर उन्हें 151 में शांतिभंग की आशंका के तहत गिरफ्तार किया गया और देर शाम उन्हें मुचलके पर छोड़ने की बात भी यूपी पुलिस के प्रवक्ता ने कही ।

रामपुर पुलिस ने अब्दुल्ला आज़म को रिहा किया

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के विधायक पुत्र अब्दुल्लाह आजम को पुलिस ने पुलिस लाइन से रिहा किया।

अब्दुल्लाह आज़म खान पुलिस हिरासत में एसपी रामपुर ने कहा सरकारी काम में बाधा डाली

रामपुर  - सपा संसद आज़म खान के विधायक पुत्र को रामपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस कार्रवाई का सहयोग करने के स्थान पर उनका विरोध किया और सरकारी काम में बाधा डाली किसी ने फिलहाल उनको डिटेल कर लिया गया है। जौहर यूनिवर्सिटी में भरी पुलिस बल तैनात है।  एसपी रामपु डॉक्टर अजय पाल शर्मार ने बताया के मदरसा आलिया जो के 1774 मैं रामपुर में स्थापित किया गया था उसमें प्राचीन पुस्तकों का भंडार था जो वहां से चोरी हो गई थी इसकी बाबत 16 जून को थाना गंज में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी उसी की जांच करते हुए भारी तादाद में जौहर यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी से कल किताबें बरामद की गई थी उसी सर्च ऑपरेशन को जब आज दोबारा जारी किया गया तो माननीय विधायक अब्दुल्लाह आजम खान ने पुलिस कार्रवाई का सहयोग करने के स्थान पर उनका विरोध किया और सरकारी काम में बाधा डाली किसी ने फिलहाल उनको डिटेल कर लिया गया है और सर्च जारी है। 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तीन तलाक़ बिल के खिलाफ, जाएगा सुप्रीम कोर्ट

लखनऊ। एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को सजा के दायरे में लाने का बिल राज्यसभा से पास होने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि बिल राजनीति से प्रेरित है। बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।           ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा कि तीन तलाक बिल पास होना ही था। केंद्र की भाजपा सरकार अपने तय एजेंडे पर काम कर रही है। ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड अपने स्टैंड पर कायम है। बिल को चुनौती देने के लिए बोर्ड सुप्रीम कोर्ट जाएगा, लेकिन बोर्ड की लीगल कमेटी की बैठक में तय होने के बाद। जल्द ही बोर्ड बैठक कर अपनी आगे की रणनीति तय करेगा।            

उन्नाव: '35 बार शिकायत की, कोई कार्रवाई नहीं हुई'-प्रेस रिव्यू

नई दिल्ली - टाइम्स ऑफ़ इंडिया  में छपी   रिपोर्ट  के मुताबिक़ उन्नाव पीड़िता के एक रिश्तेदार का कहना है कि पीड़िता के परिवार ने पिछले एक साल में 35 पुलिस शिकायतें दर्ज कराईं थी. परिवार ने पुलिस और प्रशासन को दी गई अपनी 35 लिखित शिकायतों में कहा था कि उन्हें अभियुक्त की ओर से हमले या नुक़सान की आशंका है. लेकिन इन अर्जियों के बावजूद पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार ने ये आशंका भी जताई थी कि मामले के मुख्य अभियुक्त और बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर या उनके साथी उन्हें निशाना बना सकते हैं. पीड़िता के रिश्‍तेदार ने बताया, "हम डर में जी रहे हैं. पिछले साल सीबीआई जांच शुरू करने के बाद से ही हमें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. डर इतना ज़्यादा था कि हमने माखी स्थित अपना घर तक छोड़ दिया." उन्‍नाव के एसपी एमपी वर्मा ने भी स्‍वीकार किया कि पुलिस को 33 शिकायतें मिली थीं लेकिन 'उनमें कोई दम नज़र नहीं आया, इसलिए उन्‍हें ख़ारिज कर दिया गया.'

तीन तलाक़ बिल को बीजेपी ने राज्यसभा में बिना बहुमत कैसे पास कराया

राज्यसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद मंगलवार को तीन तलाक़ बिल पास हो गया . नई दिल्ली - यह सरकार की दूसरी बड़ी सफलता है. इससे पहले पिछले हफ़्ते आरटीआई संशोधन बिल पास हुआ था. दिलचस्प है कि मोदी सरकार के दोनों बिलों से विपक्ष सहमत नहीं था फिर भी रोकने में नाकाम रहा। एनडीए को संख्या बल का अहसास उसी वक़्त हो गया था जब एआईएडीएमके और नीतीश कुमार की जेडीयू मतदान से वॉकआउट कर गई. हालांकि जेडीयू इस बिल के विरोध में थी।  इन दोनों पार्टियों के राज्यसभा में कुल 19 सांसद हैं और इनके वॉकआउट करते ही विपक्ष की उम्मीदें धराशायी हो गई थीं. बीजू जनता दल के राज्यसभा में सात सांसद हैं और इन्होंने तीन तलाक़ पर सरकार के पक्ष में मतदान किए।        तीन तलाक़ पर भी मंगलवार को विपक्ष राज्यसभा में बँट गया और बिल थोड़े बहुमत से पास हो गया. राज्यसभा में सरकार के फ़्लोर मैनेजमेंट के सामने विपक्ष बुरी तरह से बिखर गया।  कांग्रेस मांग कर रही थी कि बिल को संसदीय समिति के पास भेजा जाए. लेकिन केंद्र सरकार राज्यसभा में इस बिल को 99-84 वोट से पास कराने में सफल रही।...

‘‘ प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ’’  : वी हनुमंत राव

हैदराबाद, - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद वी हनुमंत राव ने मंगलवार को मांग की कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए।      अविभाजित आंध्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राव ने कहा, '' प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ।''  उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रियंका गांधी ही समूचे देश में कांग्रेस को फिर से खड़ा कर सकती हैं। राव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र मामले में उनकी हालिया सक्रियता से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में पार्टी की हार के मद्देनजर देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है ।

नीर-निर्मल’ परियोजना के तहत 221 परियोजनाएं पूरी

लखनऊ: - प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल संपूर्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत 'नीर-निर्मल' परियोजना के प्रथम बैच में 10 जनपदों-प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर, गोण्डा, सोनभद्र एवं बहराइच में परियोजना संचालित की गयी तथा द्वितीय बैच में जनपद फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, सन्तकबीर नगर एवं वाराणसी को शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार एवं विश्व बैंक द्वारा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता हेतु नीर-निर्मल परियोजना चलायी जा रही है। इस योजना का वित्तपोषण 50 प्रतिशत विश्व बैंक से तथा 33 प्रतिशत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के केन्द्रांश से एवं 16 प्रतिशत राज्यांश तथा 01 प्रतिशत सामुदायिक सहभागिता से किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि योजना के बैच-1 में 09 जनपदों में कुल लागत 411.01 करोड़ रुपये की 233 पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण प्रस्तावित था, जिसके सापेक्ष मौजूदा समय में 221 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है। बैच-2 के अन्तर्गत 592 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 379 योजनाओं का निर्माण किया ज...

यात्रियों की सुरक्षा, चालकों का अनुशासन और हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से बसों में लगाया जायेगा सी0सी0टी0वी0 कैमरा

उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा, चालकों का अनुशासन और हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाते हुए यूपीएसआरटीसी की सभी बसों के पीछे सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। निगम ने पहले चरण में (वर्ष 2019-20 के लिए) तीन सर्वाधिक दुर्घटना बाहुल्य मार्ग की 680 बसों में 1400 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य सितंबर 2019 से शुरू होकर मार्च 2020 तक चलेगा। यह जानकारी प्रबंध निदेश, परिवहन डाॅ0 राजशेखर ने देते हुए बताया कि लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये सालाना पीड़ितों को मुआवजा और दुर्घटनाओं के अधिकांश न्यायालय के दावों के भुगतान पर खर्च किए जाते हैं। कई मामलों में कुछ लोग गलत तथ्यों के आधार पर मुआवजा पाने के लिए कोशिश करते हैं। दुर्घटना के कई मामलों में पर्याप्त साक्ष्य एवं सबूतों के अभाव में यूपीएसआरटीसी को करोड़ों रुपये भुगतान करना पड़ता है। सी0सी0टी0वी0 कैमरे लग जाने से हादसों और झूठी शिकायतों पर अंकुश लगेगा। इससे लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने में भी मदद मिलेगी। डाॅ0 राजशेखर ने बताया कि यूपीएसआरटीसी में फिलहाल मई 2019 से कैसरबाग और अवध डिपो में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल चार बसे...

कार्यों में लापरवाही पर रामपुर के अधिशाषी अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि व्यवधान डालने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश

लखनऊ: -प्रदेश के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग मंत्री श्री मोती सिंह ने आज योजना भवन के सभागार में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों का अनुरक्षण कार्य तत्काल पूर्ण करायें। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराये जांय। अन्य विभागों से समन्वय करके निर्माणाधीन कार्यों को 31 अगस्त 2019 तक पूरा कर लिया जाय। सड़कों का अनुरक्षण तथा अन्य कार्य 30 सितम्बर, 2019 तक पूर्ण कर लिये जायं। ग्रामीण अभियन्त्रण विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का अनुश्रवण/माॅनीटरिंग सुचारू रूप से करने तथा अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण जनपद रामपुर के अधिशासी अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। उन्होंने अगस्त 2019 तक जिन अधिकारियों ने लक्ष्य को पूर्ण नहीं किया, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होेंने बाट माप विभाग, वीवीपैट तथा गौशाला के तहत विभाग को प्राप्त होने वाले कार्यों क...

कार्यशाला आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग ने साझा की परिवार नियोजन पखवाड़े की रिपोर्ट

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान गत वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक पुरुषों ने नसबंदी करवाई। अधिकांश दंपति परिवार नियोजन के लिए आजकल अस्थाई साधनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। यह जानकारी आज महानिदेशक परिवार कल्याण, डा0 नीना गुप्ता ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से हजरतगंज, लखनऊ स्थित एक होटल में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों के प्रभाव से अब पुरूष भी नसबंदी करा रहे हैं, लेकिन अब भी महिलाएं ही बड़ी संख्या में परिवार नियोजन कार्यक्रमों और नसबंदी को अपनाती हैं। “परिवार नियोजन से निभायें जिम्मेदारी, मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी“ विषय पर जानकारी देते हुये उन्होने बताया, जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान गत वर्ष 940 पुरुषों के मुकाबले इस बार 27 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1190 पुरुषों ने नसबंदी अपनाई। कार्यशाला में उन्होंने बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान 2.11 लाख  दंपति ने परिवार नियोजन के आधुनिक साधन अपनाए। इसमें 13,672 दंपति ने स्थायी साधन और लगभग 2 लाख ने परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अपनाए।  डॉ. न...

आरटीई के अंतर्गत प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की लाटरी की तिथि में परिवर्तन - अब 03 अगस्त को होगी लाटरी

निः शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1 एवं पूर्व माध्यमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की लॉटरी निकालने तिथि में बदलाव करते हुए 03 अगस्त 2019 कर दी गई है। यह जानकारी अपर निदेशक बेसिक शिक्षा श्रीमती ललिता प्रदीप ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में प्रवेश हेतु लाटरी निकाले जाने की तिथि पहले 30 जुलाई 2019 थी।     श्रीमती प्रदीप ने बताया कि  विभाग द्वारा आर0टी0ई0 के तहत निजी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने से पहले चरण में चूक गए अभिभावकों को एक और मौका देते हुए दूसरे चरण की लाटरी का निर्णय लिया गया । इसके लिए अभिभावकों से 5 जुलाई से 24 जुलाई 2019 तक आवेदन लिए गए हैं।

प्रतिभाशाली छात्रों के ग्रामों को जोड़ने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा चलाई जा रही है ‘डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना’

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निदेश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों के गांवों को जोड़ने हेतु 'डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम गौरव पथ' योजना संचालित की जा रही है। प्रतिभा, शिक्षा एवं विकास का समावेश करते हुए प्रदेश में पहली बार छात्रों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने हेतु हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों के निवास स्थल हेतु मार्ग का निर्माण/मरम्मत कर  'डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ' के रूप में विकसित किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष (वर्ष 2019 -20) में प्रदेश में 174 मेधावी छात्रों को चिन्हित किया गया है, जिनके गांवों में कार्यो  हेतु सर्वे का कार्य किया जा रहा है। अतिशीघ्र सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए यथा आवश्यक कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं।  गौरतलब है कि वर्ष 2018- 19 में इस योजना में 89 मेधावी छात्रों  के निवास स्थल के मार्ग निर्माण/मरम्मत कार्य हेतु 23.17 करोड़ की धनराशि निर्गत की गई, जिसमें 87 कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं, अवशेष दो कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाना लक्षित है।वर्ष 201...

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयुक्त, लखनऊ मण्डल/अध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी, लखनऊ, उपाध्यक्ष, ल0वि0प्रा0, आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद, नगर आयुक्त, नगर निगम, सचिव, ल0वि0प्रा0, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम गत बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई। उपरोक्त के अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय एजेण्डावार निम्नवत् हैः- 1- लखनऊ विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट हेतु आय के रूप में रू0 2306.79 करोड़ तथा व्यय के रूप में रू0 2259.80 करोड़ का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा गया। बोर्ड द्वारा प्रस्तुत आय-व्ययक पर अनुमोदन प्रदान किया गया। 2-ईज आफ डूईंग बिजनेस के अन्तर्गत आॅनलाइन मानचित्रों की स्वीकृति हेतु आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम  को बोर्ड द्वारा अंगीकृत किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। 3- ग्रीन बिल्डिंग के प्राविधानों के अन्तर्गत भवनों में अनुमन्य एफ.ए.आर. का अधिकतम 5...

ब्रेकिंग रामपुर   जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस का छापा  

रामपुर  जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस का छापा  भारी पुलिस बल के साथ यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में मारा गया छापा  लाइब्रेरी की किताबें की जांच में जुटी पुलिस  कुछ दिन पहले मदरसा आलिया से प्राचीन पुस्तक के चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए की गई थी एफ आई आर  अभी पुलिस की कार्रवाई जारी  माना जा रहा है उनही पुस्तकों की बरामदगी के लिए पुलिस ने मारा छापा

 आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम पर 420  की रिपोर्ट दर्ज  

आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ रामपुर में धारा 420,,467,,,468,,471 धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है। एफ आई आर रामपुर की कोतवाली सिविल लाइंस में दर्ज कराई है भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने उनके शिकायत की थी अब्दुल्लाह आजम खान ने अपने शिक्षण सर्टिफिकेट में दर्ज जन्म तिथि से भिन्न जन्म तिथि दर्शाते हुए पासपोर्ट बनवाया था  उनका आरोप है कि यह सब कूट रचित दस्तावेजों के सहारे किया गया जिसके चलते अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है ,,, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद मोहम्मद आजम खान के बेटे और रामपुर की स्वार टांडा  विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ 420 जैसी गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है एफ आई आर भारतीय जनता पार्टी नेता आकाश सक्सेना उर्फ़ हनी की शिकायत पर दर्ज की गई है जिसने उन्होंने शिकायत की थी अब्दुल्लाह आजम खान ने अपने हाई स्कूल के शिक्षण प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि से अलग दूसरी जन्मतिथि दर्शाते हुए पासपोर्ट बनवाया और ऐसा करने के लिए उन्होंने कूट रचित दस्तावेजों का सहारा लिया इस मामले में ...

कृषि मंत्री ने अटल सोलर फोटो वोल्टैइक सिंचाई पम्प योजना की समीक्षा की

लखनऊ: -कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश में सोलर पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना समय से न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये आगामी 14 अगस्त 2019 तक समस्त सोलर पम्प की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। श्री शाही ने यह भी निर्देश दिये कि अब तक आपूर्ति किये गये सोलर पम्प की स्थापना भी 14 अगस्त, 2019 तक सुनिश्चित कर ली जाय। श्री शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान हेतु सिंचाई लागत को कम करने के उद्देश्य से सोलर पम्पों की स्थापना करा रही है।        श्री शाही आज एपीसी सभागार में अटल सोलर फोटो वोल्टैइक सिंचाई पम्प योजना की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान श्री शाही ने आपूर्तिकर्ता फर्मों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये आवंटित जनपदों में सर्विस सेंटर की स्थापना सुनिश्चित करें। साथ ही सोलर पम्प से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान किया जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी फर्मों से उनके सर्विस संेटर की सूचना एवं विवरण प्राप्त कर वे...

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 7-कालिदास मार्ग पर लगाया जनता दरबार

लखनऊ: उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  लखनऊ स्थित 7-कालीदास मार्ग अपने आवास पर प्रदेश के दूरदराज जिलों से आए विभिन्न लोगो की  समस्याओं को उनसे सीधे रू-ब-रू होते गम्भीरता पूर्वक सुना, और संबंधित लोगो को विश्वास दिलाते हुये कहा कि उनकी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से किया जाएगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ताकि किसी फरियादी को दुबारा उस समस्या के निदान हेतु परेशान न होना पड़े।               श्री मौर्य ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। निराकरण मे किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता किसी भी दशा मे क्षम्य नहीं होगी।                 जनता दरबार में पेन्शन, चिकित्सीय सहायता, भूमि व मकान सम्बन्धी विवाद, सड़क निर्माण,  आवास आवंटन, रास्ता सम्बन्धी विवादो के और कई तरह के प्रकरण फरियादियो ने रखे। उप मुख्यमंत्री जी ने सभी को विश्वास दिलाया कि सभी लोगो की समस्याओं का समुचित  समाधान कराया जाएगा।...

राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

 लखनऊः  उत्कृष्ट दिव्यांग व्यक्तियों, निःशक्तता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं तथा उनके सेवायोजक विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिये जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन 31 जुलाई, 2019 तक कर सकते है।  यह जानकारी निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण श्री अजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवेदन दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु मांगे गये है।  श्री अजीत कुमार ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति या संस्था पुरस्कार हेतु अपने आवेदन पत्र दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय में 31 जुलाई, 2019 तक जमा करा सकते है। 

केंद्रीय वक्फ परिषद् के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी हुए शामिल

नई दिल्ली , - : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 100 दिनों में देश भर की वक्फ सम्पत्तियों का सौ प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने का लक्ष्य रखा है। देश भर में 6 लाख से ज्यादा पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियाँ हैं।       आज नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केंद्रीय वक्फ परिषद् के राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री नकवी ने "कौमी वक्फ बोर्ड तरक्कियाती स्कीम" के तहत 8 वक्फ मुतवल्लियों को पुरस्कृत किया। यह पहला मौका है जब वक्फ मुतवल्लियों को वक्फ सम्पत्तियों के सदुपयोग विशेषकर इनका जरूरतमंदों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए सदुपयोग करने वाले मुतवल्लियों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया गया है। श्री नकवी ने कहा कि देश भर में कार्यरत मुतवल्ली वक्फ सम्पतियों के "कस्टोडियन" हैं। उनकी जिम्मेदारी है कि वक्फ संपत्तियों का सदुपयोग एवं सुरक्षा हो। इस सम्मेलन में केंद्रीय वक्फ काउंसिल के सचिव, काउंसिल के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारी, देश भर के राज्य वक्फ बोर्डों के चेयरमैन/सीईओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। श्री नकवी...

पूर्व सीओ सिटी आलेहसन का पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी 

  रामपुर -  पूर्व सीओ सिटी आलेहसन का पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया,,,,,, अब विदेश नही भाग सकेंगे पूर्व सीओ आलेहसन,,,,,, यूनिवर्सिटी की जमीनों को कब्जाने के आरोप में 27 व 3 अन्य मुकदमें हैं दर्ज । मुकदमों की विवेचना के दौरान पुलिस ने फरार चल रहे पूर्व सीओ सिटी रामपुर आले हसन खान के विरोध लुक आउट सर्कुलर जारी किया है जिसके चलते अब वह भारत से बाहर नहीं जा सकेंगे यदि वह विदेश जाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें वही गिरफ्तार किया जा सकता है      वही इस मामले में एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया  किसानों के द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी के संबंध में ही आरोप लगाए गए कि उनकी जमीनों को कब्जा किया गया है जबकि इसके संबंध में ना तो कोई रजिस्ट्री ना कोई पेमेंट किया गया है इन्हीं आरोपों के संबंध में जो केस है वह थाना अजीम नगर में दर्ज हैं उसी के संबंध में जो आरोपी आले हसन हैं उसके खिलाफ पुलिस लगातार तलाश कर रही है जो कि फिलहाल फरार है और उसी विवेचना के दौरान एलओसी यानी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है ताकि अगर किसी प्रकार से वह देश से बाहर जाने का प्रयास करता है तो उसे अरेस्ट कर ल...

पुलिस के हत्या आरोपियों के जिलेभर में लगाएं वांटेड पोस्टर

रामपुर -बीते दिनों जनपद संभल के बनिया ठेर थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद तीन अपराधी शकील धर्मपाल और कमल घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यह घटना बीती 17 जुलाई की है जहां यह अपराधी आरक्षी बृजपाल सिंह और हरेंद्र सिंह सिरोही को गोली मारकर फरार हुए थे।घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन शुरू की और इस बीच उन्हें फरार अपराधियों में से कमल मिल गया जिसकी पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बरहाल पुलिस अन्य दो आरोपियों शकील और धर्मपाल की गिरफ्तारी के यह प्रयास कर रही है जिसके चलते पुलिस ने दोनों को वांटेड  नामित करते हुए आसपास के सभी जनपद के थाना क्षेत्रों में दोनों आरोपियों पर 5 लाख का इनाम रखते हुए वांटेड के पोस्टर लगवाए हैं। जिसके चलते रामपुर जनपद में भी यह पोस्टर लगाए गए हैं अब देखना यह होगा पुलिस का यह हथकंडा क्या आरोपियों को पकड़ने में कारगर साबित रहेगा।      इन पोस्टर्स में फरार चल रहे दोनों आरोपियों शकील और धर्मपाल की तस्वीर के साथ घटना का जिक्र किया हुआ है...

आज़म खान के अमर्यादित बयान और आचार संहिता उल्लंघन में पुलिस ने चार्टशीट दाखिल ।

रामपुर - सपा नेता आज़म खान पर  चुनाव के दौरान दर्ज़ कुल 15 मामलों में पुलिस  चार्टशीट दाखिल की है जिसमे पुलिस ने साक्ष्य संकलन कर चार्टशीट की कार्यवाही आगे बढ़ायी है।        अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया  चुनाव के दौरान कुल 15 मामलों में 13 मामलों में एफ आई आर व दो मामले में एनसीआर दर्ज थे विवेचना से सभी मामलों में पर्याप्त साक्ष्य पाए गए जिसके आधार पर सब में आरोपपत्र किता हो चुके हैं तमाम मामले ऐसे हैं जिन में अभियोजन अनुमति की आवश्यकता होगी सात मामले अभियोजन अनुमति के लिए विधिक परामर्श के बाद शासन को संदर्भित हो चुके हैं कुछ मामलों में अभी विधिक परामर्श कि कार्रवाई चल रही है उसके बाद वह संदर्भित होंगे दो आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल हो चुके हैं इस तरह से सभी 15 मुकदमों का विवेचना के स्तर पर निस्तारण हो चुका है उसमें अभियोजन अनुमति है और तत्पश्चात माननीय न्यायालय में दाखिल करने की कार्रवाई शेष है जिसे अतिशीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।

जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन लगाने व सरकारी ज़मीन कब्जाने के मामले में एसआईटी की जांच के लिए प्रशासन ने भेजी जानकारी

रामपुर - समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान पर एसआईटी जांच का शिकंजा कसता जा रहा है । जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर सरकारी धन के दुरुपयोग और शत्रु संपत्ति सहित नदी व रेत की सरकारी जमीनों को कब जाने की शिकायत पर शासन द्वारा बैठाई गई एसआईटी की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है शासन की मांग पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है जिसके आधार पर एसआईटी इन गंभीर आरोपों की जांच करेंगी       रामपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम की शिकायत पर शासन ने एसआईटी जांच बैठा दी थी एसआईटी आजम खान पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच कर रही है इनमें सरकारी विभागों सीएनडीएस विभाग लोक निर्माण विभाग और जल निगम द्वारा 88 करोड रुपए  का सरकारी धन जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर लगाया जाना अभी तक प्रकाश में आया है जिसकी विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन में एसआईटी को प्रेषित कर दी है       सरकारी धन के दुरुपयोग के इलावा जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों को कबजाने की भी शिकायत की गई थी जिसमें 13 हेक्टेयर से अधिक शत्रु संपत्ति...

अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने राम नाईक को दी विदाई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज निवर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक व उनके परिवार के सदस्यों को लखनऊ से मुंबई प्रस्थान पर राजभवन के पोर्टिको तक आकर भावपूर्ण विदाई दी। राजभवन में सेना द्वारा श्री नाईक को 'गार्ड आफ आनर' दिया गया।  निवर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक को अमौसी हवाई अड्डे पर मुंबई प्रस्थान से पहले पी0ए0सी0 द्वारा 'गार्ड आॅफ आॅनर' दिया गया। अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री श्री मुुकुट बिहारी वर्मा, राज्यमंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, कुलपतिगण तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण ने उपस्थित होकर उन्हें विदाई दी। -----

आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली

राजभवन के गांधी सभागार में आज आयोजित समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने श्रीमती आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। शपथ समारोह का संचालन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने किया और माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार के पत्र को पढ़ा।  राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में माननीय राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का अनुसरण करते हुये वर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक मनोनीत राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सहित मंच पर आये तथा शपथ ग्रहण की कार्यवाही प्रारम्भ कराई। शपथ ग्रहण के पश्चात् श्री नाईक ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को राज्यपाल की कुर्सी पर आसीन कराया। शपथ लेने के बाद राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के लाॅन में सेना द्वारा दिये गये 'गार्ड आफ आनर' का निरीक्षण किया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को श्री नाईक ने राज्यपाल का कार्यालय कक्ष दिखाया तथा उन्हें अपनी पुस्तक 'चरैवेति!चरैवेति!!' की प्रतियाँ भी भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन के परिजन एवं अतिथि, मुख्यमंत्...

आज़म खान ने लोकसभा में मांगी माफ़ी

नई दिल्ली - आज़म खान ने लोकसभा  में  अपनी टिप्परी पर माफी मांग ली है।  आज़म ख़ान लोकसभा में भाजपा सांसद रमा देवी पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण चारों तरफ़ से घिर गए थे। लगभग सभी दलों की महिला सांसद उनसे माफ़ी मांगने के लिए  कहा था . कई महिला संगठनों ने भी आज़म ख़ान की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी ।  उन्हें संसद से कुछ दिनों के लिए निलंबित किए जाने की भी मांग हो रही थी।  लेकिन आज आज़म खान ने लोकसभा  में  अपनी टिप्परी पर माफी मांग ली है। 

क्या माफ़ी मांगेंगे आज़म ख़ान ?

नई दिल्ली - समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म ख़ान लोकसभा में भाजपा सांसद रमा देवी पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण चारों तरफ़ से घिर गए हैं। लगभग सभी दलों की महिला सांसद उनसे माफ़ी मांगने के लिए कह रही हैं. कई महिला संगठनों ने भी आज़म ख़ान की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है।  उन्हें संसद से कुछ दिनों के लिए निलंबित किए जाने की भी मांग हो रही है।     बीते गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक़ बिल पर चर्चा हो रही थी।  उस वक़्त लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी सांसद रमा देवी थीं। रमा देवी ने आज़म ख़ान से कहा कि वो चेयर को संबोधित करें न कि सत्ताधारी नेताओं को. इस पर आज़म ख़ान ने जो कहा उसे लेकर विवाद पैदा हो गया। उनकी टिप्पणी संसद की कार्यवाही से निकाल दी गई लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।  जब लोकसभा में आज़म ख़ान से माफ़ी मांगने को कहा गया तो वो सदन से उठ कर चले गए थे।  आज़म खान की टिप्पणी पर महिला सांसदो की मांग - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद और कई दूसरी पार्टियों की महिला सांसदों ने आज़म ख़ान से माफ़ी के साथ-साथ उनके ख़िलाफ़...

पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी जदयू में शामिल

पटना , -  पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण कर ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता रहे फातमी ने हालिया लोकसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर राजद से नाता तोड़ लिया था। जदयू के स्थानीय मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने फातमी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सिंह ने फातमी का जदयू परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि फातमी साहब के जुड़ने से पार्टी संगठन को दरभंगा के साथ ही पूरे बिहार में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि फातमी साहब जिस दल से आए हैं उस दल के चंद नेताओं में शुमार थे, ऐसे में इनका उस दल को छोड़ जदयू की सदस्यता लेना बड़ा फैसला है। तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में जदयू के रुख के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि सदन में बहस के समय हम लोगों का जो रुख होगा उससे आप अवगत हो ही जाएंगे, पर इसको लेकर हमारा पहले जो रुख था, उस पर हम अभी भी कायम हैं और आगे भी कायम रहेंगे। लोकसभा में तीन तलाक बिल का विरोध करते हुए राजग में शामिल जदयू सदन से...

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने 14 और बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया

बेंगलुरू, -  कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया। इस कार्रवाई से विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या घट कर 104 रह गई है और इससे हाल में बनी भाजपा सरकार के लिए सोमवार को विश्वासमत हासिल करना आसान हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) ने यह कार्रवाई कांग्रेस के 11 और जद(एस) के तीन विधायकों के खिलाफ की है। इससे पहले तीन विधायकों को अयोग्य ठहराया गया था। इससे अब बहुमत हासिल करने के लिए जरूरी संख्या घट कर 104 रह गई है, जो भाजपा के मौजूदा 105 विधायकों से एक कम है। भाजपा को एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन हासिल है। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना है और उन्होंने यकीन के साथ कहा, ''सोमवार को मैं सौ फीसदी बहुमत साबित कर दूंगा।''  कुमार ने विश्वास मत की पूर्व संध्या पर अपने फैसले की घोषणा जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में की। उनका यह फैसला येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के दो दिन बाद आया है। हालांकि, बागी विधायकों ने कहा कि वे स्पीकर क...

राज्यपाल से मिले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिष्टाचारिक भेंट कर उनको पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री अहमद हसन तथा पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।

राज्यपाल के सम्मान में सरकार द्वारा रात्रिभोज का आयोजन

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक के सम्मान में आज राज्य सरकार द्वारा रात्रिभोज का आयोजन किया गया। राजभवन में आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिज़वी, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, बिशप जेराल्ड मथाईस, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, गणमान्य नागरिक एवं विशिष्टजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के अपने कार्यकाल समाप्त करके जाने से पूर्व राजकीय रात्रिभोज दिये जाने की परम्परा रही है।