अब्दुल्ला आजम पुलिस से रिहा होकर पार्टी कार्यालय पहुचे और मीडिया से बात की जौहर यूनिवर्सटी की सर्च के दौरान हंगामा करने पर हिरासत में लिए गए जौहर यूनिवर्सटी के CEO व विधायक अब्दुलाह आज़म की 151 CRPC के तहत ज़मानत मजिस्ट्रेट ने मंज़ूर कर ली उसके बाद पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया, एहतियातन पुलिस ने विधायक को पुलिस लाइन में ही रखा था, व शाम 6:30 बजे मजिस्ट्रेट ने पुलिस लाइन पहुँच कर ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई की, इस दौरान दर्जनों सपा कार्यकर्त्ता पुलिस लाइन के सामने जौहर शोध संस्थान पर मोजूद रहे, रिहा होने के बाद विधायक अपने साथियों के साथ पार्टी दफ्तर तोप खाना रोड पहुचे और उन्हें संबोधित कियासपा नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम को जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा के गलती सिर्फ इतनी है मेरे पिता ने एक शिक्षा का मंदिर बनाया है वह सरकार और सरकार की मुखिया की आंख में खटक रहा है प्रशासन की आंख में खटक रहा है बस इतना गुनाह है,, यूनिवर्सिटी से सर्च अभियान में किताबें मिलने के सवाल पर अब्दुल्लाह आजम ने कहा जो वे खुद रख कर आए थे वही वह वापस ले गए अब उ...