आरटीई के अंतर्गत प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की लाटरी की तिथि में परिवर्तन - अब 03 अगस्त को होगी लाटरी
निः शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1 एवं पूर्व माध्यमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की लॉटरी निकालने तिथि में बदलाव करते हुए 03 अगस्त 2019 कर दी गई है। यह जानकारी अपर निदेशक बेसिक शिक्षा श्रीमती ललिता प्रदीप ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में प्रवेश हेतु लाटरी निकाले जाने की तिथि पहले 30 जुलाई 2019 थी।
श्रीमती प्रदीप ने बताया कि विभाग द्वारा आर0टी0ई0 के तहत निजी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने से पहले चरण में चूक गए अभिभावकों को एक और मौका देते हुए दूसरे चरण की लाटरी का निर्णय लिया गया । इसके लिए अभिभावकों से 5 जुलाई से 24 जुलाई 2019 तक आवेदन लिए गए हैं।
टिप्पणियाँ