राज्यपाल के सम्मान में सरकार द्वारा रात्रिभोज का आयोजन
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक के सम्मान में आज राज्य सरकार द्वारा रात्रिभोज का आयोजन किया गया। राजभवन में आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिज़वी, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, बिशप जेराल्ड मथाईस, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, गणमान्य नागरिक एवं विशिष्टजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के अपने कार्यकाल समाप्त करके जाने से पूर्व राजकीय रात्रिभोज दिये जाने की परम्परा रही है।
टिप्पणियाँ