पुलिस के हत्या आरोपियों के जिलेभर में लगाएं वांटेड पोस्टर


रामपुर -बीते दिनों जनपद संभल के बनिया ठेर थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद तीन अपराधी शकील धर्मपाल और कमल घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यह घटना बीती 17 जुलाई की है जहां यह अपराधी आरक्षी बृजपाल सिंह और हरेंद्र सिंह सिरोही को गोली मारकर फरार हुए थे।घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन शुरू की और इस बीच उन्हें फरार अपराधियों में से कमल मिल गया जिसकी पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बरहाल पुलिस अन्य दो आरोपियों शकील और धर्मपाल की गिरफ्तारी के यह प्रयास कर रही है जिसके चलते पुलिस ने दोनों को वांटेड  नामित करते हुए आसपास के सभी जनपद के थाना क्षेत्रों में दोनों आरोपियों पर 5 लाख का इनाम रखते हुए वांटेड के पोस्टर लगवाए हैं। जिसके चलते रामपुर जनपद में भी यह पोस्टर लगाए गए हैं अब देखना यह होगा पुलिस का यह हथकंडा क्या आरोपियों को पकड़ने में कारगर साबित रहेगा।


     इन पोस्टर्स में फरार चल रहे दोनों आरोपियों शकील और धर्मपाल की तस्वीर के साथ घटना का जिक्र किया हुआ है साथ ही इनके संबंध में पुलिस को जानकारी देने वाले को ढाई- ढाई लाख यानी कुल 5 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है। यह पोस्टर्स मुरादाबाद मंडल के आसपास के सभी जिलों में लगाए गए हैं जिनमें पुलिस अधिकारियों की संपर्क सूत्र भी दिए गए हैं साथ ही जानकारी देने वाले के नाम पते को गुप्त रखने की बात भी लिखी है।


      इस संबंध में क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया बीती 17 जुलाई को संभल में हुई घटना में दो कॉन्स्टेबल मारे गए थे जिसके बाद एक मुजरिम मारा गया था और दो फरार चल रहे हैं जिनका नाम शकील और धर्मपाल है जिनके ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ढाई ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है यदि इन दोनों की कोई सूचना देगा या पकड़ कर लाएगा तो उन्हें ढाई ढाई लाख का इनाम दिया जाएगा यह घटना संभल के मैनाठेर के पास हुई थी आरोपी मुरादाबाद से पेशी के बाद लौट रहे थे जब उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। यह पोस्टर्स उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगाए गए हैं।


टिप्पणियाँ